Subscribe Us

header ads

डिजिटल क्लाक को अपने ब्लॉग पर कैसे स्थापित करें ?

डिजिटल क्लाक को अपने ब्लॉग पर कैसे स्थापित करें ?

नई लुक के साथ आपके लिए पेश है डिजिटल क्लाक स्क्रिप्ट आपके ब्लॉग के लिए | आप इसका डेमो मेरे ब्लॉग के साइडबार में देख सकते हैं | इसे अपने ब्लॉग पर स्थापित करना बहुत ही आसान है | ये स्क्रिप्ट जावा पर आधारित है, इसलिए ये स्क्रिप्ट तुरंत काम करती है | यदि आप इसे अपने ब्लॉग पर स्थापित करना चाहते है तो निम्न चरणों का पालन कीजिये :-
1. लान इन कीजिए |
2. डिजाईन पर क्लिक करें |
3. EDIT HTML पर क्लिक करें |
4. स्पेशल नोट : कोई भी मोडिफिकेशन करने से पहले अपने ब्लॉग का बैकअप लेनें के लिए Download Full Template पर क्लिक करें |
5. अब इस टैग <body> को ढूंढे |
6. अब इस टैग में ये कोड onload = 'digital_clock()' शामिल करें |
7. उपरोक्त कोड को शामिल करने के बाद आप कोड कुछ इस तरह से दिखेगा ; <body onload = 'digital_clock()'>
8. सेव टेम्पलेट पर क्लिक करें |
9. अब आप निम्न बटन Add to Blogger पर क्लिक करें |

डिजिटल क्लाक अपने ब्लॉग पर स्थापित करें |




धन्यवाद : डिजिटल क्लाक आपके ब्लॉग पर स्थापित हो गया है | बधाई स्वीकार करें |

क्या आपको ये डिजिटल क्लाक को अपने ब्लॉग पर स्थापित करने की जावा स्क्रिप्ट करने का ये अंदाज़ पसंद आया ? यदि हां !!! तो अपने विचारों से अवगत कराएं |

"टिप्स हिन्दी में ब्लॉग" की हर नई जानकारी अपने मेल-बॉक्स में मुफ्त पाएं ! Save as PDF

एक टिप्पणी भेजें

10 टिप्पणियाँ

  1. इस जानाकाती के लिए आभार |
    आशा

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत ही बढिया जानकारी के लिये धन्‍यवाद

    नागपाल जी आपके द्वारा संचालित सहायता हब ऑपन नहीं हो रहा है वहॉ पर एरर आ रहा है

    युनिक तकनीकी ब्‍लाग

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. [co="crimsonred"]उस हब को बंद कर दिया गया है | Qhub की तरफ से लगातार इस सेवा को जारी रखने के लिए सालाना शुल्क की मांग की गयी थी | इस शुल्क को चुकाने के लिए मैं तैयार नहीं, क्योंकि मैंने ये सेवा निस्वार्थ नए ब्लॉगर की सहायता की लिए शुरू की थी | इसलिए मैंने वो शुल्क नहीं चुकाया | इस लिए Qhub की तरफ ये सेवा बंद कर दी गई है | आप चाहें तो अपने प्रशन इस ब्लॉग के हेल्प पेज पर रख सकते हैं [/co]

      हटाएं
  3. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  4. बहोत अच्छी जानकारी लेकिन मुझे पूछना था क्या यह लगाने के बाद साईट खुलने के स्पीड में कोई प्रॉब्लम आयेगी

    हिन्दी दुनिया ब्लॉग (नया ब्लॉग)

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. [co="crimsongreen"]कोई प्रोब्लम नहीं आएगी | ये स्क्रिप्ट जावा लैंग्वेज पर आधारित है | आप जिस ब्लॉग का प्रयोग कर रहे हैं उन में पहले से ही विभिन्न जावा स्क्रिप्ट का प्रयोग हो रहा है | जब उन जावा स्क्रिप्ट से कोई दिक्कत पेश नहीं आ रही तो इससे कोई दिक्कत भला कैसे आयेगी |[/co]

      हटाएं

आपकी टिप्पणी मेरे लिए मेरे लिए "अमोल" होंगी | आपके नकारत्मक व सकारत्मक विचारों का स्वागत किया जायेगा | अभद्र व बिना नाम वाली टिप्पणी को प्रकाशित नहीं किया जायेगा | इसके साथ ही किसी भी पोस्ट को बहस का विषय न बनाएं | बहस के लिए प्राप्त टिप्पणियाँ हटा दी जाएँगी |