Subscribe Us

header ads

अपने ब्लॉग पर नोटपैड कैसे स्थापित करें ?

अपने ब्लॉग पर नोटपैड कैसे स्थापित करें ? विनीत नागपाल

इस नोटपैड को अपने ब्लॉग पर स्थापित करना बहुत ही आसान है | अब कई ब्लॉगर पूछेंगे कि इसे अपने ब्लॉग पर स्थापित करने का फायदा क्या है | इसका सबसे बड़ा फायदा ये है कि मान लो आप कंप्यूटर पर इन्टरनेट सर्फ़ कर रहे है अचानक ही आपके साहमने कोई महत्वपूर्ण सूचना आ जाती है तो आप झट से उसे समेत लेना चाहेंगे तो ऐसी सूचना को तुरंत सेव करने के लिए इस नोटपैड का इस्तेमाल किया जा सकता है | आप उस टेक्स्ट को कापी करें व इस नोटपैड बटन पर कलिक करें व इस नोटपैड पर पेस्ट करके सेव बटन पर कलिक कर दें | तुरंत ही आप द्वारा पेस्ट की हुई सूचना सेव हो जायेगी | आप निम्न लिंक पर कलिक करके इस नोटपैड को ओपन करके देख सकते हैं :-

नोटपैड ओपन करने के लिए यहाँ पर कलिक करें

अब आप इसे अपने ब्लॉग पर स्थापित भी करना चाहेंगे, तो ये बिलकुल आसान है | आप निम्न बॉक्स में दिखाए गए कोड को कापी करें व यदि आप इस नोटपैड बटन को अपने ब्लॉग के साईडबार में लगाना चाहते हैं तो HTML/JAVASCRIPT विजेट का चयन करें व इस विजेट में इस कोड को पेस्ट कर दें व सेव बटन पर कलिक कर दें ये नोटपैड आपके ब्लॉग पर स्थापित हो जायेगा |

क्या आपको ये आई-मैजिक अंदाज़ पसंद आया ? यदि हां !!! तो अपने विचारों से अवगत कराएं |


"टिप्स हिन्दी में ब्लॉग" की हर नई जानकारी अपने मेल-बॉक्स में मुफ्त पाएं !!!!!!!!!!

एक टिप्पणी भेजें

4 टिप्पणियाँ

आपकी टिप्पणी मेरे लिए मेरे लिए "अमोल" होंगी | आपके नकारत्मक व सकारत्मक विचारों का स्वागत किया जायेगा | अभद्र व बिना नाम वाली टिप्पणी को प्रकाशित नहीं किया जायेगा | इसके साथ ही किसी भी पोस्ट को बहस का विषय न बनाएं | बहस के लिए प्राप्त टिप्पणियाँ हटा दी जाएँगी |