मेरी पिछली पोस्ट क्या आप जानते हैं के किसी भी तस्वीर को अपने पैराग्राफ के साथ कैसे अलाइन किया जाए ? यदि नहीं तो इस पोस्ट को जरूर पढ़ें |
में मनोज जी ने पूछा था कि क्या इस प्रकार के लिंक बनाने के लिए बार बार इस पोस्ट पर आना पड़ेगा | मैंने इस पर विचार किया है कि सचमुच इस प्रकार के लिंक बनाए के लिए बार बार मेरी इस पोस्ट पर आना सबके लिए दुष्कर कार्य ही है | तो क्यों न आपको इस पैराग्राफ के साथ तस्वीर को लेफ्ट अलाइन करने वाले टूल का कोड मुहैया करवा दिया जाए ताकि आप इस कोड को आप अपने ब्लॉग पर ही एक पोस्ट के रूप में स्थापित कर लें व जब भी आप इस प्रकार का लिंक बनाना चाहते हैं, अपनी उस पोस्ट को खोलें व लिंक का निर्माण कर लें | यदि आप इस टूल को अपने ब्लॉग पर स्थापित करना चाहते हैं तो आप निम्न बॉक्स में दिखाई दे रहे कोड को यथावत (इसी तरह) कापी करके अपने ब्लॉग पर एक नई पोस्ट का निर्माण करके वहाँ पर इसे पेस्ट करके इस पोस्ट का नामकरण अपनी सुविधानुसार कर लें | इसके बाद आपको इस टूल के प्रयोग के लिए इस पेज पर आने की जरूरत नहीं | तो कोड कापी कीजिए व अपनी पोस्ट पर पेस्ट कीजिए व इस टूल का मुफ्त में लुत्फ़ उठाइए | हैपी ब्लॉगगिंग !!!!
क्या आपको ये टूल अपने ब्लॉग पर लगाने का विचार पसंद आया ? यदि हां !!! तो अपने विचारों से अवगत कराएं |
"टिप्स हिन्दी में ब्लॉग" की हर नई जानकारी अपने मेल-बॉक्स में मुफ्त पाएं !!!!!!!!!!