क्या आप अपने ब्लॉग पर "GIF" फाइल्स स्थापित कर सकते हैं ?

क्या आप अपने ब्लॉग पर "GIF" फाइल्स स्थापित कर सकते हैं ? विनीत नागपाल

आज की इस पोस्ट का विषय यही है क्या आप अपने ब्लॉग पर "GIF" फाइल्स स्थापित कर सकते हैं ? बहुत से ब्लॉगर के मन में ये सवाल जरूर उठता है कि हम अपनी पोस्ट में कोई एनीमेशन प्रयोग करना चाहें तो कैसे करें ? तो इसका जवाब हाँ में है | आप चाहें तो अपनी किसी भी पोस्ट में एनीमेशन का प्रयोग कर सकते हैं | बहुत आसान है इस प्रकार का प्रयोग करना | आप इसका एक उदाहरण नीचे देख सकते हैं |



आप http://photobucket.com/ पर कलिक करें | यहाँ पर अपना खाता बनाएँ व यहाँ पर आप अपनी एनीमेशन अपलोड करके HTML Code प्राप्त करें व इस कोड को अपने ब्लॉग पर जहाँ पर आप चाहें इसे प्रयोग करें | ये एनीमेशन बखूबी काम करेगा | अपलोड करने के पश्चात् आप कौन सा कोड इस्तेमाल करेंगे मैंने इसका एक स्क्रीनशाट में दिखाया है :-



आप तीसरे नंबर पर HTML Code के सहमने वाले बाक्स में कलिक करेंगे तो इस बाक्स में दिखाई दे रहा कोड कापी हो जायेगा | आप इस कोड को सीधा भी अपने ब्लॉग पर इस्तेमाल कर सकते हैं | बहुत ही आसान हैं न | तो इस ट्रिक्स का इस्तेमाल अपनी किसी भी पोस्ट पर करें व अपनी पोस्ट को खूबसूरत बनाएँ अपने द्वारा निर्मित एनीमेशन से |

क्या आपको ये आई-मैजिक अंदाज़ पसंद आया ? यदि हां !!! तो अपने विचारों से अवगत कराएं |


"टिप्स हिन्दी में ब्लॉग" की हर नई जानकारी अपने मेल-बॉक्स में मुफ्त पाएं !!!!!!!!!!

Tags/Lebel : HTML ट्रिक्स ,

एक टिप्पणी भेजें

4 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

आपकी टिप्पणी मेरे लिए मेरे लिए "अमोल" होंगी | आपके नकारत्मक व सकारत्मक विचारों का स्वागत किया जायेगा | अभद्र व बिना नाम वाली टिप्पणी को प्रकाशित नहीं किया जायेगा | इसके साथ ही किसी भी पोस्ट को बहस का विषय न बनाएं | बहस के लिए प्राप्त टिप्पणियाँ हटा दी जाएँगी |