फेसबुक पर पेज कैसे बनाएं ?
2. दाईं तरफ ऊपर की तरफ दिखाई दे रहे त्रिकोण पर कलिक करें | निम्न तस्वीर में देख सकते हैं कि आपको कलिक कहाँ पर करना है
3. इस त्रिकोण पर कलिक करने के बाद इस पेज को नीचे की तरफ स्क्रोल करें |
4. अप इस पेज के नीचे की तरफ दाएं कोने में आपको create a page लिखा दिखाई देगा |
जब आप इस लिंक पर कलिक करेंगे तो एक नया पेज खुलेगा, जिस पर ६ कैटेगरी दिखाई देंगी | यदि आप शौकिया तौर पर इस पेज कर निर्माण करना चाहते हैं तो Cause or Community पर कलिक करें
5. यदि आप किसी कम्पनी को रिप्रेजेंट करते हैं तो व व्यापार, संगठन या सार्वजनिक आंकड़ों के लिए पेज कर निर्माण करना चाहते हैं तो शेष 5 आप्शन में से किसी एक आप्शन का चुनाव करें |
6. किसी भी एक आप्शन का चुनाव करें, पेज का नाम भरें, I agree to Facebook Pages Terms को चैक करें व गेट स्टार्टेड बटन पर कलिक करें |
|
7. निम्न तस्वीर के अनुसार आपका फेसबुक पेज तैयार हो जाएगा | आप पेज पर खुद से संबंधित या अपने ब्लॉग से संबंधित या अपनी वेबसाईट से संबंधित जानकारी पास करे व इस लिंक को अपने ब्लॉग पर लिंक करें या अपने दोस्तों को ई-मेल करें व आपके द्वारा पोस्ट की गई जानकारी को शेयर करें |
क्या आपको ये आई-मैजिक अंदाज़ पसंद आया ? यदि हां !!! तो अपने विचारों से अवगत कराएं |
☺ अच्छी जानकारी है जी
जवाब देंहटाएंइसे कहते हैं वक्त पर चीज़ का मिलना.कल मैंने इसी बारे में जाने के लिए सर्चिंग की थी.और आज हिंदी में पोस्ट भी मिल गई.क्या बात है सर ,जियो विनीत भाई .............
जवाब देंहटाएंअच्छी जानकारी ☺ ☺ ☺ ♥ ♥ ♥ ♥
जवाब देंहटाएंThanks to all
जवाब देंहटाएं