जैसा कि मैंने अपने 2 सितम्बर 2011 के लेख में लिखा था कि जल्दी ही टैब बार का विजेट आप के लिए इस ब्लॉग पर उपलब्ध कराया जायेगा | वैसे तो टैब बार को अपने ब्लॉग पर लगाने का काम काफी पेचीदा है | यदि "HTML Code" की अच्छी जानकारी न हो तो इस लगाना लगभग न मुमकिन है | आप इसी तरह के टैब बार को मेरे ब्लॉग पर दायीं तफफ लगा हुआ देख सकते हैं |
बहुत से पाठकवर्ग, ब्लोगरस के मन में भी ये सवाल पैदा हो सकते हैं कि इस को लगाने की क्या जरूरत है | इस तरह के टैब बार के काफी फायदे हैं | इस तरह के टैब बार ज्यादातर निजी वेबसाईट पर ही लगे होते हैं | ब्लॉग पर ये सुविधा उपलब्ध नहीं है परन्तु ब्लॉग पर एक सुविधा जो उपलब्ध है वो है आप इस के टेम्पलेट में "HTML Java Script or CSS" में मनचाहा परिवर्तन कर सकते हैं | इस टैब बार का जो सबसे बड़ा फायदा है वो ये की यदि आप अपने ब्लॉग पर अधिक से अधिक सूचना कम स्पेस में पर्दर्शित करना चाहते है तो ये एक बहुत ही बढ़िया विकल्प है | जैसे जैसे ब्लॉग लिखने वालों का ब्लॉग पुराना होता जाता है पोस्ट्स के संख्या बढती जाती है तब मन में ये ख्याल आने लगते हैं कि उनके द्वारा लिखी गयी खास खास पोस्ट पर सब की नज़र पड़े व जो भी पाठक उन के ब्लॉग पर आयें वो उन द्वारा लिखी गयी पोस्ट को पढकर अपने विचार प्रेषित करें | दूसरा इसका बड़ा फायदा ये है कि इस को लगाने से पेज की अनावाशक लंबाई को कम किया जा सकता है
आप निम्न तस्वीरों में देख सकते है कि पहली टैब जो ब्लॉग के लोड होने पर डिफाल्ट रूप में साहमने रहती है | आप इस टैब पर अपनी वो खास सूचना जो कि आप अपने पाठकवर्ग के लिए जरूरी समझते है | उस सूचना को यहाँ पर रख कर उस एक लिंक लगा सकते हैं | इसी तरह दूसरे व तीसरे टैब पर आप अपनी सूचनाओं का वर्गीकर्ण कर सकते हैं |
आप इस टैबबार विजेट को मेरे दूसरे ब्लॉग "सरकारी अधिसूचनाएं" पर सफलता पूर्वक लगा देख सकते हैं इसे इसी विजेट बटन पर कलिक करके लगाया गया है
टैब बार विजेट लगाने के बाद आप जब इसे एडिट मोड में खोलेंगे तो आपको निम् तस्वीर के अनुसार "HTML Code" दिखाई देगा | इस तस्वीर में आपको डिटेल में दिखाया गया है कि आपने पहले टैब, दूसरे टैब, व तीसरे टैब में कहाँ-कहाँ पर अपने लिंक लगाने है या अपना टेक्स्ट लिखना है | यदि फिर भी कोई मुश्किल पेश आये तो आप निसंकोच मुझ से संपर्क कर सकते हैं
यदि आपको ये लेख पसंद आये तो कृपया टिप्पणी के साथ ही इस ब्लॉग के प्रशंसक भी बनिए !!
आपकी टिप्पणी मेरे लिए मेरे लिए "अमोल" होंगी | आपके नकारत्मक व सकारत्मक विचारों का स्वागत किया जायेगा | अभद्र व बिना नाम वाली टिप्पणी को प्रकाशित नहीं किया जायेगा | इसके साथ ही किसी भी पोस्ट को बहस का विषय न बनाएं | बहस के लिए प्राप्त टिप्पणियाँ हटा दी जाएँगी |
Only want to say your article is brilliant.
जवाब देंहटाएं