क्या किसी जुगाड़ को तकनीक के मायनों में सही माना जा सकता है ?
आज एक नये युवा ब्लॉगर की पोस्ट पढ़ी (नाम नहीं लूँगा) जिसमें बताया गया है कि किसी भी चित्र पर कोई टेक्स्ट कैसे लिखें ? आप उसका स्क्रीन शाट निम्न चित्र में देख सकते हैं |
जब कोई इनके बताये तरीके के अनुसार चित्र पर टेक्स्ट नहीं लिख पाया तो इन्होने इन्हें दूसरा जुगाड़ बताया कि कैसे किसी चित्र पर लिखा जा सकता है | आप इसका अवलोकन निम्न चित्र में कर सकते हैं |
इस जुगाड़ पर मुझे कोई हैरानी नहीं हुई | बहुत से ब्लॉग लेखक इस तरह के जुगाड़ लगाते रहते हैं | मुझे हैरानी तो इस बात पर है कैसे इन्होने HTML Mode व Campose Mode को गुथ्थम-गुथा कर दिया है यानि की आपस में मिला दिया है, जिससे तकनीक का स्वरूप ही बदल गया है |
अब मैं भी आपको वो तरीका बताने जा रहा हूँ कि किसी भी चित्र पर तकनीक का प्रयोग करते हुए कैसे लिखा जा सकता है | इसके लिए कोई जुगाड़ नहीं प्रयोग किया जा रहा सिर्फ CSS आधारित कोड बताया जा रहा है जिसे आपको सिर्फ एक बार लिखना है व उस कोड को एक कमांड में बांध कर इसे प्रयोग करने की विधि के बारे में बताने की कोशिश की जा रही है | निम्न उदाहरण में आप इसका अवलोकन कर सकते हैं | मैंने उनके उसी चित्र के ऊपर सही तकनीक का प्रयोग करते हुए इसी पैराग्राफ के कुछ अंश लिखे हैं |
आइये अब समझने का प्रयास करते हैं कि जब इस तरह की इफेक्ट को आसानी से लगाया जा सकता है तो जुगाड़ करने की जरूरत क्या है ?
1. सबसे पहले HTML Mode में निम्न प्रकार से लिखेंगे |
<p class="timage"><text>
आइये अब समझने का प्रयास करते हैं कि जब इस तरह की इफेक्ट को आसानी से लगाया जा सकता है तो जुगाड़ करने की जरूरत क्या है ?
</text></p>
निम्न में वो CSS कोड हो जो आपको सिर्फ एक बार स्थापित करना है | इसके बाद जब भी आप इस चित्र पर जितनी बार चाहें जितने चाहें पैराग्राफ लिख सकते हैं | बस पैराग्राफ लिखने के लिए सिर्फ HTML Mode में छोटा सा कोड लिखने की जरूरत होगी |
<style type="text/css">
.timage{background:#ffaa00 url(https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhcogSjb2ZD5OPGOk4vfBnATGPYmmOXrl4ne9yZCxOLacyiOXeLTbwgKlZGF3BMucu6VqJO_HwhURtlbUmicFYB7GxF3qWjZhc3TEznT8EIySl6uaJHQJt3JZ-51bn0wMVccSLmiAawWMM/s1600/image-and-text.jpg);width:500px;height:300px;text-align:justify;padding:15px;}
.timage text{font-size:1.2em;color:blue;}
</style>
मेरा इस तरह से पोस्ट लिखने का मकसद सिर्फ इतना है की तकनीक के बारे में सही जानकारी सभी के साहमने सही ढंग से प्रस्तुत की जाये न कि उसे बिगड़े स्वरूप में प्रस्तुत करके तकनीक का मजाक उड़ाया जाये | तभी ब्लॉग जगत का भला हो सकता है |
इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएंवरुण जी मुझे ये लगता है की आपने इस पोस्ट को ध्यान से नहीं पढ़ा या आप समझना ही नहीं चाहते | इस पोस्ट में मैंने पहले ही लिखा है कि आप जो जानकारी आम तरह से सबके साथ साझा करते हैं तो नियमों को ध्यान में रखकर प्रस्तुत की जानी चाहिए न कि तथ्यों को किसी अन्य ढंग से पेश करके | उदाहरण के लिए आपके नाम को ही लेते हैं यदि आपका नाम वरुण है तो इसे चाहे हिंदी में लिखा जाये या अंग्रेजी में या पंजाबी में या किसी अन्य भाषा में लेकिन वरुण है लिखा जाये तो अछल लगेगा | लेकिन यदि वरुण का पहला वर्ण व हिंदी में लिखा जाये रु को अंग्रेजी में व ण को पंजाबी में लिख दिया जाये तो वरुण का स्वरूप कैसा होगा, आप खुद समझ सकते हैं | इस प्सोत को लिखने के मकसद भी यही है की आप जिस विषय पर भी कोई पोस्ट लिखना चाहते हैं तो विस्तार से उसके बारे में जानकारी देने का भरसक प्रयत्न करें | वैसे आप खुद समझदार हैं |
हटाएंबहुत सुंदर उम्दा जानकारी के लिए आभार,,,
जवाब देंहटाएंrecent post: मातृभूमि,
उपयोगी जानकारी...
जवाब देंहटाएंतकनीकी बिषय के बहुत सारे ब्लॉग है,लिखने का सबका अंदाज भी अलग अलग है। फिर भी इस बात पर मैं सहमत हूँ की पोस्ट सरल रूप में हो ताकि सब इसका फायदा उठा सके।पोस्ट न समझ में आये तो कोमेट्स का आप्सन तो है ही।
जवाब देंहटाएंआपकी इस पोस्ट की चर्चा 17-01-2013 के चर्चा मंच पर है
जवाब देंहटाएंकृपया पधारें और अपने बहुमूल्य विचारों से अवगत करवाएं
प्रभावशाली ,
जवाब देंहटाएंजारी रहें।
शुभकामना !!!
आर्यावर्त (समृद्ध भारत की आवाज़)
आर्यावर्त में समाचार और आलेख प्रकाशन के लिए सीधे संपादक को editor.aaryaavart@gmail.com पर मेल करें।
हम तो लिख ही लेते हैं। मगर उपयोगी जानकारी दी है आपने!
जवाब देंहटाएंहमें तो समझ नहीं आया कैसे करते हैं
जवाब देंहटाएंOK SIR
जवाब देंहटाएं