जैसा की मैंने ऊपर लिखा है कि "अपने ब्लॉग को नई लुक कैसे दें" मैंने अपने पिछले लेख में कुछ आकर्षक टेम्पलेट के लिंक भी दिए थे | उस लेख के बाद कई ब्लॉग मुझे नई लुक में मिले भी परन्तु वो ब्लॉग टैक्नीक से सम्बन्धी लेख लिखने वालों के थे एक आम ब्लॉग लिखने वालों के नहीं थे जो टैक्नीक के बहुत ज्यादा जानकारी नहीं रखते उनके लिए इस प्रकार की नई लुक आउट को अपनाना कठिन ही नहीं दुष्कर कार्य लगता है | मेरा ये लेख उन नए ब्लॉगर के लिए या उनके लिए है जो इस तकनीक का बहुत ज्यादा ज्ञान नहीं रखते लेकिन मन के ये चाहत जरूर रखते हैं कि काश ! वो भी आपने ब्लॉग की लुक आउट को बदल सकते | यदि आप इसी समय इस लुक आउट को नहीं बदलना चाहते तो कुछ समय बाद गूगल द्वारा इस पुरानी लुक आउट को बदल दिया जाना है व इस पुराने रंग-रूप को रिटायर कर दिया जायेगा | जैसे कि गूगल ने अपने ई-मेल को नया रंग-रूप दे दिया है |
तो क्यों न अभी से इस के लिए अपनी मन:स्थिति को इस तरह से अपने ब्लॉग को नए रंग-रूप में ढालने के लिए तैयार हो जाना चाहिए | यदि आप तैयार हैं तो अपने ब्लॉग के रंग-रूप को बदलना तो निम्न बताए अनुसार दिशा-निर्देशों का पालन कीजिए व आसानी से अपने ब्लॉग के रंग-रूप को बदलिए | हो सकता है कि आपको ये सब कठिन लगे, लेकिन जैसे जैसे आप इस लेख को पढेंगे आप पायेंगे कि अपने ब्लॉग को नया रंग-रूप देना बेहद आसान है |
इसी प्रकार की एक नयी लुकआउट को आप नीचे देख सकते हैं कि आपका नया ब्लॉग कैसे दिखेगा |
सबसे पहला स्टेप या वो काम जो आपको करना है : आप अपने ब्लॉग के टेम्पलेट का बैकअप लें | बैकअप कैसे लें इस सम्बन्धी जानकारी आप यहाँ पर देख सकते हैं |
दूसरा स्टेप :अपने ब्लॉग के टेम्पलेट को बैकअप लेने के बाद आप अपने ब्लॉग के एडिट टेम्पलेट मोड में जायें | आप को दायें हाथ की तरफ तस्वीर में देख सकते हैं कि जब आप "Edit HTML" पर कलिक करेंगे तो ये आपको कैसे दिखाई देगा | यहाँ पर इस बॉक्स पर एक बार कलिक करें व "CTRL+A" कमांड का प्रयोग करें | इस कमांड का प्रयोग करने से आपके टेम्पलेट का सारा कोड सेलेक्ट हो जायेगा |
इसे आप बाएं हाथ की तरफ दिखाई दे रही तस्वीर में देख सकते हैं कि कोड कैसे सेलेक्ट होता है | अब आप "Delete" बटन दबाएँ | आप द्वारा सेलेक्ट किया हुआ सारा कोड डिलीट हो जायेगा | घबराइए नहीं कोड ही डिलीट होगा आपका ब्लॉग नहीं | अब आप निम्न बक्से में दिखाई दे रहे कोड को कापी करें व यहाँ पर पेस्ट कर दें | आपने कोड कहाँ पर पेस्ट करना है आप इसे दाईं तरफ दिखाई रही तस्वीर में देख सकते हैं | अब आप प्रिविऊ बटन पर कलिक करें | आप पायेंगे कि आपका ब्लॉग अब आपको नए लुक में दिखाई दे रहा होगा | यदि आपको अपना ब्लॉग नयी लुक में दिखाई देता है तो समझिए कि आपने पहला स्टेप सफलता पूर्वक पूर्ण कर लिया है |
आप इस उपरोक्त दिखाई दे रहे टेम्पलेट का कोड निम्न बाक्स में देख सकते हैं
आप इस टेम्पलेट को इस लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं | इस कोड को डाउनलोड करने के पश्चात नोट पैड पर खोलें |
क्रमश:
यदि आपने इस लेख को पसंद किया है कृपया इस ब्लॉग के प्रशंसक भी बनिए !! |
"टिप्स हिन्दी में ब्लॉग" की हर नई जानकारी अपने मेल-बॉक्स में मुफ्त पाएं !!!!!!!!!!
मान्यवर यहाँ थोडा सा प्रकाश डाले........धन्यवाद
जवाब देंहटाएंभारत मे लिबर्टी रिजर्व / liberty reserve in india