अपने ब्लॉग पर टविटर विजेट कैसे लगाएं ?

अपने ब्लॉग पर टविटर विजेट कैसे लगाएं ? विनीत नागपाल

     आज हर एक ब्लॉगर अपनी हर नयी पोस्ट को टविटर पर शेयर करना चाहता है | पोस्ट को टविटर पर शेयर करने के पश्चात वो ये भी चाहता है कि उस द्वारा टविटर पर शेयर की गयी पोस्ट उसके ब्लॉग पर नज़र भी आयें | यदि आप इस विजेट को अपने ब्लॉग पर स्थापित करना चाहते हैं तो बस एक कलिक से आप इसे अपने ब्लॉग पर स्थापित कर सकते हैं | इस विजेट को स्थापित करने से पहले ही आप ये तय कर सकते हैं कि आप कितनी पोस्ट को अपने ब्लॉग पर दिखाना चाहते हैं ?

अपना टविटर का प्रयोगकर्ता नाम लिखें
(Your Twitter User Name)
कितने ट्वीट देखना चाहते हैं ?
विजेट टाइटल


    Follow me @vaneetnagpal

    क्या आपको ये आई-मैजिक अंदाज़ पसंद आया ? यदि हां !!! तो अपने विचारों से अवगत कराएं |


    tips hindi mein ad

    "टिप्स हिन्दी में ब्लॉग" की हर नई जानकारी अपने मेल-बॉक्स में मुफ्त पाएं !!!!!!!!!!

    एक टिप्पणी भेजें

    1 टिप्पणियाँ
    * Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

    आपकी टिप्पणी मेरे लिए मेरे लिए "अमोल" होंगी | आपके नकारत्मक व सकारत्मक विचारों का स्वागत किया जायेगा | अभद्र व बिना नाम वाली टिप्पणी को प्रकाशित नहीं किया जायेगा | इसके साथ ही किसी भी पोस्ट को बहस का विषय न बनाएं | बहस के लिए प्राप्त टिप्पणियाँ हटा दी जाएँगी |