two words

उर्दू भाषा में दो शब्दों को कैसे जोड़ा जाता है

जैसा की इस पोस्ट के टाईटल से स्पष्ट है कि उर्दू भाषा में दो शब्दों को जोड़ कर कैसे लिखा जाता है | आप इस का एक उदाहरण निम्न देखें :-

हुस्न का जलवा

अब इसको उर्दू भाषा में कैसे लिखेंगे :-

जलवे-हुस्न या जल्व-ए-हुस्न

उपरोक्त दोनों शब्दों में अंतर ये है कि अर्थ निकालने के लिए पिछला शब्द आगे लाया जाता है |

इसी तरह महफ़िल का रंग को उर्दू भाषा में लिखेंगे रंगे-महफ़िल

नोट : का, के, की, में, से के लिए उर्दू में "ए" का प्रयोग किया जाता है |

इसी तरह से दो शब्दों को जोड़ने वाले और का प्रयोग उर्दू में 'ओ' के तौर पर किया जाता है :-

एक उदाहरण देखें : नाज़ और अदा को लिखेंगे :-

नाज़-ओ-अदा

या

नाज़ो-अदा

क्या आपको ये आई-मैजिक अंदाज़ पसंद आया ? यदि हां !!! तो अपने विचारों से अवगत कराएं |


"टिप्स हिन्दी में ब्लॉग" की हर नई जानकारी अपने मेल-बॉक्स में मुफ्त पाएं !!!!!!!!!!

Tags

एक टिप्पणी भेजें

2 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

आपकी टिप्पणी मेरे लिए मेरे लिए "अमोल" होंगी | आपके नकारत्मक व सकारत्मक विचारों का स्वागत किया जायेगा | अभद्र व बिना नाम वाली टिप्पणी को प्रकाशित नहीं किया जायेगा | इसके साथ ही किसी भी पोस्ट को बहस का विषय न बनाएं | बहस के लिए प्राप्त टिप्पणियाँ हटा दी जाएँगी |