क्या मुझे अपने ब्लॉग को नई लुक देनी चाहिए ?
बहुत दिनों से सोच रहा था कि मैं अपने ब्लॉग के गेटअप को बदल दूं | काफी सोच विचार की बाद मैंने ये फैसला लिया है कि मुझे अपने ब्लॉग को नई लुक देनी चाहिए जो सबसे अलग हो | प्रोफैशनल वेबसाईट जैसी | ऐसी ही एक लुक का मैंने चयन किया है उसका डेमो आप इस लिंक पर देख सकते हैं | इस लुक की एक झलक आप निम्न तस्वीर में भी देख सकते हैं | मुझे आप सब के विचार भी चाहिएं कि क्या मुझे ये लुक अपनानी चाहिए या नहीं |
क्या आपको ये आई-मैजिक अंदाज़ पसंद आया ? यदि हां !!! तो अपने विचारों से अवगत कराएं |
[ma]ब्लॉग का लुक अच्छा लगा,,,,[/ma]
जवाब देंहटाएंMY RESENT POST,,,,,काव्यान्जलि ...: स्वागत गीत,,,,,
सर ब्लाग का लुक अच्छा है पर यहा आपको मेरे अनुसार अग्रेजी के बजाय हिन्दी भाषा का प्रयोग किया जाना चाहिये जो बेहतर होगा । और इसका स्लाईड शो हटाना बेहतर होगा क्यों की स्लाईड शो जो उपर लगा है उससे पाठक बेवह परेशानी महशूश करता है ठीक एसा ही स्लाईड मनोज जायसबाल जी के ब्लाग पर है जो खासा परेसान करता है पर आपका लुक बेस्ट है
जवाब देंहटाएंलगता है आपने इसका डेमो नहीं देखा | ये स्लाइडर पोस्ट से बिलकुल जुदा है | इस स्लाइडर के खत्म होने के बाद ट्विटर अपडेट का लिंक है, उसके बाद कांटेक्ट मी का लिंक है, इसके बाद ही पोस्ट के कुछ अंश दिखाई देते हैं | इससे पोस्ट के अंश पढ़ने में कोई परेशानी पैदा नहीं होती | इस स्लाइडर को ऊपर इसलिए ही लगाया गया है कि इससे होम पेज की लंबाई को कम किया जा सके |
हटाएंज़रूर बदल लेनी चाहिये मैं तो आए दिन ही बदलता रहता हूं
जवाब देंहटाएंसर मुझे तो ये नया लुक पसंद आया.वाकई ये बात बिलकुल सही है की सबसे अलग और सबसे जुदा लुक होना चाहिए.फिर आपका ब्लॉग भी किसी वेबसाईट से कम तो नही है.बस डोमेन नेम की कमी है.
जवाब देंहटाएंमोहब्बत नामा
मास्टर्स टेक टिप्स
7486108FAF
जवाब देंहटाएंTakipçi Satın Al
Instagram Hikaye Görme
YT Ücretsiz Abone
TT İzlenme Hilesi
Cami Avizesi
Film İzleme Siteleri
SEO Danışmanı
Aşk Kitapları
Temu Güvenilir mi