



जबकि ये पोस्ट "लाल किताब के अनुसार ग्रह संबंधी जानकारी" 3 अगस्त 2001 को इस ब्लॉग पर प्रकाशित की गयी थी | इस तरह लाल किताब के बारे में जानकारी प्रकाशित करने का मतलब था कि ये आम लोगो तक सुलभ हो | इस पोस्ट पर कुछ कुंडलियों को तस्वीरों के माध्यम से रंगीन रूप में प्रस्तुत करके आम पाठक तक इस की पहुँच बनाने की कोशिश की गयी थी व इसके लिए काफी मेहनत की गयी थे लेकिन दुःख होता है कि इस पोस्ट को कापी करके ठीक वैसे ही चस्पा कर दिया गया व इस टेक्स्ट में मेरे ब्लॉग के लिंक को वैसे ही रहने दिया गया | तिथि 3 अगस्त 2011 को प्रकाशित पोस्ट देखने के लिए यहाँ पर कलिक करें |
ब्लॉग पर प्रकाशित सामग्री का अन्य ब्लॉगस द्वारा उसे अपने नाम से या अपने ब्लॉग पर दिखाने का बढता रुझान
4
मंगलवार, अक्टूबर 18, 2011
Tags



इस तरह की चोरी से तो मैं भी दुखी हूँ और इस चोरी की वजह ज्ञान दर्पण पर गूगल खोज परिणामों से आने वाले पाठकों की संख्या में काफी कमी आई और इसी वजग से ब्लॉग जो अलेक्सा रेंक में दो लाख के अन्दर था सोलह लाख से ऊपर जा पहुंचा |
जवाब देंहटाएंकई ब्लॉग तो इसे है जो सिर्फ ज्ञान दर्पण से लेख चुराकर बनाये गए है उसके बाद उन्होंने कुछ नहीं लिखा|
टिप्पणी के लिए शुक्रिया | इस पोस्ट के निर्माण में दो दिन का समय लगा था | हिंदी ब्लॉग जगत में पहली बार तस्वीरों के माध्यम से ग्रहों की दृष्टि को समझाने का प्रयास किया था | आप इस स्क्रिप्ट का एक बार इस्तेमाल करके देखें | ये स्क्रिप्ट मोज़िला फायर फोक्स के Tools > Options > Enable Java Script को अनचेक करने के पश्चात भी काम करती है | इससे पुरानी स्क्रिप्ट पर इस प्रकार की सेटिंग करने पर टेक्स्ट कापी होने लगता था | ये स्क्रिप्ट प्रोफैशनल चोरों से तो शायद न बचा पाए लेकिन उनसे जरूर निजात दिलाएगी जो चोरी की सभी टैक्नीक नहीं जानते | क्योंकि इस तरह का दावा तो बड़ी से बड़ी कंपनियां भी नहीं कर सकती |
जवाब देंहटाएंइस लेख से सम्बंधित जानकारी astrology lalkitab के ब्लॉगर सुभाष मल्होत्रा को अपने ब्लॉग पर से हटाने संबंधी मेल की गई थी | इस अनुरोध को मानते हुए उन्होंने ने इस लेख से सम्बंधित जानकारी अपने ब्लॉग से हटा ली है |
जवाब देंहटाएंमुझे भी दुःख होता है जब किसी की मेहनत को कोई कोपी पेस्ट कर अपने लिखता है...
जवाब देंहटाएं