सबसे बढ़िया व वाल्ट जैसी सिक्यूरिटी गूगल का भरोसा

सबसे बढ़िया व वाल्ट जैसी सिक्यूरिटी गूगल का भरोसा

क्या आप भी अपना पासवर्ड हैक होने की शंका से परेशान हैं ? यदि ऐसा है तो बेफिक्र हो जाइए | गूगल ने इसका समाधान सब के लिए पेश किया है | बस आप अपने गूगल खाते को अपने मोबाईल से जोड़ दीजिए व बेफिक्र हो जाएँ |

अपने गूगल खाते को हैकिंग व की-लागर साफ्टवेयर से पासवर्ड हैक होने वाली समस्या से छुटकारा पाएं | चाहे वो रेस्तरां का कम्प्यूटर इस्तेमाल का मामला हो या किसी कैफे के कम्प्यूटर इस्तेमाल का मामला हो या किसी अनजान जगह के कम्प्यूटर के इस्तेमाल का मामला हो | बेहतर सुरक्षा की गारंटी गूगल का सर्टीफिकेट |
     जी हाँ, ये हकीकत है | इस के साथ ही आप ये भी तय कर सकते है कि किस कंप्यूटर पर आपके खाते को लाग-इन करने के लिए सिक्यूरिटी कोड मांगे व किस पर नहीं | आप द्वारा ये तय कर लेने के बाद कि आप अपने घर या दफ्तर के कम्प्यूटर के इलावा कोई भी कम्प्यूटर का प्रयोग करेंगे तो एक सिक्यूरिटी कोड आपके मोबाईल पर प्राप्त होगा उस कोड को भरने के बाद ही आप किसी और कप्यूटर से अपने खाते पर लाग इन कर पाएंगे | है न मजेदार | मान लीजिए की आपका पासवर्ड किसी ने हैक कर भी लिया तो भी वो शख्स आपके खाते पर लाग इन नहीं कर पायेगा | इसके लिए उसे सिक्यूरिटी कोड की आवश्यकता होगी |
मान लीजिए की आपका पासवर्ड किसी ने हैक कर भी लिया तो भी वो शख्स आपके खाते पर लाग इन नहीं कर पायेगा |
     यदि आप भी इस सुविधा का चयन करना चाहते हैं तो निम्न चित्रों अनुसार दिखाए गए दिशा निर्देशों का पालन करें व अपने गूगल खाते को हैकिंग व की-लागर साफ्टवेयर से पासवर्ड हैक होने वाली समस्या से निश्चिंत हो जाएं | चाहे वो रेस्तरां का कम्प्यूटर इस्तेमाल का मामला हो या किसी कैफे के कम्प्यूटर इस्तेमाल का मामला हो या किसी अनजान जगह के कम्प्यूटर के इस्तेमाल का मामला हो | बेहतर सुरक्षा की गारंटी गूगल का सर्टीफिकेट |

Google-Security
Google-Security
Google-Security
Google-Security
Google-Security
Google-Security
Google-Security
Google-Security
Google-Security

क्या आपको पासवर्ड हैक न हो पर लिखा ये लेख पसंद आया ? यदि हां !!! तो टिप्पणी अवश्य दें ताकि निरंतर लिखने की चाह बनी रहे |

"टिप्स हिन्दी में ब्लॉग" की हर नई जानकारी अपने मेल-बॉक्स में मुफ्त पाएं ! Save as PDF

एक टिप्पणी भेजें

10 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
  1. विनीत जी जिस दिन गूगल ने सुविधा लाँच की थी, मैने तो उसी दिन इस पर रजिस्टर कर लिया था ! जो भी हो गूगल का ये है एक शानदार तरीका.........

    भारत मे लिबर्टी रिजर्व / liberty reserve in india

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. [co="crimsonred"]अभी भी बहुत से gmail उपभोक्ता इस सर्विस का प्रयोग नहीं कर रहे | ये पोस्ट उन सब के लिए लिखी गयी जो इस सर्विस का लाभ न उठा कर, कुछ और उपायों को अपना रहे हैं या अपनाने के तरीके ढूंढ रहे हैं | इस पोस्ट का मकसद सिर्फ इतना है की जब पहले से काफी हद तक अभेद व आसान सुरक्षा प्रणाली उपलब्ध है तो और उपायों को ढूंढने में समय क्यों नष्ट किया जाये |[/co]

      हटाएं
  2. गूगल की ये सेवा काफी लाभदायक है। मैंने कई बार इस सेवा से फायदा उठाया है। कई बार वैसे ही जीमेल के पासवर्ड बदलने की जरुरत पड़ जाती है।ऐसे में ये सिक्योरिटी काफी फायदे मंद साबित होती है। सभी को अपने ईमेल को अपने मोबाईल नंबर से जोड़ देना चाहिए। इससे ईमेल के हेक होने की संभावना कम रहती है।ख़ास कर ब्लोगर्स। अगर ब्लोगर्स का जीमेल अकाउंट हेक होता है तो साथ ही ब्लॉग भी हेक हो जाती है।

    जवाब देंहटाएं
  3. ये है तो बढिया एक बार शुरु मे किया भी था मगर तब हर वक्त मोबाइल साथ होना जरूरीहो जाता है दूसरी बात एक दिन मे यदि कई बार लोगिन करना हो तो बार बार वो ही कोड देखो और डालो तो हटा दिया । कोई और तरीका भी होना चाहिये जो आसान हो मगर सिर्फ़ हम ही उसे जान सकते हों तो ज्यादा बेहतर होगा।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. वंदना जी टिप्पणी के लिए धन्यवाद | लेकिन इस में ये सुविधा है है की आप जिस कम्प्यूटर में काम कर रहे हैं, उस कम्प्यूटर को इसके लिए विश्वस्त बना दें तो दोबारा से उस कंप्यूटर के लिए कोड की जरूरत नहीं रहेगी |

      हटाएं
    2. मैं अपने लैपटाप व डेस्कटॉप दोनों कम्प्यूटर पर काम करता हूँ | तो दोनों के लिए इसे विश्वस्त बना दिया है | ये दोनों कम्प्यूटर कर कोड की मांग नहीं करता है |

      हटाएं
    3. जब आप किसी अन्य कम्प्यूटर पर लाग इन करते हैं तो आपके मोबाईल पर कोड प्राप्त होता है तो तो उस को को भरने के बाद इस कोड बॉक्स के ठीक नीचे दिखाई दे रहे चेक बाक्स को चेक कर दें | इससे आप जिस कम्प्यूटर को भी विश्स्वनीय बनाना चाहते हैं बना सकते है | इस प्रकार करने से दोबारा से आपके उस विश्वसनीय कम्प्यूटर पर कोड की जरूरत नहीं रहेगी |
      [im]http://1.bp.blogspot.com/-yZk-aKCh53I/ULxYfMC2_-I/AAAAAAAAE-w/YwdIG1exVYU/s1600/google-security.jpg[/im]

      हटाएं

आपकी टिप्पणी मेरे लिए मेरे लिए "अमोल" होंगी | आपके नकारत्मक व सकारत्मक विचारों का स्वागत किया जायेगा | अभद्र व बिना नाम वाली टिप्पणी को प्रकाशित नहीं किया जायेगा | इसके साथ ही किसी भी पोस्ट को बहस का विषय न बनाएं | बहस के लिए प्राप्त टिप्पणियाँ हटा दी जाएँगी |