क्या किसी भी सोफ्टवेयर या मूवी या MP3 गाने को URL में www. के बाद सिर्फ SS लिख देने से उसका डाउनलोड लिंक प्राप्त किया जा सकता है ?

http://alpana-verma.blogspot.in/p/song-player.html
आप खुद इस लिंक पर जाएँ व इनकी आवाज में उपलब्ध गानों के डाउनलोड लिंक प्राप्त करने की चेष्ठा करें, क्या इस प्रकार से इसे संभव बनाया जा सकता है, जबकि IDM इसे संभव बना देता है |
![]() |
इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएंवरुण जी आप बहुत जल्द तल्ख़ हो कर विषय से हटकर कुछ और सुझाने की कोशिश करते हैं | आप युवा है, उर्जावान हैं | मेरी ये पोस्ट IDM पर न होकर SS के उस सोल्यूशन पर है | क्या सिर्फ SS लिख देने भर से सब का हल मिल सकता है ? हो सकता है आपकी नज़र में IDM से बेहतर सोफ्टवेयर मौजूद हों | उदाहरण के तौर पर मैं आपसे कहता हूँ कि एडोब फोटोशाप जैसे बहुत से सोफ्टवेयर हैं | लेकिन जो मुकाम एडोब फोटोशोप को हासिल है वो मुकाम अभी तक उस जैसे सोफ्टवेयर को हासिल नहीं हुआ है | इस एडोब फोटोशोप के खूबियाँ बेमिसाल है | तभी तो ये नंबर एक पर है | अब सोचना तो आपको है कि कुछ भी डाउनलोड करने के लिए आप किस सोफ्टवेयर का इस्तेमाल करना चाहते हैं | वैसे तो आप डाउनलोड के लिए कोई भी सोफ्टवेयर इस्तेमाल न भी करें तो डाउनलोड के ब्राउज़र आपको इनबिल्ट ये सुविधा उपलब्ध करवाते हैं तो आपको किसी डाउनलोड सोफ्टवेयर की क्या जरूरत है | बाकि आप खुद समझदार हैं |
जवाब देंहटाएंइस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएंवरुण जी एक बार फिर लगता है कि आपने पोस्ट को ध्यान से नहीं पढ़ा | मैंने IDM के बारे में लिखा था की ये आपके सेवाप्रदाता द्वारा प्रदान की जाने वाली स्पीड पर अधिकतम गति से डाउनलोड करता है | अब इस का मतलब ये की यदि आपके सेवाप्रदाता द्वारा प्रदान की जाने वाली स्पीड से भी अधिकतम गति से डाउनलोड करने वाला कोई सोफ्टवेयर आपकी नज़र में है तो कृपया बताने का कष्ट करें | उस सोफ्टवेयर को आजमाने के बाद ही किसी तरह की राय दी जा सकती है |
हटाएंइस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएंलेकिन IDM द्वारा तो ऐसा होता है | मेरे पास जो पैकेज है, उस अनुसार IDM अधिकतम स्पीड पर डाउनलोड स्पीड उपलब्ध करवाता है |
हटाएंअधितकम गति से डाउनलोड का मतलब है, मान लीजिये आपके पास 500kb स्पीड वाला पैकेज है तो इस हिसाब से आपके लिए कोई भी सोफ्टवेयर डाउनलोड करने की अधिकतम स्पीड 63kb प्रति सेकेण्ड के हिसाब से आपको डाउनलोड स्पीड मिलनी चाहिए | IDM इतनी स्पीड उपलब्ध करवाता है |
हटाएंvery good
जवाब देंहटाएंIDM की ज्यादा स्पीड का राज हे उसका डाउनलोड करने का तरीका ,वो पूरी फाइल को एक साथ डाउनलोड करने के बजाय उसको छोटे २ टुकडो में करता हैं ,जिस से बेहतर परिणाम प्राप्त होते हैं ,वेसे वरुण जी आपको ध्यान रखना चाहिए की किसी भी ब्लॉगर की पोस्ट पर टिप्पणी करते समय उसकी पोस्ट लिखने की मूल भावना को देखें न की ये इस से बेहतर ये हे या वो हैं !
जवाब देंहटाएं