जैसा की इस पोस्ट के टाईटल से स्पष्ट है कि उर्दू भाषा में दो शब्दों को जोड़ कर कैसे लिखा जाता है | आप इस का एक उदाहरण निम्न देखें :-
हुस्न का जलवा
अब इसको उर्दू भाषा में कैसे लिखेंगे :-
जलवे-हुस्न या जल्व-ए-हुस्न
उपरोक्त दोनों शब्दों में अंतर ये है कि अर्थ निकालने के लिए पिछला शब्द आगे लाया जाता है |
इसी तरह महफ़िल का रंग को उर्दू भाषा में लिखेंगे रंगे-महफ़िल
नोट : का, के, की, में, से के लिए उर्दू में "ए" का प्रयोग किया जाता है |
इसी तरह से दो शब्दों को जोड़ने वाले और का प्रयोग उर्दू में 'ओ' के तौर पर किया जाता है :-
एक उदाहरण देखें : नाज़ और अदा को लिखेंगे :-
नाज़-ओ-अदा
या
नाज़ो-अदा
क्या आपको ये आई-मैजिक अंदाज़ पसंद आया ? यदि हां !!! तो अपने विचारों से अवगत कराएं |
उपयोगी जानकारी देती प्रस्तुति,....
जवाब देंहटाएंMY RECENT POST...काव्यान्जलि ...: तुम्हारा चेहरा,
MY RECENT POST ...फुहार....: बस! काम इतना करें....
):
जवाब देंहटाएं