Subscribe Us

header ads

download any movie with idm

क्या किसी भी सोफ्टवेयर या मूवी या MP3 गाने को URL में www. के बाद सिर्फ SS लिख देने से उसका डाउनलोड लिंक प्राप्त किया जा सकता है ?

savefrom.net

आजकल बहुत से ब्लॉग पर ये शोर सुना जा रहा है कि किसी भी मूवी या फ़िल्मी गाने को डाउनलोड करने के लिए उस के URL के बीच में सीधे सिर्फ SS लिख देने भर से उस गाने या उस मूवी का डाउनलोड लिंक प्राप्त हो जाता है | मैं इस को याद रखने के लिए इसे एक नाम मिस्टर SS दे देता हूँ, ताकि इस विषय पर बात करने में आसानी हो | इस ट्रिक का प्रयोग करने के लिए आजकल के नये ब्लॉगर द्वारा इसे जोर-शोर से प्रचारित किया जा रहा है | मैंने आज तक इस तरह का प्रयोग नहीं किया था | अब क्यूँ नहीं किया था, मुझे लगता है शायद मुझे इस तरह की ट्रिक की कभी जरूरत ही नहीं पड़ी | जब जरूरत ही न हो तो किसी ट्रिक को इस्तेमाल करना शायद मेरी नज़र में बेमानी सा लगता है |

लेकिन मेरी द्वारा पेश की गयी एक पोस्ट जो कि hindi-tips.blogspot.in पर किसी भी टोरेंट फ़ाइल को Internet Download Manager के साथ कैसे डाउनलोड करें ? के नाम से प्रकाशित हुई थी के संबंध में एक मेल प्राप्त हुई जिसमें कहा गया कि सिर्फ SS लिख देने भर से लिंक प्राप्त हो सकता है तो इस तरह के तरीके अपनाने की जरूरत ही क्या है ? अब भाई जिन्होंने मुझे मेल की है उन्होंने अपना नाम छुपा लिया ताकि उसके जवाब में कुछ अटपटा जवाब न मिल जाये | कहीं उनकी पहचान जाहिर न हो जाये व हास्य के पात्र न बन जाएँ | लेकिन फिर भी मैंने इस मेल में सुझाये गये तरीके को तथ्यों की कसौटी पर परखने के लिए इस का प्रयोग करना बेहतर समझा ताकि सच को साहमने लाया जा सके | हालांकि मन ये मानने को तैयार नहीं है की सिर्फ SS लिख देने भर से ये चमत्कार हो सकता है, क्यूंकि साल २००२ से अब तक के कंप्यूटर के सफर में मैंने ऐसा कोई चमत्कार होते तो देखा ही नहीं कि सिर्फ ब्राउजर के address bar में सिर्फ URL के बीच में सिर्फ SS लिख देने भर से चमत्कार हो जाये | जब इसकी हकीकत जाननी चाही तो पता चला की ये करामत तो http://en.savefrom.net/ सेव फ्रॉम नेट वालों की है जो ऐसा लिंक उपलब्ध करवा रहे हैं न की कोई चमत्कार है |

इसका मतलब भी यही हुआ की जो तकनीक IDM ने अपनाई कुछ कुछ इसी तरह की तकनीक इन्होने भी अपनाई | लेकिन जब इस तकनीक को MP3 गानों के लिए प्रयुक्त किया गया तो ये तकनीक फेल हो गयी जबकि IDM के साथ ऐसा नहीं होता, ये बात मैं अपने अनुभव पर कह रहा हूँ | यदि आपको यकीन नहीं है तो आप प्रयोग करके देखें व बताये | निम्न में मैं अल्पना वर्मा जी के ब्लॉग का लिंक उपलब्ध करवा रहा हूँ | इस लिंक पर अल्पना वर्मा जी ने अपनी आवाज में कुछ गानों को MP3 में सुनाने के लिए लिंक उबलब्ध करवा रखे हैं |

http://alpana-verma.blogspot.in/p/song-player.html

आप खुद इस लिंक पर जाएँ व इनकी आवाज में उपलब्ध गानों के डाउनलोड लिंक प्राप्त करने की चेष्ठा करें, क्या इस प्रकार से इसे संभव बनाया जा सकता है, जबकि IDM इसे संभव बना देता है |

अब इसके बाद बारी आती है किसी भी सोफ्टवेयर को डाउनलोड करने की, तो क्या मिस्टर SS की जादुई शक्ति किसी भी सोफ्टवेयर के डाउनलोड लिंक उपलब्ध करवा सकती है, जब इस संबंधी जांच की गयी तो पता चला की यहाँ भी मिस्टर SS का जादू चल नहीं पाया | ये ट्रिक उनके लिए तो कारगर हो सकती है जो सिर्फ फ़िल्मी गानों या मूवी के दीवाने हैं, लेकिन ये ट्रिक भी तभी तक काम करेगी जब तक इस वेबसाईट का वजूद है | लेकिन IDM का जादू तो बरकरार है | क्यूँकि ये तो बंद होगा नहीं | इसके साथ इस ट्रिक के साथ एक छोटी से समस्या और भी है कि हर बार विडियो के लिंक में SS लिखना पड़ेगा | जब कि IDM के साथ ऐसा कुछ भी नहीं करना पड़ता | बस आप आराम से किसी भी विडियो को आनलाईन देखें व IDM आपको उस विडियो का डाउनलोड लिंक उपलब्ध करवाता रहेगा |

"टिप्स हिन्दी में ब्लॉग" की हर नई जानकारी अपने मेल-बॉक्स में मुफ्त पाएं ! Save as PDF

एक टिप्पणी भेजें

9 टिप्पणियाँ

  1. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  2. वरुण जी आप बहुत जल्द तल्ख़ हो कर विषय से हटकर कुछ और सुझाने की कोशिश करते हैं | आप युवा है, उर्जावान हैं | मेरी ये पोस्ट IDM पर न होकर SS के उस सोल्यूशन पर है | क्या सिर्फ SS लिख देने भर से सब का हल मिल सकता है ? हो सकता है आपकी नज़र में IDM से बेहतर सोफ्टवेयर मौजूद हों | उदाहरण के तौर पर मैं आपसे कहता हूँ कि एडोब फोटोशाप जैसे बहुत से सोफ्टवेयर हैं | लेकिन जो मुकाम एडोब फोटोशोप को हासिल है वो मुकाम अभी तक उस जैसे सोफ्टवेयर को हासिल नहीं हुआ है | इस एडोब फोटोशोप के खूबियाँ बेमिसाल है | तभी तो ये नंबर एक पर है | अब सोचना तो आपको है कि कुछ भी डाउनलोड करने के लिए आप किस सोफ्टवेयर का इस्तेमाल करना चाहते हैं | वैसे तो आप डाउनलोड के लिए कोई भी सोफ्टवेयर इस्तेमाल न भी करें तो डाउनलोड के ब्राउज़र आपको इनबिल्ट ये सुविधा उपलब्ध करवाते हैं तो आपको किसी डाउनलोड सोफ्टवेयर की क्या जरूरत है | बाकि आप खुद समझदार हैं |

    जवाब देंहटाएं
  3. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. वरुण जी एक बार फिर लगता है कि आपने पोस्ट को ध्यान से नहीं पढ़ा | मैंने IDM के बारे में लिखा था की ये आपके सेवाप्रदाता द्वारा प्रदान की जाने वाली स्पीड पर अधिकतम गति से डाउनलोड करता है | अब इस का मतलब ये की यदि आपके सेवाप्रदाता द्वारा प्रदान की जाने वाली स्पीड से भी अधिकतम गति से डाउनलोड करने वाला कोई सोफ्टवेयर आपकी नज़र में है तो कृपया बताने का कष्ट करें | उस सोफ्टवेयर को आजमाने के बाद ही किसी तरह की राय दी जा सकती है |

      हटाएं
  4. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. लेकिन IDM द्वारा तो ऐसा होता है | मेरे पास जो पैकेज है, उस अनुसार IDM अधिकतम स्पीड पर डाउनलोड स्पीड उपलब्ध करवाता है |

      हटाएं
    2. अधितकम गति से डाउनलोड का मतलब है, मान लीजिये आपके पास 500kb स्पीड वाला पैकेज है तो इस हिसाब से आपके लिए कोई भी सोफ्टवेयर डाउनलोड करने की अधिकतम स्पीड 63kb प्रति सेकेण्ड के हिसाब से आपको डाउनलोड स्पीड मिलनी चाहिए | IDM इतनी स्पीड उपलब्ध करवाता है |

      हटाएं
  5. IDM की ज्यादा स्पीड का राज हे उसका डाउनलोड करने का तरीका ,वो पूरी फाइल को एक साथ डाउनलोड करने के बजाय उसको छोटे २ टुकडो में करता हैं ,जिस से बेहतर परिणाम प्राप्त होते हैं ,वेसे वरुण जी आपको ध्यान रखना चाहिए की किसी भी ब्लॉगर की पोस्ट पर टिप्पणी करते समय उसकी पोस्ट लिखने की मूल भावना को देखें न की ये इस से बेहतर ये हे या वो हैं !

    जवाब देंहटाएं

आपकी टिप्पणी मेरे लिए मेरे लिए "अमोल" होंगी | आपके नकारत्मक व सकारत्मक विचारों का स्वागत किया जायेगा | अभद्र व बिना नाम वाली टिप्पणी को प्रकाशित नहीं किया जायेगा | इसके साथ ही किसी भी पोस्ट को बहस का विषय न बनाएं | बहस के लिए प्राप्त टिप्पणियाँ हटा दी जाएँगी |