गूगल की पेज रैंकिंग कैसे बढाएं ?
1. हमेशा मूल विषय पर लिखें : मूल विषय का मतलब है आप कोई भी पोस्ट लिखें, लेकिन ये ध्यान रखें कि आप किसी भी अन्य की पोस्ट के अंश कापी करके उसी प्रकार से अपने ब्लॉग पर पेस्ट कर के उस पब्लिश न करें | गूगल एल्गोरिदम ये नहीं जान पाता कि ये पोस्ट आप द्वारा पहले लिखी गई या किसी अन्य द्वारा | इस से ये नुक्सान होता है कि जिसकी पोस्ट पहले सर्च इंजन पर आ गई हो ये क्रेडिट उसी पोस्ट को चला जाता है व दूसरी पोस्ट जो ओरिजिनल पोस्ट की कापी होती हैं उन्हें गूगल पेज रैंकिंग में ये नुक्सान उठाना पड़ता है | इससे यदि आपकी गूगल पेज रैंकिंग एक बार नीचे चली जाए तो उसे दोबारा से हासिल करना नामुमकिन सा हो जाता है |
2 अपने लिंक कैसे बनाये : बहुत से ब्लॉगर का ये मानना है कि हर जगह अपने ब्लॉग का लिंक छोड़ने से उसके ब्लॉग का पेज रैंक बढ़ेगा | लेकिन वास्तव में ऐसा होता नहीं है | ऐसा क्यों होता है | गूगल के एल्गोरिदम के हिसाब से, गूगल आपकी पोस्ट की उपयोगिता को महत्व देता है न की हर जगह लिंक को छोड़ने को | इसलिए हमेशा ये ध्यान रखें कि आप जो भी लिखते हैं वो गूगल एल्गोरिदम की नज़र में उपयोगी होना चाहिए |
3. यदि आप अच्छे लेख लेखक है ! यदि आप अच्छा लिखते है तो लिखने के साथ-साथ अच्छी साईट पर भ्रमण भी जरूर कीजिए | वहाँ पर अच्छे कमेन्ट्स लिखें | अच्छें फोरम को जाइन करें |
4. आपकी प्रोफाइल कुछ ब्लॉगर अपनी आई-डी छुपा कर रखते हैं | अपनी आई-डी को मत छुपाएं | जयादा से ज्यादा जानकारी लेकिन उचित व सच्ची जानकारी अपनी प्रोफाइल में रखें | इससे आपकी एक अलग पहचान बनती है | दूसरों में आपका विशवास बढ़ता है |
5. ब्लॉग फीड अपने ब्लॉग की ब्लॉगफीड को गूगल याहू व अन्य सोशल साईट पर सबमिट करें |
6. की-वर्ड पर काम करें गूगल व याहू जैसे सर्च इंजन की-वर्ड को बहुत अहमियत देते हैं | इसलिए हो सके तो अपनी पोस्ट का नाम उस तरह से रखें जिसे और लोग उस विषय को ढूढते हुए आपकी पोस्ट पर पहुँच सकें |
7. की-वर्ड यदि आप की-वर्ड को अहमियत देते है तो आप उस वर्ड को अपने ब्लॉग की टाइटल में, सब-टाइटल में, अपनी ब्लॉग की पोस्ट में, हैडलाइन में उसका प्रयोग करें |
SEO टूल की उपयोगिता के बारे में अगले लेख में विस्तार से बताने की चेष्ठा की जायेगी |
क्या आपको ये आई-मैजिक अंदाज़ पसंद आया ? यदि हां !!! तो अपने विचारों से अवगत कराएं |
बहुत ही अच्छी जानकारी,इसे मैंने अपने विजेट में लगा लिया है,,,,,,
जवाब देंहटाएंRECENT POST,परिकल्पना सम्मान समारोह की झलकियाँ,
बढ़िया जानकारी
जवाब देंहटाएंवाकई बहुत अच्छे टिप्स दिए हैं आपने.हर ब्लोगर के लिए बेहद उपयोगी हैं.इस प्रकार की पोस्ट करते रहें.इससे ब्लोगर्स को बहुत कुछ नया सीखने को मिलता रहता है.
जवाब देंहटाएंमोहब्बत नामा
मास्टर्स टेक टिप्स
बेहतरीन :)
जवाब देंहटाएं---
हिंदी टायपिंग टूल हमेशा रखें कमेंट बॉक्स के पास
SEO मित्र इसके बारे मे जानकारी दे !
जवाब देंहटाएंThanks.........
जवाब देंहटाएंबहुत अच्छा लिखा।
जवाब देंहटाएंइस ब्लॉग पर आइये-
http:// sabkuchyhan.blogspot.com
great information
जवाब देंहटाएंNice Information
जवाब देंहटाएं