1. हर ग्रह अपनी अवधि के आधे या चौथाई भाग अवधि में भी अपनी प्रभाव प्रकट कर दिया करता है |
2. राहु की 42, तो केतु की 48, मगर दोनों की मिलीजुली अवधि 45 होगी |
3. ग्रहण के समय (सूरज राहु मुश्तरका सूरज ग्रहण) उम्र 3 साल कम होगी
चन्द्र केतु राहु परस्पर = चन्द्र ग्रहण
4. शनि उम्र के 10, 19, 37वें साल प्राय: नेक असर देगा और 9 (दूसरी तरफ़ धन दौलत)
asli-lal-kitab-hindi-mein-farman-no-6 Page 30
0
रविवार, अगस्त 03, 2014
Tags