प्राय: नए ब्लॉगर के लिए पोस्ट एडिटर का एडिट मोड नया सा अनुभव होता है | जब भी किसी नए ब्लॉगर को किसी भी कोड का प्रयोग करने के लिए ये कहा जाता है कि आप इस कोड को प्रयोग एडिट मोड में करें तो उनके मन में ये दुविधा पैदा हो जाती है कि हम जहाँ पर पोस्ट लिखते है वहाँ पर इस प्रकार का कोड पेस्ट करने से कुछ भी अंतर दिखाई नहीं दे रहा या उन का कहना होता है कि हम इस कोड कर प्रयोग नहीं कर पा रहे | विस्तार से बताने का कष्ट करें | यदि तो आप सामान्य पोस्ट लिखते हैं तो इस प्रकार से लिखने को सामान्य ढंग कहा जाता है | इस ढंग से जैसे आप माइकरोसाफ्ट वर्ड या पेज मेकर में टाइप करते हैं वैसे ही कंपोज मोड में अपनी पोस्ट टाइप करते हैं | लेकिन ! यदि आप किसी अन्य के ब्लॉग पर पढ़ कर अपनी पोस्ट के साथ किसी भी कोड का प्रयोग करना चाहते हैं तो इसका मतलब ये होता है आपको अपनी पोस्ट के साथ किसी भी कोड का प्रयोग करना है तो आप अपनी पोस्ट को "EDTI HTML" मोड में लिखेंगे | जैसे कि किसी भी टैक्नीक पर ब्लॉग लिखने वाले ब्लॉगर अपनी पोस्ट कंपोज मोड में न लिख कर Edit HTML मोड में लिखते हैं | इसी अंतर को समझाने के लिए एक चित्र नीचे प्रस्तुत किया जा रहा है | इस चित्र को देखने के बाद भी यदि किसी के मन में किसी भी प्रकार का प्रशन उभरता है तो वो यहाँ पर टिप्पणी के रूप में अपना प्रश्न पूछ सकता हैं | इसी पोस्ट पर उनके प्रश्न का उत्तर पेश किया जायेगा |
क्या आपको ये आई-मैजिक अंदाज़ पसंद आया ? यदि हां !!! तो अपने विचारों से अवगत कराएं |
"टिप्स हिन्दी में ब्लॉग" की हर नई जानकारी अपने मेल-बॉक्स में मुफ्त पाएं !!!!!!!!!!
बहुत उपयोगी जानकारी...
जवाब देंहटाएंबहुत बढ़िया व उपयोगी
जवाब देंहटाएंनागपाल जी,...
जवाब देंहटाएंआपने बहुत सुंदर जानकारी दी,...बेहतरीन पोस्ट
मेरी नई पोस्ट की चंद लाइनें पेश है....
जहर इन्हीं का बोया है, प्रेम-भाव परिपाटी में
घोल दिया बारूद इन्होने, हँसते गाते माटी में,
मस्ती में बौराये नेता, चमचे लगे दलाली में
रख छूरी जनता के,अफसर मस्ती के लाली में,
पूरी रचना पढ़ने के लिए काव्यान्जलि मे click करे