Subscribe Us

header ads

अब विजुअल बेसिक-६ सीखें हिंदी में पाठ नंबर - 1

अब विजुअल बेसिक-६ सीखें हिंदी में

पाठ नंबर-१
1. कंप्यूटर प्रोग्रामिंग की परिकल्पना :-

इससे पहले कि हम विजुअल बेसिक-6 की प्रोग्रामिंग के बारे में जानने की प्रक्रिया शुरू करें, हमें प्रोग्रामिंग की कुछ बुनियादी अवधारणाओं को जरूर समझ लेना चाहिए कि :-

1. एक कंप्यूटर प्रोग्राम निर्देशों की एक संगठित सूची है | जब किसी प्रोग्राम का निर्माण किया जाता है तो कंप्यूटर उस प्रोग्राम को उस प्रोग्राम में निर्धारित निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन करता है | जैसे हम किसी व्यक्ति को कोई दिशा निर्देश देते हैं, तो वह व्यक्ति हमारे दिशा निर्देशों का पालन करता है | उसी प्रकार एक कंप्यूटर उस प्रोग्राम में निहित दिशा निर्देशों का पालन करता है |

2. बिना किसी भी प्रोग्राम के, कंप्यूटर बेकार हैं :-

इसका मतलब ये हुआ कि :
प्रोग्रामिंग का मतलब है
डिज़ाइन बनाना या किसी भी प्रोग्राम में समिष्ट किये गए दिशा-निर्देशों का यथा तरीके से पालन करना जैसे कि एक आम व्यक्ति दूसरे व्यक्ति द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करता है |

वास्तिविकता इसके बिलकुल विपरीत है | बहुत से व्यक्ति या लोग ये सोचते हैं कि कंप्यूटर बहुत बुद्धिमान है, लेकिन !

वास्तविक्ता इसके बिलकुल विपरीत है | वास्तव में कम्प्यूटर गूंगा व बहरा है व मानवीय सहायता के बिना कम्प्यूटर कुछ भी नहीं कर सकता | इसमें प्रयुक्त चिप्स जिसे हम आम भाषा में प्रोसेसर (जिसे कम्प्यूटर का दिमाग कहते हैं) के नाम से जानते हैं, ये सिर्फ बाइनरी भाषा 0 1 को समझ सकता है | जिसे हम समझने के लिए एक मशीन भाषा का नाम दे सकते हैं | मशीन भाषा को जानना बहुत मुश्किल है | इस भाषा को आम व्यक्ति नहीं समझ सकता, न ही आम व्यक्ति इस भाषा में मास्टरी कर सकता | सौभाग्य से, हमारे देश में ही ऐसे बहुत से स्मार्ट प्रोग्रामर हैं जो मशीन भाषा को कम्पाइल कर के एक आम भाषा में किसी भी प्रोग्राम को एक आम व्यक्ति के साहमने आसानी से समझ में आने वाले प्रोग्रामों का निर्माण कर सकते हैं | ये प्रोग्राम अलग-अलग लैंग्वेज में लिखे जाते हैं जैसे विजुअल बेसिक फोरट्रान, कोबोल, जावा, सी, सी + +, टर्बो पास्कलसी, सी + +, टर्बो पास्कल सी + +, टर्बो पास्कलटर्बो पास्कल आदि | ये सभी लैंग्वेज उच्चस्तरीय लैंग्वेज हैं | इन्ही में से विजुअल बेसिक भी एक उच्चस्तरीय लैंग्वेज है |

2. विजुअल बेसिक क्या है ?

Visual Basic एक उच्च स्तरीय प्रोग्रामिंग भाषा है |
जो पहले डॉस संस्करण से विकसित भाषा है को बेसिक भाषा कहा जाता है
BESIC का मतलब है
शुरुआत में प्रयुक्त होने वाले प्रतीकात्मक निर्देश कोड :-

इस प्रोग्रामिंग भाषा को सीखना अपेक्षाकृत आसान है | इस भाषा में लिखे जाने वाले कोड आम अंग्रेजी भाषा में लिखे जाने वाले कोड हैं | इस प्रकार के कोड के लिए विभिन्न सॉफ्टवेयर कंपनियों ने BESIC भाषा के लिए विभिन्न संस्करणों का उत्पादन किया | जैसे Microsoft QBASIC, QUICKBASIC, GWBASIC, आईबीएम BASICA

फिर भी ज्यादातर लोग माइक्रोसाफ्ट द्वारा विकसित Microsoft Visual Basic का उपयोग पसंद करते हैं | क्योकि यह एक अच्छी तरह से विकसित प्रोग्रामिंग भाषा है और इस भाषा के लिए समर्थन संसाधन हर जगह उपलब्ध हैं | आज भी जहां बाजार में VB के कई संस्करण मौजूद हैं, परन्तु सबसे लोकप्रिय और अभी भी व्यापक रूप से प्रोग्रामर द्वारा इस्तेमाल किया Visual Besic-6 के अलावा अन्य कोई नहीं है | आज हमारे पास इस से भी उन्नत संस्करण VB.net, VB2005 VB2008 और नवीनतम VB2010 है |

Visual Basic एक Viual संचालित प्रोग्रामिंग भाषा है | आम बेसिक भाषा में जब भी भी कोई प्रोग्राम बनाया जाता है वो सिर्फ टेक्स्ट पर आधारित प्रोग्राम होता है, जबकि विजुअल बेसिक में बनाया गया प्रोग्राम टेक्स्ट के साथ दृश्यमान चित्रात्मक (रेखा चित्रीय) होता है | इस भाषा का पुराणी बेसिक भाषा से एक और फर्क ये भी है कि पुराणी भाषा में किसी भी चित्रमय वस्तु को प्रदर्शित करने के लिए प्रत्येक चित्र के लिए, उसकी स्थिति, रंगों के चयन, के लिए अलग से एक कोड लिखना पड़ता था, लेकिन ! विजुअल बेसिक में आप ड्रैग एवं ड्राप व्यवस्था का पालन करते हुए किसी भी चित्रमय वस्तु को दिखाई देने वाले पेज पर कहीं भी सेट कर सकते हैं, व आसानी से रंगों व जगह का चुनाव कर सकते हैं, व जब चाहें रंगों व जगह की स्थिति में आसानी से बदलाव कर सकते हैं | इस तरह विजुअल बेसिक में प्रत्येक ग्राफिक्स को अलग से कंट्रोल किया जा सकता है व इसको किसी भी विषय या वस्तु से लिंक किया जा सकता है |

विजुअल वेसिक-6 से आप क्या बना सकते हैं या किस तरह के प्रोग्राम बना सकते हैं ?
विजुअल बेसिक-6 के साथ आप अपने द्वारा निर्धारित किसी भी विषय पर प्रोग्राम बना सकते हैं | उदाहरण के लिए :- यदि आप एक कॉलेज या विश्वविद्यालय के लेक्चरर हैं, तो आप अपने शैक्षिक कार्यक्रमों के लिए व्यापार, अर्थशास्त्र, इंजीनियरिंग, कंप्यूटर विज्ञान, लेखा, वित्तीय प्रबंधन, सूचना प्रणाली आदि विषयों पर आधारित प्रोग्राम बना कर अपने अधीन शिक्षार्थीयों को इस प्रोग्राम के अधीन आसानी से संबंधित विषयों के बारे में अधिक प्रभावी और दिलचस्प शिक्षण से आसानी से जानकारी दे सकते हैं | यदि आप व्यवसाय में हैं, तो आप बिजनेस प्रोग्राम बना सकते हैं, जैसे सूची प्रबंधन प्रणाली (inventory management system) के रूप में, बिक्री प्रणाली (Sale System), वेतन प्रणाली सिस्टम (Pay Roll System), एकाउंटिंग प्रोग्राम आदि प्रोग्राम बना सकते हैं | इसमें प्रोग्राम को असीमित ढंग से मेनेज करने की क्षमता है | आप इसमें छोटे प्रोग्राम भी बना सकते हैं व् बड़े प्रोग्राम भी | ये आपकी आवश्यकता पर निर्भर करता है |

यदि आप भी इस विजुअल भाषा में कोई भी प्रोग्राम बनाना सीखना चाहते हैं तो इन लेखों में बताए अनुसार प्रोग्राम बनाने के लिए इस लेखमाला को पढ़ें :-

1.1 The Visual Basic 6 Integrated Development Environment

किसी भी प्रोग्राम को निर्मित करने के लिए आपके कम्प्यूटर में Visual Besic 6 का इंस्टाल होना अनिवार्य है | इस प्रोग्राम के Icon पर दो बार कलिक करेंगे तो पहली बार निम्न स्क्रीन दिखाई देगी :-

आप निम्न चित्रों में इसके टूलबार व प्रापर्टीज को देख सकते हैं :-


यदि आप विजुअल बेसिक 6.0 वर्ज़न को डाउनलोड करने चाहते हैं तो आप निम्न लिंक से इसे डाउनलोड कर सकते हैं |
Visual Basic 6.0 Setup.exe Part-1

Visual Basic 6.0 Setup.exe Part-2

Visual Basic 6.0 Setup.exe Part-3

क्या आपको ये आई-मैजिक अंदाज़ पसंद आया ? यदि हां !!! तो अपने विचारों से अवगत कराएं |


"टिप्स हिन्दी में ब्लॉग" की हर नई जानकारी अपने मेल-बॉक्स में मुफ्त पाएं !!!!!!!!!!

एक टिप्पणी भेजें

15 टिप्पणियाँ

  1. वाह ! शानदार|
    हम तो आज ही आपकी कक्षा में दाखिला ले लिया है| आज ही ये सॉफ्टवेयर अपने कंप्यूटर में संस्थापित करवाते है| और आगे आने वाले लिखों को बड़े ध्यान से पढ़ना शुरू करते हुए ये प्रोग्रामिंग भी सीखते है|

    यह ज्ञानवर्धक श्रंखला चालु रहे.................. |

    जवाब देंहटाएं
  2. [co="green] visual basic सॉफ्टवेयर के बारे में बताने के लिए वनीत जी आपका बहुत-बहुत धन्यवाद. जैसा की रतन सिंह शेखावत जी ने कहा है की आप इस विषय पर अधिक जानकारी देते हुए अब प्रोग्रामिंग भी सिखाईये मैं भी इस बात को मानता हूँ.
    यह श्रृंखला आगे और बढ़ाइए. इसी विषय पर आपके अगले लेखों का इंतज़ार रहेगा उसके लिए आपको अग्रिम [/co] [im]http://www.w-tb.com/wtb/za5arf/thanks/4.gif[/im]

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. वनीत जी मैं रतन सिंह जी से बिल्कुल सहमत हूँ की आप इस विषय पर और ज्ञानवर्धक लेख प्रस्तुत करे. उम्मीद है की आप हमें प्रोग्रामिंग के कुछ महत्वपूर्ण तत्व बताएँगे और इसी सॉफ्टवेर के प्रयोग के बारे में भी अच्छी तरह हमें बताएँगे. आपके आने वाले इसी विषय के लेखों लिए आपको अग्रिम [im]http://i920.photobucket.com/albums/ad48/brisance102302/avatars/purplethankyou.gif[/im]

      हटाएं
  3. रोचक..सीखने की कोशिश करते हैं...आभार

    जवाब देंहटाएं
  4. Sir Mujhe SQL DBMS install karna H apne windows7 me..
    Plz link provide kare plz sir..

    जवाब देंहटाएं
  5. नमस्ते सर मुझे यह लेख बहूत ही पसंद आया सर यह क्या आपका पुरे ब्लॉग मैं भी बहूत ही अच्छी2 जानकारी हैं वैसे तो पता नहीं लेकिन जिसने भी यह पढ़ा वो मन से आपका शुक्रिया जरुर अदा करेगा salute sir
    Dharmendar Gour (Barmer -Rajasthan)- ictipshindi.blogspot.com

    जवाब देंहटाएं
  6. Mare pass microsoft visual stdio 2010 hai. kya mai ess softwaer se yah sab kuch kar sakta hu yadi haa to kaise

    जवाब देंहटाएं

आपकी टिप्पणी मेरे लिए मेरे लिए "अमोल" होंगी | आपके नकारत्मक व सकारत्मक विचारों का स्वागत किया जायेगा | अभद्र व बिना नाम वाली टिप्पणी को प्रकाशित नहीं किया जायेगा | इसके साथ ही किसी भी पोस्ट को बहस का विषय न बनाएं | बहस के लिए प्राप्त टिप्पणियाँ हटा दी जाएँगी |