Subscribe Us

header ads

asli lal kitab hindi mein : farman no.-5 page-21

असली "लाल किताब के फरमान 1952" हिंदी में फरमान न: 5 पेज़-21



राशियों के कुंडली में पक्की जगह

3. हर ग्रह की निश्चित रेखा भी कुंडली खाना नंबर हो जाती है

तर्जनी और मध्यमा के दरम्याना खाना न: 11

अंगूठा नंबर 2 होगा,

दिल रेखा खाना नंबर 4 होगा,

सिर रेखा खाना नंबर 7 होगा

शनि का हैड क्वार्टर जहाँ खाना नंबर 7 (तुला)

खाना नंबर 4 (कर्क)
खाना नंबर 8 (वृश्चिक)
खाना नंबर 9 (धनु)
खाना नंबर 12 (मीन)


और

खाना नंबर 11 (कुंभ) सब के सब मिलकर बाह्म (आपस) में काटते हैं वह (Crossing Point) खाना नंबर 8 शनिच्चर के हैड क्वार्टर की जगह होगा

इस इल्म (विधा) में जहाँ कहीं भी खाना नंबर का जिक्र होगा तो मुराद होगी कि कुंडली का खाना नंबर है राशि नंबर से मुराद नंबर होगी खाना नंबर 1 को लग्न भी कहते हैं |

लाल किताब पन्ना नंबर 24

यदि आपको ये लेख पसंद आये तो कृपया टिप्पणी जरूर करें | (किसी भी मुश्किल दरवेश होने पर आप मुझसे संपर्क करें)

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

आपकी टिप्पणी मेरे लिए मेरे लिए "अमोल" होंगी | आपके नकारत्मक व सकारत्मक विचारों का स्वागत किया जायेगा | अभद्र व बिना नाम वाली टिप्पणी को प्रकाशित नहीं किया जायेगा | इसके साथ ही किसी भी पोस्ट को बहस का विषय न बनाएं | बहस के लिए प्राप्त टिप्पणियाँ हटा दी जाएँगी |