आज के पाठ में हम क्रमवार सभी टूल के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे |
किसी भी फार्म के बैकग्राउंड में किसी भी तस्वीर को दिखाने के लिए निम्न कोड लिखा जाता है :-
Private Sub Form_Load()
Me.Picture = LoadPicture(App.Path & "\tipshindimein.jpg")
End Sub
End Sub
जब आप रन बटन पर कलिक करेंगे तो आप निम्न तस्वीर अनुसार चित्र आपके फार्म में लगा दिखाई देगा :-
अब हम PicutreBox टूल के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे | आप निम्न टेबल में देख सकते हैं कि PicutreBox टूल का आईकन टूलबार में कैसे नज़र आयेगा | यहाँ आप को ये जान लेना आवश्यक है कि उपरोक्त प्रकार से कोड लिखने से आप जिस चित्र का चयन किया है वो जिस साइज़ में होगा वो चित्र आपको पूर्ण रूप में दिखाई देगा, लेकिन! इस टूल के चयन करने के पश्चात् आप ये तय कर सकते हैं कि आप को फार्म पर चित्र कितनी लंबाई व चौड़ाई में नज़र आए |
Tool | Object | Property/Caption | Name |
---|---|---|---|
image1 | image1 | imgTHM |
इस टूल का चयन करने के बाद आप आप प्रापर्टी विंडो में उस चित्र का पाथ का चयन करेंगे | उपरोक्त से दूसरी तस्वीर में आप प्रापर्टी विंडो के चित्र में देख सकते है कि चित्र के पाथ के लिए कहाँ पर कलिक करना है ? चित्र का चयन के बाद जब आप रन बटन पर कलिक करेंगे तो आपको इस पिक्चर बाक्स में वो तस्वीर दिखाई देगी | आप इस का एक उदाहरण निम्न तस्वीर में देख सकते हैं |
चैक बाक्स टूल
Private Sub Check1_Click()
If Check1.Value = 1 Then
MsgBox "My Name is Vaneet Nagpal"
Else
MsgBox "Nothing is to be display"
End If
End Sub
Private Sub Check2_Click()
If Check2.Value = 1 Then
MsgBox "Tips Hindi Mein"
Else
MsgBox "Nothing is to be display"
End If
End Sub End Sub
उपरोक्त अनुसार कोड लिखने के बाद जब आप रन बटन पर कलिक करेंगे तो आप को फार्म निम्न चित्र अनुसार दिखाई देगा |
If Check1.Value = 1 Then
MsgBox "My Name is Vaneet Nagpal"
Else
MsgBox "Nothing is to be display"
End If
End Sub
Private Sub Check2_Click()
If Check2.Value = 1 Then
MsgBox "Tips Hindi Mein"
Else
MsgBox "Nothing is to be display"
End If
End Sub End Sub
जब आप पहले नंबर वाले चैक बाक्स पर कलिक करेंगे तो एक मेसेज बाक्स उभरेगा जिस पर My Name is Vaneet Nagpal लिखा होगा | इसे आप निम्न से पहले चित्र में देख सकते हैं | अब दूसरे चैक बाक्स पर कलिक करेंगे तो फिर से एक मेसेज बाक्स उभरेगा जिस पर All Check Box ar selected लिखा होगा | इसे आप निम्न से दूसरे चित्र में देख सकते हैं | अब आप पहले चैक बाक्स पर फिर से कलिक करेंगे तो फिर से एक मेसेज बाक्स उभरेगा जिस पर Tips Hindi Mein लिखा होगा इसे आप निम्न से तीसरे चित्र में देख सकते हैं |
अब उपरोक्त कोड को समझने कर प्रयास करते हैं | जहाँ पर If Check1.Value = 1 Then MsgBox "My Name is Vaneet Nagpal" लिखा है, इस कोड का मतलब है कि यदि हम चेक बॉक्स एक पर कलिक करते हैं तो हम चेक बॉक्स एक का चयन करते हैं, यदि हम चेकबाक्स एक चयन करते हैं तो ये मेसेज My Name is Vaneet Nagpalडिस्प्ले हो | यदि हम दोबारा से चेक बॉक्स एक पर कलिक करते हैं तो मेसेज बाक्स में Nothing is to be selected मेसेज डिस्प्ले होगा | इस प्रकार जब हम चेक दो कलिक करेंगे तो Tips Hindi Meinमेसेज डिस्प्ले होगा, व जब दोबारा से चेकबाक्स पर कलिक करेंगे तो Nothing is to be selected मेसेज डिस्प्ले होगा | इस प्रकार हमने देखा कि चेक बॉक्स पर जो भी स्टेटमैंट सेट करेगे ये चेक बाक्स उसी अनुसार तुरंत आपके स्टेटमैंट अनुसार कार्य करेगा |
- विजुअल बेसिक 6.0
- ....
- <<< Pre.
- ....
- पाठ नंबर - सात
- ....
- Next >>>
क्या आपको विजुअल बेसिक 6 पर लिखा ये लेख पसंद आया ? यदि हां !!! तो अपने विचारों से अवगत जरूर कराएं |
[co="green"]बहुत ही अच्छी और श्रेणीबद्ध क्लास चल रही है, वनीत जी इसके लिए आपको[/co] [im]http://www.sherv.net/cm/emo/word/thank-you.gif[/im]
जवाब देंहटाएंशानदार श्रृंखला
जवाब देंहटाएंध्यान देकर पढा लेकिन एक क्लास छूट जाने के कारण सब चोपट हो गया है कोशिश करूगा आपका दिशानिर्देश काफी अच्छा है धन्यवाद टैम्पलेट डिजाईन के भी सर इसी तरह कोई क्लास चलाए
जवाब देंहटाएंविजूअल समझ मे तो आ रही है पर कुछ समय बाद भूल जाते हे प्रकटीस की आवश्यता है
[im]http://www.picturesanimations.com/3/3d_smileys/0007.gif[/im]
बहुत अच्छी जानकारी..धन्यवाद
जवाब देंहटाएंhttp://masters-tach.blogspot.com/2012/05/blog-post_21.html
जवाब देंहटाएंसर मास्टर्स टेक ब्लॉग पर आपका स्वागत है। आज की ये पोस्ट ''टिप्स हिंदी में '' ब्लॉग के नाम।आप जरुर पढ़ें ,और अपनी राय जरुर कमेन्ट करें।
Vote to bring back an updated VB6.
जवाब देंहटाएंhttp://visualstudio.uservoice.com/forums/121579-visual-studio/suggestions/3440221-bring-back-classic-visual-basic-an-improved-versi
Thank you sir ji
जवाब देंहटाएं