क्या आप GIF या SWF फॉर्मेट में बैनर बनाना जानते हैं ?
विनीत नागपाल
आज की पोस्ट उपरोक्त विषय पर रतन सिंह शेखावत जी के आग्रह पर लिखी जा रही है | आज की पोस्ट में GIF फार्मट में बैनर बनाने के लिए एक ऐसे सोफ्टवेयर के बारे में जानकारी पेश की जा रही जिसकी सहायता से एक आम प्रयोक्ता भी प्रोफैशनल बैनर बड़े आराम से बना सकता है | हो सकता है कई ब्लॉगर को मेरा ये दावा गल्त लगे | लेकिन! ये सच है, क्योंकि इस सोफ्टवेयर में बहुत से बने बनाये बैनर अलग अलग साइज में टेम्पलेट के रूप में उपलब्ध हैं | आप किसी भी एक टेम्पलेट का चयन करके उसमें अपना टेक्स्ट व तस्वीरों का प्रयोग करके एक उम्दा बैनर बना सकते हैं | इस सोफ्टवेयर का नाम है SEMWorx Banner Design Studio 5.0 मैं उम्दा बैनर बनाने के लिए उम्दा सोफ्टवेयर की तलाश का रहा था तभी इस सोफ्टवेयर को मैंने काफी खोज (तक़रीबन दो महीने) के बाद प्राप्त किया था | आप इस सोफ्टवेयर की एक झलक नीचे देख सकते हैं :-
आप दाईं तरफ दिखाई दे रही तस्वीर में देख सकते हैं कि ये सोफ्टवेयर किन किन फॉर्मेट में बैनर का निर्माण कर सकता हैं | मैं इस का डाउन लोड लिंक आपको उपलब्ध करवा रहा हूँ | जो भी व्यक्ति या ब्लॉगर इस सोफ्टवेयर को डाउनलोड करना चाहता है वो इस लेख को पढ़ने के साथ ही डाउनलोड कर ले हो सकता है कि कुछ दिनों बाद ये डाउनलोड लिंक उपलब्ध न हो | मैं दोबारा से ये सोफ्टवेयर अपलोड नहीं कर पाउँगा | सोफ्टवेयर को डाउनलोड करने के लिए
डाउनलोड पर कलिक करें | ये फुल वर्ज़न सोफ्टवेयर है | इस सोफ्टवेयर को फुल वर्ज़न बनाने के लिए आप क्रैक फोल्डर पर कलिक करें | इस फोल्डर में BannerDesignStudio नामक फाइल को कापी कर लें व C:\Program Files\BannerDesignStudio\BannerDesignStudio इस लिंक पर जा कर BannerDesignStudio फोल्डर में इस फाइल को पेस्ट कर दें | ये सोफ्टवेयर फुल वर्ज़न बन जायेगा | आप निम्न विडियो में देख सकते है कि किसी भी बैनर का निर्माण कैसे किया जा सकता है वो बड़ी ही आसानी से | आप इस प्रकार बैनर के निर्माण में अपनी स्थानीय भाषा का भी प्रयोग कर सकते हैं | ये ट्रू-टाइप फोंट को सपोर्ट करता हैं | इस के बाद भी आपके मन में कोई प्रश्न हो तो आप मुझ से पूछ सकते हैं |
क्या आपको ये आई-मैजिक अंदाज़ पसंद आया ? यदि हां !!! तो अपने विचारों से अवगत कराएं |
"टिप्स हिन्दी में ब्लॉग" की हर नई जानकारी अपने मेल-बॉक्स में मुफ्त पाएं !!!!!!!!!!
वाह ! ये हुई ना बात :)
जवाब देंहटाएंवाह वनीत नागपाल जी यह पोस्ट तो मेरे बहुत काम की है.
जवाब देंहटाएंअब मैं भी अपनी पोस्टो में अपनी मनपसंद बैनर्स का इस्तेमाल कर सकूंगा.बहुत ही काम की जानकारी हेतु आपका बहुत-बहुत धन्यवाद.
Vaneetji , Thanks For This Great Information :)
जवाब देंहटाएंhttp://hindi4tech.blogspot.com