गूगल की एक नई सुविधा जो आप भी जानना चाहेंगे

This Is A Do-Follow Blog

गूगल ने अपनी ई-मेल पेज को नया रूप दे दिया है | ये नई लुकअप इन्टरनेट एक्सप्लोरर 6.0वर्ज़न में दिखाई नहीं देती आप चाहें तो इन दोनों तस्वीर में देख सकते हैं | ऐसा करके गूगल ने पुराने ब्राउज़र को अलविदा कह दिया है | यदि गूगल के इन नई सुविधा को (नए रंग रूप को ) को देखना चाहते है तो आपको अपने ब्राउज़र को अपग्रेड करना होगा | देखिए ये निम्न तस्वीर (इस तस्वीर को बड़े प्रारूप में देखने के लिए इस तस्वीर पर कलिक करें ):- आप देखेंगे कि इस तस्वीर ठीक ऊपर एक मेसेज लिखा हुआ नज़र आर रहा है "Some important features may not work in this version of your browser, so you have been redirected to the Basic HTML version. Upgrade to a modern browser, such as Google Chrome. Try standard version anyway. "


अब दूसरी तस्वीर देखिए | जहाँ पर मेरी तस्वीर दिखाई दे रही है जब आप ऐसे ही अपनी तस्वीर पर कलिक करेंगे तो उसमे से और आप्शन दिखाई देंगी | ऊपर से पहले नंबर पर आपका नाम लिखा दिखाई देगा | उसके बाद आपकी प्रोफाइल लिखा होगा | प्रोफाइल के ठीक नीचे गूगल अपनी नई सुविधा Google+ की आप्शन लगा दी है | इसका सीधा-सादा अर्थ ये है कि यदि आपने गूगल + पर अपना खाता बना रखा है तो आप यहीं से Google+ पर पहुँच बना सकते हैं | ये टेक्स्ट बटन आपको Google+ के होम पेज पर ले जायेगा | इसी के साथ ही आपकी तस्वीर के बिलकुल साथ में एक शेयर बटन लगा दिया हैं | आप इसे अपने दाएं हाथ की तरफ दिखाई तस्वीर पर कलिक करके इस बटन को देख सकते हैं | जब इस बटन पर कलिक करेंगे तो एक छोटी से आप्शन विंडो लोड होगी जिसमें आप अपना मेसेज लिख कर (चाहें आप ब्लॉग लिखते है या नहीं या आपका अपना ब्लॉग है या नहीं इससे कोई अंतर नहीं पड़ता) आप Google+ पर शेयर कर सकते हैं | गूगल+ पर आपने बनाये ग्रुप के साथ शेयर कर सकते हैं | आप यहीं से ही कोई भी गाना अपलोड कर सकते हैं | कोई लिंक जोड़ना चाहें तो वो भी कर सकते हैं | तस्वीर अपलोड कर सकते हैं | विडियो अपलोड कर सकते हैं | और तो और आप अपनी लोकेशन भी ऐड कर सकते हैं |

   इसी शेयर बटन के सात एक छोटा सा बटन लगा है | असल में ये बटन न हो कर एक सूचना पट है | इस पर आपको यदि किसी ने गूगल + पर किसी ने आपकी किसी भी मेसेज पर कोई टिप्पणी की है या किसी ने आपको गूगल + पर अपनी मंडली में ऐड किया हो तो यहाँ पर तुरंत वो सूचना उपलब्ध होगी | तो इस इस नई सुविधा का लाभ उठाने के लिए अपने ब्राउज़र को अपडेट कीजिए व इस सुविधा का लाभ उठाइए इस नई सुविधा का मेरे मायने ये अर्थ निकलता है कि यदि आप बार बार गूगल प्लस पर नहीं जा पाते तो आप अपनी ई-मेल में इस बारे में सूचना प्राप्त की जिए कि किस -किस ने आपकि पोस्ट पर क्या टिप्पणी की है या किसने आप को अपनी मंडली में शामिल किया है |

ई-मेल
मी
यदि आपने इस लेख को पसंद किया है कृपया इस ब्लॉग के प्रशंसक भी बनिए !!

"टिप्स हिन्दी में ब्लॉग" की हर नई जानकारी अपने मेल-बॉक्स में मुफ्त पाएं !!!!!!!!!!

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

आपकी टिप्पणी मेरे लिए मेरे लिए "अमोल" होंगी | आपके नकारत्मक व सकारत्मक विचारों का स्वागत किया जायेगा | अभद्र व बिना नाम वाली टिप्पणी को प्रकाशित नहीं किया जायेगा | इसके साथ ही किसी भी पोस्ट को बहस का विषय न बनाएं | बहस के लिए प्राप्त टिप्पणियाँ हटा दी जाएँगी |