क्या आप भी प्रोफैशनल साईट की तरह अपनी पोस्ट पर 3D रीबन लगाना चाहते हैं ?

क्या आप भी प्रोफैशनल साईट की तरह अपनी पोस्ट पर 3D रीबन लगाना चाहते हैं ?

     आप ने बहुत सी प्रोफैशनल साइटस पर उपरोक्त अनुसार 3D रिबन लगे देखें होंगे | आपका भी मन करता होगा कि काश इस प्रकार के रीबन का प्रयोग हम भी अपने ब्लॉग पर कर सकते ! यदि आप कुछ ऐसी चाहत अपने मन में रखते हैं तो आप ऐसा कर सकते हैं | इन्टरनेट पर भ्रमण करते हुए ऐसा ही एक कोड प्राप्त हुआ है | ये पोस्ट उसी पोस्ट का हिंदी में अनुवाद है | जैसा के आप ऊपर देख रहे है कि मैंने इस पोस्ट के टाइटल को इसी प्रकार के रीबन पर लिखा है | बस इसी के प्रयोग के बारे में आपको बताने जा रहे हैं | बहुत ही आसान है इसका प्रयोग करना |

पहला स्टेप : आप निम्न कोड को कापी करके HTML/JAVASCIPT विजेट का चयन करके इसे उसमें पेस्ट करके इस विजेट को अपने ब्लॉग के साईडबार में लगा लें | ये पूर्णरूपेण काम करेगा | इसका प्रयोग तो आप ऊपर देख ही रहे हैं |

दूसरा स्टेप : यदि आपने पहला स्टेप आसानी से पूरा कर लिया तो समझें कि आप ने आसानी से इस कोड को अपने ब्लॉग में स्थापित कर लिया है |
अब आप ने बस इस निम्न कोड का इस्तेमाल करते हुए जहाँ पर अपना टेक्स्ट यहाँ पर लिखें हैं लिखा है वहाँ पर लिखें व अपनी पोस्ट को पब्लिश कर दें |ये रीबन आप को तुरंत आपके मनपसंद स्थान पर दिखाई देगा | कोड निम्नलिखित है :-

<p class="ribbon"> <strong class="ribbon-content">इस जगह पर आप अपना टेक्स्ट लिखेंगे |</strong> </p>

     यहाँ इस बात का ध्यान रखें कि आपने इस कोड का इस्तेमाल एडिट HTML मोड में करना है न कि कंपोज मोड में |

क्या आपको इस 3D रीबन का आई-मैजिक अंदाज़ पसंद आया ? यदि हां !!! तो अपने विचारों से अवगत कराएं |


"टिप्स हिन्दी में ब्लॉग" की हर नई जानकारी अपने मेल-बॉक्स में मुफ्त पाएं !!!!!!!!!!

एक टिप्पणी भेजें

2 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

आपकी टिप्पणी मेरे लिए मेरे लिए "अमोल" होंगी | आपके नकारत्मक व सकारत्मक विचारों का स्वागत किया जायेगा | अभद्र व बिना नाम वाली टिप्पणी को प्रकाशित नहीं किया जायेगा | इसके साथ ही किसी भी पोस्ट को बहस का विषय न बनाएं | बहस के लिए प्राप्त टिप्पणियाँ हटा दी जाएँगी |