आज मैं आपसे एक नए विषय पर बात करना चाहूँगा वो है "एडोब फोटोशॉप में अपने टेक्स्ट को खूबसूरत अंदाज़ में कैसे लिखा जाये" जी हाँ आपसे आज इसी विषय पर चर्चा करेंगे | आप अपने टेक्स्ट को निम्नलिखित ढंग से सात अलग अलग अंदाज़ में खूबसूरत ढंग से दिखा सकते हैं एक छोटे से प्लगइन
जैसाकि आपने ऊपर की तस्वीरों में देखा कि टेक्स्ट को सात अलग अलग डिज़ाइन में दिखाया गया है इसको
आइये अब आप को इस का प्रयोग कैसे करना है बताते हैं | सब से पहिले आप एडोब फोटोशॉप को स्टार्ट कर लें | अब आप CTRL+N कीज़ को एक साथ दबाएँ, जब आप CTRL+N को एक साथ दबायेंगे तो इस तस्वीर के अनुसार एक विंडो खुलेगी | आप अपनी पसंद अनुसार इसकी विड्थ व हाईट तय करें मैंने इसे उदाहरण के तौर पर पांच इंच विड्थ व तीन इंच हाईट तय की है व इस को "Resolution" "72" रखा है, आप चाहें तो "Resolution" बढ़ा भी सकते हैं |
आप द्वारा ये सब तय करने के पश्चात् इस प्रकार से अनटाइटलड-1 के नाम से उपरोक्त दूसरी इमेज के अनुसार दिखाई देगी | अब आप यहाँ पर इस पर बैकग्राउंड पर अपनी मनपसंद रंग का चयन करें जैसा कि मैंने ऑरेंज रंग का चुनाव किया है | अब आप टेक्स्ट टूल का चुनाव करके अपनी पसंद का टेक्स्ट लिखें | जैसा कि मैंने अपना नाम वनीत कुमार लिखा है आप नीचे इमेज में देख सकते हैं | अब बारी आती है इस प्लगइन के प्रयोग की यानि कि इस प्लगइन का प्रयोग कैसे किया जाये |
अब आप दायें हाथ से दूसरे नंबर पर दिखाई दे रहे शब्द विंडो पर कलिक करें (नीचे पहिली इमेज में दिखाया गया है ), अब स्टाईल्स पर क्लिक करें (नीचे से दूसरी इमेज में देखें ), जब आप स्टाईल्स पर कलिक करेंगे तो तीसरे नंबर पर दिखाई दे रही इमेज के अनुसार एक विंडो खुलेगी | अब इस विंडो के दायीं तरफ ऊपरी कोने में दिखाई दे रहे छोटे से राईट ऐरो पर कलिक करेंगे तो इस प्रकार से एक बॉक्स उभरेगा (नंबर तीन पर दिखाई दे रही इमेज में आप देख सकते हैं ) वहां पर आप लोड स्टाईल्स पर कलिक करें व "7 टेक्स्ट लेयर स्टाइल" पर कलिक करें, एक नया लोड नाम का डाइलाग बाक्स खुलेगा (आप इसे चतुर्थ नंबर पर दिखाई रही इमेज में देख सकते हैं ) इस डाइलाग बाक्स में "7 टेक्स्ट लेयर स्टाइल प्लगइन" को आपने जहाँ पर डाउनलोड करके रखा है उस का पाथ (यानि कि वो रास्ता जहाँ पर आपने इस प्लगइन को डाउनलोड करके रखा है )दें | जब आप ऐसा करेंगे तो स्टाइल बाक्स में पांचवें नंबर पर दिखाई दे रही इमेज के अनुसार ये प्लगइन लोड होगा | आप छटे नंबर पर दिखाई दे रही इमेज में देख रहें हैं कि इस प्लगइन के लोड होने पर जो इफेक्ट लोड होंगे उस ऑरेंज लाइन के अंदर दिखाया गया है
=====================================
======================================
अगर
======================================
आपने फोटोशॉप में जो नाम टेक्स्ट को खूबसूरत अंदाज़ में बताया है वह काबिल-ए-तारीफ है, सच में अगर इसी तरीके से बाकी कमाण्ड में सिखाई जाय तो यकीनन कोई भी फोटोशॉप सीख सकता है
जवाब देंहटाएं