विजुअल बेसिक पाठ नंबर - 3, अब हिंदी में

विजुअल बेसिक-6.0- तीसरा पाठ - विजुअल वेसिक में प्रयोग होने वाले टूल के बारे में जानकारी |

निम्न दोनों टेबल में विजुअल बेसिक में प्रयोग होने वाले कीज शार्टकट व टूल के नाम के बारे में जानकारी दी जा रही है | इस पाठ से अगले पाठों में इन टूल्स के प्रयोग के बारे में बताया जायेगा | इसलिए मैं ये समझता हूँ कि आप भी इन टूल्स के बारे में भली भांति जान लें | आगे चल कर आपको इन टूलस की जरूरत पडेगी | जिन लेखों में इन टूलस का प्रयोग संभव होगा उन टूल्स का सिर्फ नाम है अगले लेखो में लिखा जायेगा | इसलिए बेहतर है कि इन टूल्स के नाम पढकर व देखकर इनकी पहचान कर ली जाए |

Shortcut Keys for Using Visual Basic


Key(s) What the shortcut does
Alt + Q विजुअल बेसिक को बंद करने का शार्टकट (Exits out of Visual Basic)
Ctrl + N एक नया प्रोजेक्ट बनाएं (Creates a new project)
Ctrl + O मौजूदा प्रोजेक्ट खोलें (Opens an existing project)
Ctrl + P प्रिंट ए प्रोजेक्ट (Prints a project)
Ctrl + S एक फ़ाइल सेव करें (Saves a file)
F7 वर्तमान में चयनित ऑब्जेक्ट के लिए कोड विंडो दिखाएं (Displays the code window for the currently selected object)
Shift + F7 Displays the object for a particular event procedure.
Shift + F2 Jumps to the definition of the word identified by the cursor.
F2 Displays the Object Browser window
Ctrl + R Displays the Project Explorer window
F4 Displays the properties window
Ctrl + E Displays the menu editor window
Ctrl + D Adds a file to a Visual Basic project
F5 Runs a Visual Basic Project


IconTool Name What This Tool Does
Pointer Selects objects
Picture box Draws a box to display graphics
Label Draws a box to display text
Text box Draws a box that can display text and let the user type in text
Frame Groups two or more objects together
Command button Draws a command button
Check box Draws a check box
Option (or radio)button Draws a radio button
Combo box Draws a combo box
List box Draws a list box
Horizontal scroll bar Draws a horizontal scroll bar
Vertical scroll bar Draws a vertical scroll bar
Timer Places a timer on a form
Drive list box Draws a drive list box that displays all the disk drives available
Directory list box Draws a directory list box that displays a directory on a particular disk drive
File list box Draws a file list box that displays files in a specific directory
Shape Draws a geometric shape such as a circle or a square
Line Draws a line
Image box Draws a box to display graphics
Data control Draws a control to link a program to a database file
OLE Draws a box to insert an OLE object


किसी भी टूल को फार्म पर कैसे लगाया जाता है |
1. माउस से बाएं हाथ की तरफ दिखाई दे रही तस्वीर का अनुसार बाईं तरफ के टूलबार पर कलिक करें |
2. ऐसा करने पर ये लेबल टूल सेलेक्ट हो जायेगा |
3. अब फार्म पर आयें व माउस के लेफ्ट बटन को दबाएँ व इस लेफ्ट बटन को दबा कर रखते हुए माउस को दाईं तरफ ड्रैग करें | इस लेबल की लम्बाई आप जितनी रखना चाहते हैं उतनी रख कर लेफ्ट बटन को छोड़ दें |
4. इस प्रक्रिया को अपनाने के बाद आप फॉर्म निम्न तस्वीर के अनुसार दिखाई देगा |
5. निम्न तस्वीर को ध्यान से देखें |


6. अब कमांड बटन पर कलिक करें | व उपरोक्त प्रक्रिया फिर से अपनाएं |



7. लेबल व कमांड बटन आपको अपने फार्म पर निम्न तस्वीर का अनुसार दिखाई देंगे |


8. अब कमांड बटन का नाम बदलेंगे (ताकि हम बटन के नाम याद रख सकें) डिफाल्ट में इस बटन का नाम command1 है | निम्न तस्वीर में आप प्रापर्टी विंडो देख सकते हैं | मैंने इस बटन का नाम बदला है | इस प्रापर्टी विंडो में Name के आगे cmdShow लिखा है व Caption का आगे &Show लिखा है | Showके आगे & लिखने से S के नीचे एक लाइन बनी दिखाई देगी | इसी प्रकार आप लेबल का नाम बदल कर lblShow कर दें | आप इस निम्न तस्वीर में देख सकते हैं |



9. इस निशान के लगाने से इस कीज का शार्टकट Alt+S हो गया | इस बटन की प्रापर्टी को बदलने के बाद इस बदलाव को निम्न तस्वीर में देख सकते हैं |



11. अब इस शो बटन पर कलिक करें | फार्म कोड मोड में लोड होने के बाद आपको इस फार्म पर निम्न कोड दिखाई देगा |

Private Sub cmdShow_Click()

End Sub

12. इन दोनों पंक्तिओं के बीच में निम्न कोड लिखें |

lblshow = "Tips Hindi Mein"

13. उपरोक्त दोनों पंक्तिओं के बीच में उपरोक्त कोड लिखने से आप का कोड निम्न प्रकार से दिखाई देगा |
Private Sub cmdShow_Click()

lblshow = "Tips Hindi Mein"
End Sub

14. अब वापिस फार्म के (View Object) डिज़ाइन मोड में आयें |

15. अब प्ले बटन पर कलिक करें | प्ले करने के लिए आप F5 कीज भी दबा सकते हैं | अब शो बटन पर कलिक करें या Alt+S इन दोनों कीज को एक साथ दबाएँ | इस फार्म पर मेसेज डिस्प्ले होगा और वह कुछ इस तरह से होगा :- "Tips Hindi Mein" मेसेज दिखाई देगा | निम्न तस्वीर में बटन प्रेस करने के बाद फार्म पर डिस्प्ले मेसेज को देख सकते हैं |



आप इस प्रोजेक्ट को इस लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं |

क्या आपको ये विजुअल बेसिक पर लिखा ये लेख पसंद आया ? यदि हां !!! तो आप अपनी टिप्पणी इस लेख पर जरूर दें |

"टिप्स हिन्दी में ब्लॉग" की हर नई जानकारी अपने मेल-बॉक्स में मुफ्त पाएं ! Save as PDF

एक टिप्पणी भेजें

14 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
  1. आपकी मेहनत काबिले तारीफ है.बहुत ही अच्छा कोर्स शुरू किया है आपने.ख़ास कर आपका तस्वीरों के साथ समझाने का अंदाज़ मुझे बेहद पसंद है.उम्मीद है की आप इसी तरह से ज्ञान बाँटते रहेंगे.

    जवाब देंहटाएं
  2. विनीत जी ,साथ ही मै आपसे ये भी रिक्वेस्ट करता हूँ की वर्डप्रेस के बारे में भी कुछ ज्ञान दें.की इसमें कैसे ब्लॉग को बनाया जाता है ? और कैसे उसे सजाया जाता है ? और कैसे पोस्ट्स की जाती है.क्यों की मैंने एक बार इस पर तरी किया तो मुझे ये ब्लोगर के मुकाबले में काफी मुश्किल लगा.कुछ भी समझ में नही आया.इस बारे में जानकारी तलाश की मगर हिंदी में ना मिल सकी.आखिर मैंने इसे छोड़ दिया.

    जवाब देंहटाएं
  3. बड़ी ही ज्ञानवर्धक पोस्ट है. आपको बहुत-बहुत धन्यवाद. इस प्रकार इस श्रृंखला को आगे बढ़ाते रहे. इसके लिए आपको
    [im]http://www.picturesanimations.com/t/thank_you/1.gif[/im]

    जवाब देंहटाएं
  4. सर vb6 में एक डेटा सोर्स से डेटा कलेक्ट कर दुसरे डेटाबेस में कैसे भेजा जाता है।

    जवाब देंहटाएं
  5. SIR next page pr click karne pr Paath 3 se aage web page nahi bad raha kripaya check krein

    जवाब देंहटाएं

आपकी टिप्पणी मेरे लिए मेरे लिए "अमोल" होंगी | आपके नकारत्मक व सकारत्मक विचारों का स्वागत किया जायेगा | अभद्र व बिना नाम वाली टिप्पणी को प्रकाशित नहीं किया जायेगा | इसके साथ ही किसी भी पोस्ट को बहस का विषय न बनाएं | बहस के लिए प्राप्त टिप्पणियाँ हटा दी जाएँगी |