विजुअल बेसिक पाठ नंबर - 2, अब हिंदी में

विजुअल बेसिक-6.0- दूसरा पाठ - पहला प्रोजेक्ट कैसे बनाएं ? विनीत नागपाल

पाठ नंबर -2
1. स्टार्ट बटन पर कलिक करें, फिर प्रोग्राम पर, Microsoft Visual Basic 6.0 के फोल्डर पर, फिर Microsoft Visual Basic 6.0 पर राईट कलिक करें | फिर Send to फिर Desktop (create shortcut) पर कलिक करें | ऐसा करने से विजुअल बेसिक का आईकान आपके डेस्कटॉप पर स्थापित हो जायेगा | यदि आप ऐसा नहीं करना चाहते तो आप निम्न तस्वीर अनुसार इस प्रोग्राम को चला सकते हैं :-

2. अब आप इस आईकान पर दो बार कलिक करें | जब आप इस आईकान पर कलिक करेंगे तो ये प्रोग्राम रन होगा तो सबसे पहले आपको निम्न तस्वीर अनुसार दिखाई देगा |




3. अब आप Standard.exe पर कलिक करें | निम्न तस्वीर अनुसार आपका पहला फार्म लोड होगा | इसे आप निम्न तस्वीर में देख सकते हैं |




किसी भी तस्वीर को बड़े प्रारूप में देखने के लिए उस तस्वीर पर कलिक करें


4. इस फॉर्म की दोनों Properties को निम्न तस्वीरों में देख सकते हैं :-



5. अब उपरोक्त में से पहली तस्वीर के अनुसार Code View Mode पर कलिक करें | जब यहाँ पर कलिक करेंगे तो आप को निम्न तस्वीर के अनुसार फॉर्म कोड मोड में दिखाई देगा |



6. निम्न तस्वीर अनुसार फार्म पर कलिक करें |

7. निम्न तस्वीर अनुसार Activate पर कलिक करें |

8. उपरोक्त अनुसार आप्शन के चयन करने के पश्चात् आपको फार्म कोड मोड में निम्न तस्वीर के अनुसार दिखाई देगा |

जब आप सात नंबर पर बताए अनुसार कलिक करेंगे तो आप को फॉर्म पर निम्न कोड दिखाई देगा |
Private Sub Form_Activate()

End Sub


अब उपरोक्त दोनों पंक्तिओं के बीच में निम्न कोड लिखें :-

Form1.Show
Print "Welcome to Visual Bssic Tutorial on Tips Hindi Mein Blog"

उपरोक्त दो पंक्तिओं का कोड लिखने के बाद कोड निम्न तरह से दिखाई देगा |

Private Sub Form_Activate()
Form1.Show
Print "Welcome to Visual Bssic Tutorial on Tips Hindi Mein Blog"
End Sub

आप इस कोड को उपरोक्त तस्वीर में भी देख सकते हैं |

9. अब निम्न तस्वीर अनुसार Properties Window में जहाँ पर Caption लिखा है वहाँ पर मैंने Tips Hindi Mein First Project लिखा है वहाँ पर आप जो भी नाम लिखना चाहें लिख सकते हैं |



10. उपरोक्त सारी प्रक्रिया करने के बाद आप निम्न तस्वीर के अनुसार प्ले बटन पर कलिक करें |



11. प्ले बटन पर कलिक करने पर फार्म निम्न तस्वीर अनुसार लोड होगा |


मुबारक हो ! आपका पहला प्रोजेक्ट पूरा हुआ | यदि आप इस प्रोजेक्ट को डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप इस लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं |

"टिप्स हिन्दी में ब्लॉग" की हर नई जानकारी अपने मेल-बॉक्स में मुफ्त पाएं ! Save as PDF

क्या आपको विजुअल बेसिक पर ये लेख पसंद आया ? यदि हां !!! तो इस लेख पर टिप्पणी जरूर करें |

एक टिप्पणी भेजें

8 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
  1. Superb post I must say. Very simple but yet entertaining and engaging.. Keep up the wonderful work!I appriciate the info you put together in this blog.
    Handmade Antique Gifts

    जवाब देंहटाएं
  2. शानदार :) अगले लेखों का इन्तजार
    सॉफ्टवेयर अभी इंस्टाल नहीं हुआ है आज या कल तक इंस्टाल करवाकर आपके लेखों से सिखने की पूरी कोशिश की जायेगी|

    जवाब देंहटाएं
  3. बेहतरीन ज्ञानवर्धक लेख ! धन्यवाद !

    जवाब देंहटाएं
  4. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  5. best 925silver jewelry on
    https://www.925silverjaipur.com/

    जवाब देंहटाएं

आपकी टिप्पणी मेरे लिए मेरे लिए "अमोल" होंगी | आपके नकारत्मक व सकारत्मक विचारों का स्वागत किया जायेगा | अभद्र व बिना नाम वाली टिप्पणी को प्रकाशित नहीं किया जायेगा | इसके साथ ही किसी भी पोस्ट को बहस का विषय न बनाएं | बहस के लिए प्राप्त टिप्पणियाँ हटा दी जाएँगी |