how to make a designed a text easily in Adobe Photoshop with "7 Text Layers Style"

एडोब फोटोशॉप एक्शन "7 टेक्स्ट लेयर स्टाइल"

आज मैं आपसे एक नए विषय पर बात करना चाहूँगा वो है "एडोब फोटोशॉप में अपने टेक्स्ट को खूबसूरत अंदाज़ में कैसे लिखा जाये" जी हाँ आपसे आज इसी विषय पर चर्चा करेंगे | आप अपने टेक्स्ट को निम्नलिखित ढंग से सात अलग अलग अंदाज़ में खूबसूरत ढंग से दिखा सकते हैं एक छोटे से प्लगइन "7 टेक्स्ट लेयर स्टाइल" से कुछ इस तरह | वो भी सिर्फ एक कलिक से | ये प्लगइन फोटोशॉप 7 वर्ज़न से लेकर फोटोशॉप सी.एस-5 तक में काम करता है इस लिए अगर आपके पास फोटोशॉप का लेटेस्ट वर्ज़न नहीं है तो भी आप इस से पुराने वर्ज़न में भी प्रयोग कर सकते हैं :-


style_1 style_2
style_3 style_4

style_5 style_6 style_7

जैसाकि आपने ऊपर की तस्वीरों में देखा कि टेक्स्ट को सात अलग अलग डिज़ाइन में दिखाया गया है इसको "7 टेक्स्ट लेयर स्टाइल" के प्लगइन से बनाया गया है आप इस तस्वीर में देख सकते हैं कि जब आप इस प्लगइन को डाउनलोड करेंगे तो ये किस प्रकार से दिखेगा | आप इस प्लगइन डाउनलोड पर कलिक करके इस डाउनलोड कर सकते हैं | डाउनलोड करने के बाद इसे इंस्टाल करने की जरूरत नहीं है |


आइये अब आप को इस का प्रयोग कैसे करना है बताते हैं | सब से पहिले आप एडोब फोटोशॉप को स्टार्ट कर लें | अब आप CTRL+N कीज़ को एक साथ दबाएँ, जब आप CTRL+N को एक साथ दबायेंगे तो इस तस्वीर के अनुसार एक विंडो खुलेगी | आप अपनी पसंद अनुसार इसकी विड्थ व हाईट तय करें मैंने इसे उदाहरण के तौर पर पांच इंच विड्थ व तीन इंच हाईट तय की है व इस को "Resolution" "72" रखा है, आप चाहें तो "Resolution" बढ़ा भी सकते हैं |


आप द्वारा ये सब तय करने के पश्चात् इस प्रकार से अनटाइटलड-1 के नाम से उपरोक्त दूसरी इमेज के अनुसार दिखाई देगी | अब आप यहाँ पर इस पर बैकग्राउंड पर अपनी मनपसंद रंग का चयन करें जैसा कि मैंने ऑरेंज रंग का चुनाव किया है | अब आप टेक्स्ट टूल style_1 का चुनाव करके अपनी पसंद का टेक्स्ट लिखें | जैसा कि मैंने अपना नाम वनीत कुमार लिखा है आप नीचे इमेज में देख सकते हैं | अब बारी आती है इस प्लगइन के प्रयोग की यानि कि इस प्लगइन का प्रयोग कैसे किया जाये |
style_1

अब आप दायें हाथ से दूसरे नंबर पर दिखाई दे रहे शब्द विंडो पर कलिक करें (नीचे पहिली इमेज में दिखाया गया है ), अब स्टाईल्स पर क्लिक करें (नीचे से दूसरी इमेज में देखें ), जब आप स्टाईल्स पर कलिक करेंगे तो तीसरे नंबर पर दिखाई दे रही इमेज के अनुसार एक विंडो खुलेगी | अब इस विंडो के दायीं तरफ ऊपरी कोने में दिखाई दे रहे छोटे से राईट ऐरो पर कलिक करेंगे तो इस प्रकार से एक बॉक्स उभरेगा (नंबर तीन पर दिखाई दे रही इमेज में आप देख सकते हैं ) वहां पर आप लोड स्टाईल्स पर कलिक करें व "7 टेक्स्ट लेयर स्टाइल" पर कलिक करें, एक नया लोड नाम का डाइलाग बाक्स खुलेगा (आप इसे चतुर्थ नंबर पर दिखाई रही इमेज में देख सकते हैं ) इस डाइलाग बाक्स में "7 टेक्स्ट लेयर स्टाइल प्लगइन" Plugin Imageको आपने जहाँ पर डाउनलोड करके रखा है उस का पाथ (यानि कि वो रास्ता जहाँ पर आपने इस प्लगइन को डाउनलोड करके रखा है )दें | जब आप ऐसा करेंगे तो स्टाइल बाक्स में पांचवें नंबर पर दिखाई दे रही इमेज के अनुसार ये प्लगइन लोड होगा | आप छटे नंबर पर दिखाई दे रही इमेज में देख रहें हैं कि इस प्लगइन के लोड होने पर जो इफेक्ट लोड होंगे उस ऑरेंज लाइन के अंदर दिखाया गया है

style_1style_1
=====================================
style_1style_1
======================================
style_1style_1

अगर आपने इतना सब कर लिया तो आगे तो बहुत आसान है | अब आप अपने टेक्स्ट को "मूव टूल्स" Plugin Image द्वारा सेलेक्ट करें व ऑरेंज पट्टी के अंदर दिखाई दे रहे पहिले इफेक्ट पर क्लिक करें | जब आप इस पाहिले इफेक्ट पर कलिक करेंगे तो इस प्रकार से आप द्वारा लिखे गए टेक्स्ट में नीचे दिखाई दे रही इमेज के अनुसार आप का टेक्स्ट खूबसूरत अंदाज़ में बदल जायेगा | इसी प्रकार दूसरे, तीसरे, चौथे, पांचवें, छटे व सातवें इफेक्ट पर कलिक करने पर दूसरी इमेज, तीसरी इमेज, चौथी इमेज, पांचवीं इमेज, छटी इमेज व सातवीं इमेज अनुसार आपके टेक्स्ट में ये खूबसूरत परिवर्तन होगा

style_1style_2style_3style_4style_5style_6
======================================
style_7


hand_imageयदि आपको ये लेख पसंद आये तो कृपया टिप्पणी जरूर करें |



Tags

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
  1. आपने फोटोशॉप में जो नाम टेक्स्ट को खूबसूरत अंदाज़ में बताया है वह काबिल-ए-तारीफ है, सच में अगर इसी तरीके से बाकी कमाण्ड में सिखाई जाय तो यकीनन कोई भी फोटोशॉप सीख सकता है

    जवाब देंहटाएं

आपकी टिप्पणी मेरे लिए मेरे लिए "अमोल" होंगी | आपके नकारत्मक व सकारत्मक विचारों का स्वागत किया जायेगा | अभद्र व बिना नाम वाली टिप्पणी को प्रकाशित नहीं किया जायेगा | इसके साथ ही किसी भी पोस्ट को बहस का विषय न बनाएं | बहस के लिए प्राप्त टिप्पणियाँ हटा दी जाएँगी |