गूगल क्रोम ब्राउज़र पर नोटपैड को कैसे स्थापित करें ?
जब आप इन्टरनेट पर सर्च करते हैं तो उस समय कुछ जरूरी बातों को नोट करने के लिए किसी न किसी एप्लीकेशन का सहारा लेते भी होंगे और लेना भी चाहेंगे | बस इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए कुछ एक्सटेंशन को ब्राउज़र के लिए बनाया जाता है | इसी तरह के एक एक्सटेंशन स्क्रैच पैड के बारे में आपको बताया जा रहा है जिसे आप गूगल क्रोम के नए वर्ज़न पर स्थापित कर सकते हैं | आप इसे अपने ब्राउज़र पर कैसे स्थापित करें व जरूरत पड़ने पर उसका इस्तेमाल कैसे करें |
इस एक्सटेंशन को इंस्टाल करने के लिए आप इस लिंक पर कलिक करें | जब आप इस लिंक पर कलिक करेंगे तो आपकी स्क्रीन के दायीं तरफ ऊपर की तरफ एक नीले रंग का बटन दिखाई देगा जिस पर ADD TO CHROME लिखा होगा | आप इस का उदाहरण दायीं तरफ दिखाई दे रही तस्वीर में भी देख सकते हैं
जब आप इस बटन पर कलिक करेंगे तो ये नोटपैड नामक छोटा सा प्लग-इन इंस्टाल हो जायेगा | अब CTRL+T इन दोनों कीज को एक साथ दबाएँ, ऐसा करने पर एक नई विंडो इसी ब्राउज़र में खुलेगा जहाँ पर आपको इस नोटपैड का आइकान पीले रंग में दिखाई देगा | बस आप इस आइकान पर कलिक करें, नोटपैड आपके साहमने होगा | आप आपने नोट किस भी साईट से कॉपी करदे इस नोटपैड पर पेस्ट कर सकते है या कुछ लाइन इस नोटपैड पर लिख सकते हैं | आप निम्न विडियो में भी देह सकते हैं की इस प्लगइन को कैसे इंस्टाल किया जा सकता है व इसे कैसे चलाया जा सकता है | ऐसा ही प्लगइन आप चाहें तो मोज़िला फायरफोक्स पर भी इंस्टाल कर सकते हैं |
क्या आपको ये आई-मैजिक अंदाज़ पसंद आया ? यदि हां !!! तो अपने विचारों से अवगत कराएं |
"टिप्स हिन्दी में ब्लॉग" की हर नई जानकारी अपने मेल-बॉक्स में मुफ्त पाएं !!!!!!!!!!
वाह !!!!! उपयोगी जानकारी,.....
जवाब देंहटाएंMY RECENT POST...काव्यान्जलि ...: तुम्हारा चेहरा,
नमस्कार सर आपके लेख बहुत अच्छे है ज्ञान मिलता है बहुत ज्यादा सर मेरे एक समस्या का समाधान करे ब्लाग पर पुरानी पोस्टो को िचत्र के रूप मे नई पोस्टो के नीचे केसे िदखाते है सर
जवाब देंहटाएंदो तरीके है या तो आप फोटोशाप में पुराणी पोस्ट के बारे में लिख कर उस PSD फ़ाइल को JPG फार्मेट में सेव करने के पश्चात उसे फोटोबकट जैसी साईट पर अपलोड करके उस का लिंक इस्तेमाल करें या आप आपनी पोस्ट का स्क्रीनशाट ले कर उस स्क्रीनशोट को अपलोड करके ऊस लिंक का इस्तेमाल करें | स्क्रीनशाट कैसे लें ? आप इस लेख की सहायता ले सकते हैं |
जवाब देंहटाएंबहुत ही उपयोगी मालूमात .
जवाब देंहटाएं