Subscribe Us

header ads

फास्ट स्टोन स्क्रीन कैप्चर सोफ्टवेयर वर्ज़न 6.9 का प्रयोग कैसे करें


Capture Active Window.

Capture Window / Object

Capture Rectangular Region
फास्ट स्टोन स्क्रीन कैप्चर सोफ्टवेयर वर्ज़न 6.9 का प्रयोग कैसे करें

बहुत बार हमें अपने ब्लॉग पर लेख के लिए तस्वीरों का चयन करना पड़ता है | कई बार हम अपनी पसंद की तस्वीर जो की हम अपने ब्लॉग पर लगाना चाहते हैं वो तस्वीर हम उसे नेट पर ढूंढते है वो तस्वीर हमें मिल भी जाती है पर उसमें और भी कुछ अनावश्यक हॉट है जो हमें नहीं चाहिए होता है तो हम उस तस्वीर को प्रिंट स्क्रीन से कैप्चर करके इसे एडोब फोटोशोप या पेंट आदि में इस तस्वीर को एडिट करते है और फिर उसे अपने ब्लॉग में प्रयुक्त करने के काबिल पाते हैं | इन्ही सब जरूरतों को पूरा करने के लिए भी प्रोग्रामर ने कुछ सोफ्टवेयर का निर्माण किया है | वैसे तो इस तरह के स्क्रीन कैप्चर करने के बहुत से सोफ्टवेयर आते हैं पर मैं आपको एक ऐसे हेई सोफ्टवेयर के बारे में बताने जा रहा हूँ | इस सोफ्टवेयर को मैं भी आमतौर पर प्र्गोग में लाता हूँ | इस सोफ्टवेयर का नाम है "FastStone Capture V 6.9" आप निम्न तस्वीर में इसका स्क्रीन शाट देख सकते हैं | बहुत ही छोटा सा सोफ्टवेयर हैं सिर्फ 1.77 MB

इसे आप इस लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं | ये लेटेस्ट वर्ज़न है |

आप इसे डाउनलोड करके अनजिप कर लें | सेटअप फ़ाइल पर दो बार कलिक करें व स्क्रीन पर आने वाले निर्देशों का पालन करें | सोफ्टवेयर इंस्टाल होने के बाद इसका आइकन डेस्कटॉप पर अपने आप बन जायेगा | इस आइकन पर दो बार कलिक करके इस प्रोग्राम को रन करें | उपरोक्त दिखाई गई तस्वीर के अनुसार इस की स्क्रीन उभरेगी |
अब आप बाएं हाथ की तरफ से पहले टूल को जिसका नाम "Capture Active Window" है उस पर कलिक करें | इस पर कलिक करते ही डेस्कटॉप स्क्रीन कैप्चर हो जायेगी | निम्न से पहिली तस्वीर में आप देख सकते हैं |

पहिली तस्वीर दूसरी तस्वीर

अब आप बाएं तरफ से दूसरे टूल "Capture Window / Object" पर कलिक करेंगे | इसे आप उपरोक्त से दूसरी तस्वीर में देख सकते हैं |
अब बात तीसरे टूल "Capture Rectangular Regin" की .... मान लीजिए की आपको नेट पर पर कोई तस्वीर पसंद आती है और आप उस तस्वीर को अपने पास सहेज कर रखना चाहते है (ये तो बहुत आसान है ) परन्तु उस तस्वीर को पूर्ण रूप से नहीं उस तस्वीर के किसी खास हिस्से को तो आप इस के लिए क्या करेंगे | जाहिर सी बात है की आप उस तस्वीर को मन मसोस कर पूर्ण रूप से अपने कंप्यूटर में सेव करके रखेंगे व यदि आप इस प्रकार की किसी ऐसी तस्वीर के उस खास हिस्से को अपने ब्लॉग पर या कहीं और प्रयोग करना चाहते हैं तो पहले आप उस तस्वीर को एडोब फोटोशाप या ऐसे ही किसी अन्य फोटो एडिटिंग सोफ्टवेयर की मदद से मनचाही फोटो को प्राप्त करेंगे | लेकिन इस टूल के मदद से आप किसी भी फोटो के किसी भी खास हिस्से को तुरंत ही व्यू स्क्रीन से ही काटकर अपने कम्पूटर में सेव कर सकते हैं | जब आप इस टूल को सेलेक्ट करेंगे तो इस टूल के इर्द-गिर्द दो लाल रंग के चलायमान तारें से दिखाई देंगी आप माउस से उस फोटो के खास हिस्से पर से लेफ्ट बटन दबा कर ड्रैग करते हुए जहाँ तक आप को वो फोटो चाहिए वहाँ तक छोड़ दीजिए | आप निम्न उदाहरण में देख सकते हैं

जब आप माउस का लेफ्ट बटन छोडेंगे तो उपरोक्त से पहिली तस्वीर के अनुसार आप द्वारा उस काटे गए हिस्से को दिखाती हुए उसे सेव करने की आप्शन उभरेगी | आप उसे सेव कर लें

यदि आपको ये लेख पसंद आये तो कृपया टिप्पणी जरूर करें | (किसी भी मुश्किल दरवेश होने पर आप मुझसे संपर्क करें)

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

  1. Q...dusre blog ka apdate apne blog me kaise lagaye..?
    Q...you mit also like ka gaiget kahan se laye..?
    aap---varun.sah.v.k.s@gmail.com---par bheje ya yahi jabab de de ya mere blog par bhi jabab de sakte hai
    http://computer-world4.blogspot.com/
    Q...kaya koi gaijet only one page ke liye ya kisi ek paje me lagaya ja sakta hai...yes..to kaise detels me bataaye mai naya blogger hu.

    जवाब देंहटाएं

आपकी टिप्पणी मेरे लिए मेरे लिए "अमोल" होंगी | आपके नकारत्मक व सकारत्मक विचारों का स्वागत किया जायेगा | अभद्र व बिना नाम वाली टिप्पणी को प्रकाशित नहीं किया जायेगा | इसके साथ ही किसी भी पोस्ट को बहस का विषय न बनाएं | बहस के लिए प्राप्त टिप्पणियाँ हटा दी जाएँगी |