जन्म दिन और जन्म वक्त का ताल्लुक

मंगल के दो हिस्से नेक व बद {सूरज बुध मुश्तरका (मिले-जुले), नेक मंगल केतु स्वभाव,
सूरज शनिच्चर (बद मंगल) राहू स्वभाव होगा |}
बुध सूरज शनिच्चर (रात दिन इकठठे हैं) खाली बुध होते हैं | अगर बुरी खासियत या ऐसे घेरों में हों जहां सूरज या शनि दोनों में से कोई भी मंदा हो तो न सिर्फ सूरज 22 साला उम्र और शनि 36 साला उम्र तक नीच रहेगा, बल्कि मंगल भी मंगल बद और राहू मंदा होगा | ख्वाह (चाहे) राहू और मंगल किसी भी घर में और कैसे भी ऊँचे, उम्दा और नेक हालत में बैठे हों | अंधे ग्रह अगर खाना नंबर 10 बाहम (आपस में ) दुश्मन या नीच हैसियत वगैरा रद्दी ग्रहों से खराब हो रहा हो तो वह टेवा अन्धे ग्रहों का होगा और तमाम ही ग्रह मय (समेत) शनि खुद ख्वाह ऊँच घरों के हों अन्धे की तरह अपना फल देंगे | मुफ्सलिस (विस्तार) से देखिये शनि खाना न: 10 में | नहोराता के ग्रह :- ऐसे ग्रह जो ऐसे इन्सान की तरह हो जो दिन को देख सकें मगर रात को अंधा हों मसलन चौथे सूरज और सातवें शनिच्चर हों तो ऐसा नहोराता वाला या अंधा ग्रह होता है | धर्मी ग्रह :- पापी ग्रह शनि, राहू, केतु तीनो ही हैं, राहू और केतु खाना नंबर 4 में पाप छोड़ने का चन्द्र के साह्मने हलफ (कसम) उठाते हैं | शनि खाना नंबर 11 में बृहस्पत, गुरु को हाजिर-नाजिर समझकर राहू-केतु के पैदा किये गये पापों का फैसला करता है यानि अगर राहू केतु खाना नंबर 4 या चन्द्र के साथ किसी भी घर में हों और (2) शनि खाना नंबर 11 या बृहस्पत के साथ किसी भी घर में हो तो ऐसे टेवे में पापी दोनों का ही बुरा असर न होगा और सब ग्रह धर्मी होंगे यह शर्त नहीं कि पापी ग्रह ऐसी हालत में बैठे हुए उत्तम फल जरूर ही देंगे | हलफ (कसम) सिर्फ इतना है कि पाप नहीं करेंगे | लाल किताब पन्ना नंबर 43

यदि आपको ये लेख पसंद आये तो कृपया टिप्पणी के साथ ही इस ब्लॉग के प्रशंसक भी बनिए !!

"टिप्स हिन्दी में ब्लॉग" की हर नई जानकारी अपने मेल-बॉक्स में मुफ्त पाएं !!!!!!!!!!

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.