Subscribe Us

header ads

अपने ब्लॉग पर रेटिंग विजेट की स्थापना कैसे करें

     आज आपके लिए पेश है एक मुफ्त पोस्ट रेटिंग विजेट के बारे में विस्तार से जानकारी | इसे अपने ब्लॉग पर स्थापित करना बड़ा ही आसान हैं | ये अंग्रेजी पोस्ट का अनुवाद मात्र है | मैंने इसे अपने ब्लॉग पर आजमाने के बाद इसे आपके लिए पेश कर रहा हूँ | ये स्क्रिप्ट http://js-kit.com/. द्वारा पेश की गई है | आप इस की एक झलक निम्न तस्वीर में देख सकते हैं :-

यदि आप भी इस स्क्रिप्ट का प्रयोग अपने ब्लॉग पर करना चाहते है तो निम्नलिंखित का अनुसरण करें | बहुत ही आसान है इसे अपने ब्लॉग पर स्थापित करना |

1. सबसे पहले अपने ब्लॉग पर लाग इन करें
2. अब डिजाइन पर >>>
3. फिर EDIT HTML पर
4. "Expand Widget Templates" को चैक करें
5. पहला स्टेप यदि आप नए टेम्पलेट का प्रयोग कर रहे हैं तो आप निम्न कोड को ढूंढे :-

<div class='post-header-line-1'/>

इस उपरोक्त कोड के ठीक नीचे निम्न कोड पेस्ट कर दें |



यदि आप इस रेटिंग को अपनी पोस्ट में दाईं तरफ दिखाना चाहते हैं तो उपरोक्त कोड में जहाँ पर float:left; लिखा है वहाँ पर float:right; लिख दें |

दूसरा स्टेप : आप टेम्पलेट में </body> को ढूंढें व इसके ठीक ऊपर निम्न कोड पेस्ट कर दें व सेव टेम्पलट बटन पर कलिक कर दें |

<script src="http://js-kit.com/ratings.js"></script>

यदि आपने इन दो स्टेप को आसानी से पूरा कर लिया तो समझिए कि आपने इसे अपने ब्लॉग पर स्थापित कर लिया | आप इसी स्क्रिप्ट को मेरे ब्लॉग पर लगी देख सकते हैं | तो लुत्फ़ उठाइये इस रेटिंग स्क्रिप्ट का !

क्या आपको ये रेटिंग स्क्रिप्ट पसंद आई ? क्या आपने इसे आपने ब्लॉग पर स्थापित कर लिया ? यदि हां !!! तो इस रेटिंग पर एक कलिक करें | ये रेटिंग आप इसी पोस्ट के ऊपरी तरफ दाएं कोने में दिखाई दे रही है | आप इसकी एक झलक बाईं तरफ दिखाई दे रही तस्वीर में भी देख सकते हैं |


"टिप्स हिन्दी में ब्लॉग" की हर नई जानकारी अपने मेल-बॉक्स में मुफ्त पाएं !!!!!!!!!!

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

आपकी टिप्पणी मेरे लिए मेरे लिए "अमोल" होंगी | आपके नकारत्मक व सकारत्मक विचारों का स्वागत किया जायेगा | अभद्र व बिना नाम वाली टिप्पणी को प्रकाशित नहीं किया जायेगा | इसके साथ ही किसी भी पोस्ट को बहस का विषय न बनाएं | बहस के लिए प्राप्त टिप्पणियाँ हटा दी जाएँगी |