Subscribe Us

header ads

विजुअल बेसिक 6.0 पाठ नंबर - 12 अब आपकी अपनी भाषा हिंदी में

पाठ नंबर - 12

पाठ नंबर - 12

ये पाठ आप सब के लिए बहुत जरूरी हैं | क्योंकि इस पाठ में ये बताने की कोशिश की जा रही है कि किसी भी विषय वस्तु को प्रदर्शित करने के लिए कोड कैसे और कहाँ पर लिखा जाता है | अत: इस पाठ को ध्यान से पढ़ना जरूरी है |


अब हम विजुअल बेसिक में VBProgramCode लिखने के लिए कुछ जरूरी बाते जानेगे | विजुअल बेसिक में किसी भी कंट्रोल के लिए कई प्रकार के कोड व प्रोसीजर प्रयोग किये जाते हैं | ये कोड व प्रोसीजर कोड मोड में ड्रॉप-डाउन लिस्ट में लिखे या दिखाए जाते हैं | ये तब दिखाई देते हैं जब उस विषय वास्तु पर दो बार कलिक करते हैं दो बार कलिक करने के बारे में सभी जानते हैं जब आप उस विषय वस्तु पर दो बार कलिक करते हैं तो एक फार्म लोड होता है | उदाहरण के लिए जब आप एक कमांड बटन पर कलिक करते हैं या कीबोर्ड से कोई कीज प्रेस करते हैं या माउस से किसी भी विषय वस्तु पर कलिक या उसे ड्रैग करते हैं |

हर Procedure का जो आप प्रयोग करते हैं व उसे देखते हैं, विजुअल बेसिक में उस के लिए लिए कोड लिखा जाता हैं | किसी भी बटन पर या विषय वस्तु पर कोड लिखने के लिए आप उस बटन पर या उस विषय वस्तु पर दो बार कलिक करें |

उदाहरण के लिए यदि आप किसी कमांड बटन पर दो बार कलिक करते हैं तो फार्म का कोड मोड दिखाई देता है जहां पर आप उस कमांड बटन में किस विषय वस्तु को प्रदर्शित करना चाहते हैं कोड लिख सकते हैं | जब आप कमांड बटन पर कलिक करते हैं तो जो कोड मोड दिखाई देता है उसे आप निम्न तस्वीर में देख सकते हैं






Private Sub Command1_Click()


(आप यहाँ पर कोड लिखेंगे)


End Sub
कोई भी प्रोग्राम बहुत सी स्टेटमैंट का एक समूह होता है | उन स्टेटमैंट में ही ये तय किया जाता है या ये समझ लें ये कि कोड को इस प्रकार लिखा जाता है कि फार्म पर क्या-क्या नज़र आए | विजुअल बेसिक में आमतौर पर अंग्रेजी भाषा का ही प्रयोग किया जाता है | इस लिए ये भाषा सीखने में काफी सरल है |

The syntax is to set the property of an any object or to pass certain value to it is :

Object.Property Property को हम विषय वस्तु का संकेत मान लेते हैं

उदाहरण के लिए हम कमांड बटन पर दो बार कलिक करके कोड मोड में हम लिखते हैं Form2.show
तो इसका मतलब है Form2 हमारा Object हुआ व जहाँ पर शो लिखा है वो उस विषय वस्तु को प्रदर्शित करने का संकेत हुआ | इन्हें आप निम्न तस्वीर से समझ सकते हैं |








इसे हम एक और उदाहरण से समझने का प्रयास करते हैं | आप निम्न कोड को ध्यान से देखें | ये कोड कमांड बटन पर लगाया गया है :-
Private Sub Command1_Click()

Label1.Caption = "Welcome to Visual Basic Tutorial which demonstration is shown for you from Tip Hindi Mein Blog"

End Sub



निम्न तस्वीर में देखें कि फॉर्म पर Object लगाये गए हैं


दूसरी तस्वीर में कमांड बटन पर कलिक करने के बाद मेसेज कैसे पर्दर्शित हो रहा है





क्या आपको विजुअल बेसिक पर लिखा ये लेख पसंद आया ? यदि हां !!! तो टिप्पणी अवश्य दें ताकि लिखने की चाह बनी रहे |

"टिप्स हिन्दी में ब्लॉग" की हर नई जानकारी अपने मेल-बॉक्स में मुफ्त पाएं ! Save as PDF

एक टिप्पणी भेजें

3 टिप्पणियाँ

आपकी टिप्पणी मेरे लिए मेरे लिए "अमोल" होंगी | आपके नकारत्मक व सकारत्मक विचारों का स्वागत किया जायेगा | अभद्र व बिना नाम वाली टिप्पणी को प्रकाशित नहीं किया जायेगा | इसके साथ ही किसी भी पोस्ट को बहस का विषय न बनाएं | बहस के लिए प्राप्त टिप्पणियाँ हटा दी जाएँगी |