तो केतु ऊंच फल का होगा | केतु बृहस्पत बराबर का फल देंगे | राहू-केतु, चूंकि आपने से सातवें देखने के उसूल पर के ग्रह हैं इसलिए राहू अगर 3-6 बुध के घर में ऊंच हुआ तो केतु वहां (खाना नंबर 3-6 में ) नीच होगा | यही हाल है केतु का यानि अगर केतु खाना नंबर 9-12 (बृहस्पत के घर) में ऊंच होगा तो राहू इन घरों में नीच होगा, गर्जेकि राहू केतु को अपने दायरे में चलाने वाला (बुध है) :-
(1) खाना नंबर 6 (बहैसियत मालिक ग्रह) में बुध केतु मुश्तरका माने गये हैं | जब नंबर 6 खाली हो और बुध नंबर 3 में बैठा हो तो खाली खाना नंबर 6 का मालिक ग्रह केतु लेंगे लेकिन जब बुध खाना नंबर 3 में न हो तो खाली खाना नंबर 6 के लिए बुध और केतु में से वह (बहैसियत मालिक ग्रह) लेंगे जो कि टेवे में दोनों से उम्दा हो :-
(2) खाना नंबर 12 (बहैसियत मालिक ग्रह) में बृहस्पत, राहू मुश्तरका माने गये हैं |
lal kitab 1952 page 54
0
सोमवार, अक्टूबर 06, 2014
Tags