और जिस वक्त टेवे में असल मंगल के इलावा मसनूई (बनावटी) मंगल नेक (सूरज-बुध) या मसनूई मंगल बाद (सूरज-शनि) दोनों ही मौजूद हों तो नंबर 1 देखेगा नंबर 11 को |
A) जब नंबर 11 खाली हो तो नंबर 1 का ग्रह अपना असर करने के ताल्लुक में मेंढे या बुध की चल पर जैसा कि वह उस वक्त टेवे में हो चलेगा | इसी तरह यही जब खाना नंबर 8 खाली हो तो नंबर 10 वाले ग्रह की आँखों को रोकने के लिए कोई रूकावट न होगी और वह खुद ही अपनी आँखों से देख भाल करता होगा |
B) जब खाना नंबर 1 में ज्यादा ग्रह हों तो खाना नंबर 1 का मुंसिफ शुक्र होगा जैसा कि इस वक्त वह टेवे (खाना नंबर 1-ही) में हो |
2) तख्त पर बैठे हुए ग्रह चाली हुक्मरान राजा के अहद( जमाना, युग) में उसके लिए खाना नंबर 1(Lens) लैंज नंबर 8 (Focussing Glass) फोक्सिंग गिलास और नंबर 11 (Regulator) रेगुलेटर होगा |
lal kitab 1952 page 58
1
सोमवार, अक्टूबर 06, 2014
Tags
आपका ब्लॉग मुझे बहुत अच्छा लगा। मेरा ब्लॉग "नवीन जोशी समग्र"(http://navinjoshi.in/) भी देखें। इसके हिंदी ब्लॉगिंग को समर्पित पेज "हिंदी समग्र" (http://navinjoshi.in/hindi-samagra/) पर आपका ब्लॉग भी शामिल किया गया है। अन्य हिंदी ब्लॉगर भी अपने ब्लॉग को यहाँ चेक कर सकते हैं, और न होने पर कॉमेंट्स के जरिये अपने ब्लॉग के नाम व URL सहित सूचित कर सकते हैं।
जवाब देंहटाएं