How to increase traffic on your blog part-1 ?
चित्र को बड़े प्रारूप में देखने के लिए इस चित्र पर कलिक करें
1. गूगल वेबमास्टर पर लाग-इन करें |
चित्र को बड़े प्रारूप में देखने के लिए इस चित्र पर कलिक करें
3. निम्न चित्र अनुसार साईट जोड़े का विकल्प उभरेगा |
4. अपने ब्लॉग का पता भरें व जारी रखें बटन पर कलिक करें | उदाहरण की लिए मैं यहाँ पर अपने ब्लॉग का पता भर रहा हूँ |
http://demovaneet3.blogspot.com/
6. वैकल्पिक विधियाँ पर कलिक करें |आपको निम्न चित्र अनुसार कोड दिखाई देगा
चित्र को बड़े प्रारूप में देखने के लिए इस चित्र पर कलिक करें
7.कोड कुछ इस प्रकार से होगा |
8. आप इस कोड को कापी कर लें व
<head> टैग की ठीक नीचे इस टैग को पेस्ट कर के सेव टेम्पलेट पर कलिक कर दें |
9. अब आप गूगल वेबमास्टर पेज पर दिखाई दे रहे सत्यापित करें बटन पर कलिक करें |
आप के ब्लॉग का लिंक सफलतापूर्वक गूगल साईटमैप पर स्थापित हो जायेगा | इसके बाद जब भी अपने ब्लॉग के साईटमैप का स्टेटस जानने के लिए गूगल वेब मास्टर पर जायेंगे तो आपको इस पोस्ट में दिखाई दे रहे दूसरे चित्र अनुसार दिखाई देगा | किसी भी प्रकार की मुश्किल के लिए आप संपर्क कर सकते हैं |
चित्र को बड़े प्रारूप में देखने के लिए इस चित्र पर कलिक करें
क्या आपको ये लेख पसंद आया ? यदि हां !!! तो अपने विचारों से अवगत कराएं |
जानकारी भरी पोस्ट के लिए धन्यवाद ,अब हम भी अपने विजिटर बढ़ाएंगे ।
जवाब देंहटाएंआज से मैंने अपना चौथा ब्लॉग "समाचार न्यूज़" शुरू किया है,आपसे निवेदन है की एक बार इसपे अवश्य पधारे और हो सके तो इसे फ़ॉलो भी कर ले ,ताकि हम आपकी खबर रख सके । धन्यवाद ।
हमारा ब्लॉग पता है - smacharnews.blogspot.com
[co="crimsonblue"]हर्षवर्धन श्रीवास्तव जी आपका "टिप्स हिंदी में" ब्लॉग पर स्वागत है |[/co]
हटाएंगूगल वेब मास्टर टूल एक शानदार औजार है| इसके प्रयोग से नई से नई वेब साईट भी गूगल खोज परिणामों में झटके से आने लगती है| यह बात मैं अपने अनुभव से कह रहा हूँ|
जवाब देंहटाएंआपकी आज की पोस्ट इतनी उपयोगी थी ,जो मुझे यहाँ तक खिंच लायी.वरना इन दिनों मैंने ब्लोगिंग में दिलचस्पी लेना काफी कम कर दिया है.जानकारी बहुत अच्छी थी.लेकिन काम है थोडा मुश्किल.फिर भी कोशिश करेंगे.साथ ही रतन जी ने अपना तजरबा भी बताया इससे ये ज्ञान हुआ की आज की पोस्ट में दम है.
जवाब देंहटाएंनमस्कार,
जवाब देंहटाएंआपके ब्लॉग के लिंक बहुत ही उपयोगी है. लेकिन में आप को अपने ब्लॉग में नहीं जोड़ पा रहा हूँ . क्योंकि में ब्लोग की सेटिंग्स के बारे में बिलकुल जीरो हूँ . कृपया मुझे ब्लॉग की सेटिंग्स के बारे में बताएं .
राज मालपानी
http://rajkapitara.blogspot.com
rajsmileyraj@gmail.com
सर आपके द्वारा दी गयी जानकारी "अपने ब्लॉग गूगल साईट मैप पर कैसे सबमिट किया जाए" बहुत ही ज्यादा काम की है, मार्ग दर्शन के लिए तहे दिल से सुक्रिया .
जवाब देंहटाएंआप का आप्शन नंबर ४ इस प्रकार था .
(4. अपने ब्लॉग का पता भरें व जारी रखें बटन पर कलिक करें |
मैंने अपने ब्लॉग का पता भरा --- http://rajkapitara.blogspot.com/
आप्शन ४ के बाद गूगल ने मेसेज दिया ----- "आपकी साइट को आपके खाते में जोड़ दिया गया है."
आप्शन ५ आया ही नहीं.
.
आप के ब्लॉग के अनुसार आप्शन ५ आना चाहिए था, लकिन आप्शन ५ नहीं आया, क्या मेरा ब्लॉग गूगल साईट मैप पर सबमिट हो गया है, और अगर नहीं हो पाया है तो क्या त्रुटी रह गयी है, कृपया बताये .
राज मालपानी
http://rajkapitara.blogspot.com
rajsmileyraj@gmail.com
आप Alternae Methods पर क्लिक करने के बाद HTMLTag आप्शन पर क्लिक करें | तुरंत ही एक पापअप बाक्स दिखाई देगा, उसमें दिखाई देने वाले कोड को कापी करने के बाद आपको आप्शन 8 के अनुसार कार्यवाही करनी है | फिर भी कोई मुश्किल पेश आये तो आप मुझे मेरे मोबाइल पर संपर्क कर सकते हैं | M-09646042574
हटाएंउपयोगी जानकारी
जवाब देंहटाएंwww.niceinfo.in
बहुत अच्छी जानकारी
जवाब देंहटाएंKavitapraja.blogspot.com