Subscribe Us

header ads

आप भी दिखाएं Lens Flare Effect अपने ब्लॉग पर बिना फोटोशाप के

आप भी दिखाएं Lens Flare Effect अपने ब्लॉग पर बिना फोटोशाप के |

thm-lens-flare-effect जैसा कि आप बाई तरफ दिखाई दे रहे चित्र में देख रहे हैं, आप भी बिना फोटोशाप की सहायता के इस तरह के Lens Flare effect का प्रयोग अपने ब्लॉग पर कर सकते हैं | ऐसे effect ब्लॉग पर प्रदर्शित करना बहुत आसान है | आज की पोस्ट में आप जानेगे कि किसी भी टेक्स्ट पर ये प्रभाव कैसे उत्पन्न किया जाता है ? इस प्रकार के इफेक्ट के लिए तकनीक की ज्यादा जानकारी की जरूरत नहीं है | इस प्रभाव को देखने के लिए ब्राउजर के नये संस्करण का इस्तेमाल करें |

अपना टेक्स्ट HTML Mode में निम्न प्रकार से लिखें |

<div id="thm-content" >
<thm-lfe>TIPS<BR/>HINDI<BR/>MEIN</thm-lfe>
</div>

CSS कोड निम्न प्रकार से लिखें |

1. तीसरी पंक्ति : बैकग्राउंड के रंग को बदलने के लिए आप इस कोड #D50304 की जगह अपनी पसंद का रंग का कोड लिखें |
2.चौथी पंक्ति : बैकग्राउंड की चौड़ाई कम करने के लिए जहाँ पर 615px लिखा है उसमें अपने अनुसार परिवर्तन करें |
3.नवीं पंक्ति : फॉण्ट के रंग को बदलने के लिए इस कोड #fff के जगह अपनी पसंद के रंग का कोड लिखें |
यदि आप इस तरह के इफेक्ट को इसी तरह से प्रयोग करना चाहते हैं तो निम्न कोड को कापी करने के बाद इसे अपने ब्लॉग के साइडबार में स्थापित कर लें |

नोट : इस तरह के इफेक्ट के लिए HTML Mode का प्रयोग करें

<style>
#thm-content {padding: 10px; 
background:#D50304;
width:615px;
text-align:center;}
#thm-content thm-lfe {font-size:130px;
line-height:150px;
font-family: 'Arbutus', cursive;
    color: #FFF;
    text-shadow: 0 0 150px #FFF, 0 0 60px #FFF, 0 0 10px #FFF;
}
</style>
<script type="text/javascript">
  WebFontConfig = {
    google: { families: [ 'Arbutus::latin' ] }
  };
  (function() {
    var wf = document.createElement('script');
    wf.src = ('https:' == document.location.protocol ? 'https' : 'http') +
      '://ajax.googleapis.com/ajax/libs/webfont/1/webfont.js';
    wf.type = 'text/javascript';
    wf.async = 'true';
    var s = document.getElementsByTagName('script')[0];
    s.parentNode.insertBefore(wf, s);
  })(); </script>

लाइव डेमो आप निम्न देख सकते हैं

TIPS
HINDI
MEIN

नोट : इस तरह के इफेक्ट का प्रयोग जो चाहे अपने ब्लॉग पर कर सकता है, लेकिन यदि कोई इस कोड का प्रयोग करके कोई पोस्ट अपने ब्लॉग पर लिखना चाहता है तो उस व्यक्ति-विशेष को लिखित आज्ञा लेना अनिवार्य है |

"टिप्स हिन्दी में ब्लॉग" की हर नई जानकारी अपने मेल-बॉक्स में मुफ्त पाएं ! Save as PDF

एक टिप्पणी भेजें

4 टिप्पणियाँ

  1. बहुत ही लाभप्रद जानकारी।विनीत जी क्या यह इफेक्ट केवल क्रोम में ही देख सकते है,इन्टरनेट एक्स . में नहीं दिख रहा है।

    जवाब देंहटाएं
  2. जी हाँ इस कोड में इन्टरनेट एक्स्प्लोरर के लिए कोड नहीं लगाया गया है | ये मोज़िला पर दिखाई दे रहा है | आगे से इस बात पर ध्यान रखा जायेगा की ये इन्टरनेट एक्स्प्लोरर पर दिखाई दे | लेकिन ये तभी संभव है यदि आप इन्टरनेट एक्स्प्लोरर के नए वर्जन कम से कम ८ या ९ का प्रयोग करें | पुराने वर्जन इस तरह के इफेक्ट को सपोर्ट नहीं करते हैं |

    जवाब देंहटाएं
  3. दिनेश वर्माशनि जन॰ 26, 10:59:00 am 2013

    बहुत बढ़िया ट्रिक बताई है सर जी ,

    आज हमारा गणतन्त्र दिवस है आपको मेरी और से गणतन्त्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें

    जवाब देंहटाएं
  4. आपको भी गणतंत्र दिवस पर शुभकामनाएँ

    जवाब देंहटाएं

आपकी टिप्पणी मेरे लिए मेरे लिए "अमोल" होंगी | आपके नकारत्मक व सकारत्मक विचारों का स्वागत किया जायेगा | अभद्र व बिना नाम वाली टिप्पणी को प्रकाशित नहीं किया जायेगा | इसके साथ ही किसी भी पोस्ट को बहस का विषय न बनाएं | बहस के लिए प्राप्त टिप्पणियाँ हटा दी जाएँगी |