Subscribe Us

header ads

क्या आप माइक्रोसाफ्ट एक्सेल में "किसी भी टेक्स्ट या नंबर को कितनी बार लिखा गया है" को गिन सकते हैं ?

क्या आप माइक्रोसाफ्ट एक्सेल में "किसी भी टेक्स्ट या नंबर को कितनी बार लिखा गया है" को गिन सकते हैं ? विनीत नागपाल

     अजीब सा लगा ये प्रश्न क्या वाकई में ऐसा हो सकता हैं ? बहुत से लोग कहेंगे कि ये तो बहुत आसान है, अभी गिनकर बता देते हैं | लेकिन ये गिनकर बताना आसान तो है लेकिन जब ये संख्या में बहुत थोड़ी हों ! यदि ये संख्या सैंकड़ो, हजारों में हो तो तब आप क्या करेंगे | हो गई न मुश्किल | इसी मुश्किल को एक्सेल में बड़ी आसानी से एक छोटे से कोड से संभव किया जा सकता है | जी हाँ वाकई में ऐसा हो सकता हैं | एक्सेल है ही ऐसा | यकीं नहीं होता तो आप निम्न तस्वीर देखें :-



आपने उपरोक्त तस्वीर में देखा कि मैंने १२ बच्चों के नाम लिख कर उनके नाम के आगे उनको मिले % मार्क्स लिखे हैं व निम्न तीन बाक्स में अलग से कोड लिख कर उनको गिना है | इस कोड में ये पता चल रहा है कि ८०% अंक पांच विधार्थिओं ने प्राप्त किया हैं ९०% अंक तीन विधार्थीओं ने व ७५% अंक दो विधार्थिओं ने प्राप्त किया हैं | मैंने इस तस्वीर में साथ में कोड भी लिख दिया है आप भी प्रयोग कर सकते हैं |

एक और उदाहरण आप निम्न तस्वीर में देख सकते हैं



आप इस कोड को एक्सेल में स्थापित की हुई फाइल इस लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं |

क्या आपको ये आई-मैजिक अंदाज़ पसंद आया ? यदि हां !!! तो अपने विचारों से अवगत कराएं |


"टिप्स हिन्दी में ब्लॉग" की हर नई जानकारी अपने मेल-बॉक्स में मुफ्त पाएं !!!!!!!!!!

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

आपकी टिप्पणी मेरे लिए मेरे लिए "अमोल" होंगी | आपके नकारत्मक व सकारत्मक विचारों का स्वागत किया जायेगा | अभद्र व बिना नाम वाली टिप्पणी को प्रकाशित नहीं किया जायेगा | इसके साथ ही किसी भी पोस्ट को बहस का विषय न बनाएं | बहस के लिए प्राप्त टिप्पणियाँ हटा दी जाएँगी |