सबसे बढ़िया व वाल्ट जैसी सिक्यूरिटी गूगल का भरोसा
क्या आप भी अपना पासवर्ड हैक होने की शंका से परेशान हैं ? यदि ऐसा है तो बेफिक्र हो जाइए | गूगल ने इसका समाधान सब के लिए पेश किया है | बस आप अपने गूगल खाते को अपने मोबाईल से जोड़ दीजिए व बेफिक्र हो जाएँ |
जी हाँ, ये हकीकत है | इस के साथ ही आप ये भी तय कर सकते है कि किस कंप्यूटर पर आपके खाते को लाग-इन करने के लिए सिक्यूरिटी कोड मांगे व किस पर नहीं | आप द्वारा ये तय कर लेने के बाद कि आप अपने घर या दफ्तर के कम्प्यूटर के इलावा कोई भी कम्प्यूटर का प्रयोग करेंगे तो एक सिक्यूरिटी कोड आपके मोबाईल पर प्राप्त होगा उस कोड को भरने के बाद ही आप किसी और कप्यूटर से अपने खाते पर लाग इन कर पाएंगे | है न मजेदार | मान लीजिए की आपका पासवर्ड किसी ने हैक कर भी लिया तो भी वो शख्स आपके खाते पर लाग इन नहीं कर पायेगा | इसके लिए उसे सिक्यूरिटी कोड की आवश्यकता होगी |
यदि आप भी इस सुविधा का चयन करना चाहते हैं तो निम्न चित्रों अनुसार दिखाए गए दिशा निर्देशों का पालन करें व अपने गूगल खाते को हैकिंग व की-लागर साफ्टवेयर से पासवर्ड हैक होने वाली समस्या से निश्चिंत हो जाएं | चाहे वो रेस्तरां का कम्प्यूटर इस्तेमाल का मामला हो या किसी कैफे के कम्प्यूटर इस्तेमाल का मामला हो या किसी अनजान जगह के कम्प्यूटर के इस्तेमाल का मामला हो | बेहतर सुरक्षा की गारंटी गूगल का सर्टीफिकेट |
क्या आपको पासवर्ड हैक न हो पर लिखा ये लेख पसंद आया ? यदि हां !!! तो टिप्पणी अवश्य दें ताकि निरंतर लिखने की चाह बनी रहे |
बहुत बढ़िया जानकारी
जवाब देंहटाएंबढ़िया जानकारी
जवाब देंहटाएंविनीत जी जिस दिन गूगल ने सुविधा लाँच की थी, मैने तो उसी दिन इस पर रजिस्टर कर लिया था ! जो भी हो गूगल का ये है एक शानदार तरीका.........
जवाब देंहटाएंभारत मे लिबर्टी रिजर्व / liberty reserve in india
[co="crimsonred"]अभी भी बहुत से gmail उपभोक्ता इस सर्विस का प्रयोग नहीं कर रहे | ये पोस्ट उन सब के लिए लिखी गयी जो इस सर्विस का लाभ न उठा कर, कुछ और उपायों को अपना रहे हैं या अपनाने के तरीके ढूंढ रहे हैं | इस पोस्ट का मकसद सिर्फ इतना है की जब पहले से काफी हद तक अभेद व आसान सुरक्षा प्रणाली उपलब्ध है तो और उपायों को ढूंढने में समय क्यों नष्ट किया जाये |[/co]
हटाएंगूगल की ये सेवा काफी लाभदायक है। मैंने कई बार इस सेवा से फायदा उठाया है। कई बार वैसे ही जीमेल के पासवर्ड बदलने की जरुरत पड़ जाती है।ऐसे में ये सिक्योरिटी काफी फायदे मंद साबित होती है। सभी को अपने ईमेल को अपने मोबाईल नंबर से जोड़ देना चाहिए। इससे ईमेल के हेक होने की संभावना कम रहती है।ख़ास कर ब्लोगर्स। अगर ब्लोगर्स का जीमेल अकाउंट हेक होता है तो साथ ही ब्लॉग भी हेक हो जाती है।
जवाब देंहटाएंये है तो बढिया एक बार शुरु मे किया भी था मगर तब हर वक्त मोबाइल साथ होना जरूरीहो जाता है दूसरी बात एक दिन मे यदि कई बार लोगिन करना हो तो बार बार वो ही कोड देखो और डालो तो हटा दिया । कोई और तरीका भी होना चाहिये जो आसान हो मगर सिर्फ़ हम ही उसे जान सकते हों तो ज्यादा बेहतर होगा।
जवाब देंहटाएंवंदना जी टिप्पणी के लिए धन्यवाद | लेकिन इस में ये सुविधा है है की आप जिस कम्प्यूटर में काम कर रहे हैं, उस कम्प्यूटर को इसके लिए विश्वस्त बना दें तो दोबारा से उस कंप्यूटर के लिए कोड की जरूरत नहीं रहेगी |
हटाएंमैं अपने लैपटाप व डेस्कटॉप दोनों कम्प्यूटर पर काम करता हूँ | तो दोनों के लिए इसे विश्वस्त बना दिया है | ये दोनों कम्प्यूटर कर कोड की मांग नहीं करता है |
हटाएंजब आप किसी अन्य कम्प्यूटर पर लाग इन करते हैं तो आपके मोबाईल पर कोड प्राप्त होता है तो तो उस को को भरने के बाद इस कोड बॉक्स के ठीक नीचे दिखाई दे रहे चेक बाक्स को चेक कर दें | इससे आप जिस कम्प्यूटर को भी विश्स्वनीय बनाना चाहते हैं बना सकते है | इस प्रकार करने से दोबारा से आपके उस विश्वसनीय कम्प्यूटर पर कोड की जरूरत नहीं रहेगी |
हटाएं[im]http://1.bp.blogspot.com/-yZk-aKCh53I/ULxYfMC2_-I/AAAAAAAAE-w/YwdIG1exVYU/s1600/google-security.jpg[/im]
sir vinit ji bahut labhdayak jankari .
जवाब देंहटाएं