कुछ जानकारी इसके बारे में
होत्तारं रत्न धात्तमम् ॥ ऋ. 1 -1 -1 ॥
1. गजमुक्तक मोती यह विश्व का सर्वश्रेष्ठ मोती माना जाता है | यह मोती हाथी के मस्तक से प्राप्त होता है | इसलिए इसका नाम गजमुक्ता रखा गया है | परन्तु यह मोती सभी हाथियों के मस्तक से प्राप्त नहीं होता | यह मात्र उन्हीं हाथिओं के मस्तक से प्राप्त होता है जिन हाथिओं का जन्म पुष्य या श्रवण नक्षत्र में सोमवार या रविवार के दिन सूर्य के उतरायण काल में होता है | गजमुक्ता हाथियों के दन्तकोषों व कुम्भस्थलों से भी प्राप्त होता है | ये मोती सुडौल स्निग्ध एवं तेजयुक्त होते हैं | इस प्रकार के मोती को शुभ तिथि में धारण करने से सभी प्रकार के कष्ट शांत होते है व मन को शक्ति प्राप्त होती है | गजमुक्ता मोती को न तो छेदना चाहिए व न ही इसकी कीमत लगानी चाहिए |
2. सर्पमुक्त मोती
3. वंशमुक्त मोती
4. शंख मुक्तक मोती
5. शूकर मुक्तक मोती
6. मीन मुक्तक
7. आकाश मुक्तक
8. मेख मुक्तक
9. सीप मुक्तक
---------------------------------------------------------------------------------------------------
फारस कि खाड़ी में उत्पन्न होने वाले मोती को "बसरा का मोती" भी कहते हैं | यह सबसे अधिक टिकाऊ, चमकदार, सुन्दर तथा मूल्यवान होता है | सभी प्रकार के पाए जाने वाले मोतियों में से यह मोट सर्वोत्तम होता है |
---------------------------------------------------------------------------------------------------
श्रीलंका में उत्पन्न होने वाले मोती को"काहिल का मोती" भी कहते हैं | यह अधिक चमकदार परन्तु "बसरा का मोती" से कुछ हल्का तथा श्याम वर्ण की आभा लिए होता है |
---------------------------------------------------------------------------------------------------
वेनेजुएला का मोती भी "बसरा का मोती" के समान होता है | यह मोती अधिक सफेद रंग के चमकदार अल्प गोलाकार होते हैं | यहाँ हरिताभ कृष्ण वर्ण के मोती भी पाए जाते हैं | ये मोती भी मूल्यवान होते हैं |
---------------------------------------------------------------------------------------------------
मैक्सिको का मोती काले रंग का होता है | इसे "कागावासी" भी कहते हैं | यह मोती भी श्रेष्ठ मोतियों में से एक है |
---------------------------------------------------------------------------------------------------
आस्ट्रेलिया का मोती चांदी कि तरह चमकदार व अधिक कठोर होता है | इसमें कोई खास सुंदरता नहीं होती | इस मोती कि यूरोप के देशों में अधिक मांग होती है |
---------------------------------------------------------------------------------------------------
बंगाल कि खाड़ी में पाए जाने वाले मोती को "चूना खाड़ी का मोती" भी कहते हैं | यह गुलाबी रंग का गोल किनारे वाला होता है | यह शारीर के पसीने के संपर्क में आने पर सफेद रंग का हो जाता है | आसमानी रंग के मोती भी पाए जाते है |
---------------------------------------------------------------------------------------------------
दक्षिण भारत के तमिलनाडु राज्य में प्राप्त होने वाले मोती को "तूती कोरन" मोती भी कहते हैं | यह रंग रूप व गुण में "बसरा के मोती" से समानता रखता है |
---------------------------------------------------------------------------------------------------
दरभंगा से प्राप्त होने वाले मोती को "मसहि मोती" भी कहते हैं | इसे औषधि हेतु प्रयोग करते हैं | यह बंगाल कि खाड़ी से प्राप्त होने वाले मोती से मिलते-जुलते कुछ घटिया किस्म के होते हैं |
---------------------------------------------------------------------------------------------------
गोमती नदी में प्राप्त होने वाले मोती को "उड़ती मुर्गी" कहते है | यह मोती हल्का, चमक रहित और अपरिपक्व होता है | यह निम्नकोटि का मोती होता है | इसे कपड़े पर रगड़ने से इस का वज़न कम हो जाता है |
---------------------------------------------------------------------------------------------------
---------------------------------------------------------------------------------------------------
---------------------------------------------------------------------------------------------------
---------------------------------------------------------------------------------------------------
1. टूटा मोती
---------------------------------------------------------------------------------------------------
2. सुन्न मोती
---------------------------------------------------------------------------------------------------
3. गड्ढेदार मोती
---------------------------------------------------------------------------------------------------
4. चोंच मोती
---------------------------------------------------------------------------------------------------
5. चपटा मोती
---------------------------------------------------------------------------------------------------
6. मसा मोती
---------------------------------------------------------------------------------------------------
7. रेखादार मोती
---------------------------------------------------------------------------------------------------
8. मेंडा मोती
---------------------------------------------------------------------------------------------------
9. लहरदार मोती
---------------------------------------------------------------------------------------------------
10. दुर्बल मोती
---------------------------------------------------------------------------------------------------
11. छाला मोती
---------------------------------------------------------------------------------------------------
12. मटिया मोती
---------------------------------------------------------------------------------------------------
13. काक मोती
---------------------------------------------------------------------------------------------------
14. दरार युक्त मोती
---------------------------------------------------------------------------------------------------
15. कृष्ण झांईदार मोती
---------------------------------------------------------------------------------------------------
16. त्रिकोनात्मक मोती
---------------------------------------------------------------------------------------------------
17. ताम्रक मोती
---------------------------------------------------------------------------------------------------
18. चतुष्कोणीय मोती
---------------------------------------------------------------------------------------------------
19. रक्तमुखी मोती
---------------------------------------------------------------------------------------------------
20. मगज मोती
![]() | ![]() |
---------------------------------------------------------------------------------------------------
---------------------------------------------------------------------------------------------------
---------------------------------------------------------------------------------------------------
---------------------------------------------------------------------------------------------------
---------------------------------------------------------------------------------------------------
मेष राशि :-- इस राशि के व्यक्ति यदि मोती धारण करते है तो उन्हें मानसिक शान्ति, विद्या सुख, गृह सुख और मातृ सुख का भरपूर लाभ मिलता है. यदि मोती को मंगल के रत्न मूंगा के साथ धारण किया जाये तो विशेष धन का लाभ होने लगता है.
---------------------------------------------------------------------------------------------------
वृष राशि :-- इस राशि के व्यक्ति को मोती कभी भी धारण नहीं करना चाहिए. यह शुभ फलदायक नहीं है.
---------------------------------------------------------------------------------------------------
मिथुन राशि :-- इस राशि के व्यक्ति को विशेष परिस्थितियों में मोती धारण करना लाभदायक हो सकता है. चन्द्रमा की दशा में मोती धारण करे तो उन्हें आर्थिक लाभ हो सकता है. मिथुन के लिए चन्द्रमा अशुभ भी है. इसे किसी ज्योतिषी से परामर्श करके धारण करें.
---------------------------------------------------------------------------------------------------
कर्क राशि :- इस राशि के व्यक्ति के लिए मोती अति शुभ कारक रहेगा. मोती धारण करने से स्वास्थ्य तथा आर्थिक पहलू पर नियंत्रण रहेगा. इनके जीवन में विनम्रता बनाए रखने में सक्षम होगा. आर्थिक दृष्टिकोण से लाभकारी होगा.
---------------------------------------------------------------------------------------------------
सिंह राशि :-- इस राशि का व्यक्ति मोती धारण कर सकता है. आंखों के रोगों को दूर करेगा. रक्त सम्बंधित रोगों को दूर करेगा. धन में वृद्धि करेगा. पिता को मानसिक शान्ति प्रदान करेगा. नींद अच्छी आएगी. पुत्र को मृत्यु से बचायेगा.
---------------------------------------------------------------------------------------------------
कन्या राशि :-- इस राशि व्यक्ति यदि मोती धारण करे तो आर्थिक लाभ, यश प्राप्ति, सन्तान का सुख प्राप्त होगा. तथा कल्याणकारी साबित होगा.
---------------------------------------------------------------------------------------------------
तुला राशि :-- इस राशि के व्यक्ति के लिए मोती धारण करना शुभ्ताथा लाभकारी भी है. मोती धारण करने से राज्य कृपा, अचानक धन प्राप्त, यश, पद-प्रतिष्ठा तथा समाज का गौरव प्राप्त होगा.
---------------------------------------------------------------------------------------------------
वृश्चिक राशि :-- इस राशि वालो के लिए मोती धारण करना अति लाभकारी है. इसके प्रभाव से चमत्कारिक रूप से भाग्य में उन्नति, धार्मिक भावना प्रबल होगी. जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में वह सुख का अनुभव करेगा.
---------------------------------------------------------------------------------------------------
धनु राशि :-- मोती धारण करना इस राशि वालो के लिए अति अशुभ होगा. इसका कारण मोती चन्द्रमा के बल को बढ़ाएगा जी इस राशि वालो के लिए हानि कारक सिद्ध होगा.
---------------------------------------------------------------------------------------------------
मकर राशि :-- इस राशि वालो के लिए अपने जीवन काल में मोती कभी भी धारण नहीं करना चाहिए. स्वास्थ्य हानि तथा पति- पत्नी में वैमनस्यता बढ़ेगी.
---------------------------------------------------------------------------------------------------
कुम्भ राशि :-- इस राशि के लोगों को मोती धारण नहीं करना चाहिए क्योंकि यह धन, यश, संपत्ति को नष्ट करेगा. अचानक शत्रु बढ़ेगे.
---------------------------------------------------------------------------------------------------
मीन राशि :-- इस राशि के व्यक्ति को मोती अवश्य धारण करना चाहिए वह उसे सदैव यश प्रदान करेगा. बुद्धि लाभ, भाग्य उदय, विद्या की प्राप्ति, पुत्र के सुख की प्राप्ति व अन्य चमत्कारी लाभ देगा...............

youtube video downloader ss
जवाब देंहटाएंSPAM in Hindi
Encryption in Hindi
full form gps