Subscribe Us

header ads

विजुअल बेसिक 6.0 पाठ नंबर - 11 अब आपकी अपनी भाषा हिंदी में

पाठ नंबर - 11

Tool >>> DriveListBox

आज की पाठ में हम DriveListBox टूल के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे |


विजुअल बेसिक के टूलबार में ये टूल दाईं तरफ की तस्वीर के अनुसार दिखाई देगा | आपने बहुत अपने कंप्यूटर में इस टूल का प्रयोग होते देखा है | जब आप इस टूल का प्रयोग विजुअल बेसिक में किसी भी फार्म पर इसका प्रयोग करते हैं तो ये टूल आपके कम्प्यूटर में स्थित ड्राइव की लिस्ट प्रदर्शित करता है | इस टूल का प्रयोग करने के बाद ये टूल कैसे दिखाई देगा इसे आप निम्न तस्वीर द्वारा देख सकते हैं |






Tool >>> DirListBox




इसके बाद बारी आती है DirListBox टूल की :

Directory List Box टूल आपके कंप्यूटर में स्थित किसी भी ड्राइव को सेलेक्ट करने के बाद उसकी लिस्ट व उस डाइरेक्टरी में स्थित फोल्डर को प्रदर्शित करता है | जब आप इस टूल को किसी एक फार्म पर प्रयोग करते हैं व उस प्रोग्राम को चला कर देखते हैं तो आप अलग-अलग डाइरेक्टरी को सेलेक्ट कर सकते हैं | आप एक उदाहरण निम्न तस्वीर में देख सकते हैं |




Tool >>> FileListBox




इसके बाद बारी आती है FileListBox टूल की :

File List Box टूल आपके कंप्यूटर में स्थित किसी भी ड्राइव में किसी भी फोल्डर को सेलेक्ट करने के बाद उस फोल्डर में स्थित फाइलों की लिस्ट को प्रदर्शित करता है | जब आप इस टूल को किसी एक फार्म पर प्रयोग करते हैं व उस प्रोग्राम को चलाते हैं तो आप को निम्न तस्वीर अनुसार उस फोल्डर में फ़ाइल की स्थिति दिखाई देगी |







क्या आपको विजुअल बेसिक पर लिखा ये लेख पसंद आया ? यदि हां !!! तो टिप्पणी अवश्य दें ताकि निरंतर लिखने की चाह बनी रहे |

"टिप्स हिन्दी में ब्लॉग" की हर नई जानकारी अपने मेल-बॉक्स में मुफ्त पाएं ! Save as PDF

एक टिप्पणी भेजें

2 टिप्पणियाँ

आपकी टिप्पणी मेरे लिए मेरे लिए "अमोल" होंगी | आपके नकारत्मक व सकारत्मक विचारों का स्वागत किया जायेगा | अभद्र व बिना नाम वाली टिप्पणी को प्रकाशित नहीं किया जायेगा | इसके साथ ही किसी भी पोस्ट को बहस का विषय न बनाएं | बहस के लिए प्राप्त टिप्पणियाँ हटा दी जाएँगी |