इस पोस्ट का टाइटल देख कर चौंक गए !
जी हाँ ! ये सच है खासकर नए ब्लॉगर के लिए तो सचमुच ही ये आश्चर्यजनक होगा परन्तु पुराने ब्लॉगर के लिए भी ज्यादा न हो तो थोड़ा सा तो आश्चर्यजनक होगा | जिनको यकीन न हो वो मेरी पिछली पोस्ट पर इस प्रकार की बैकग्राउंड लगी देख सकते हैं |
यदि आप भी चाहते हैं इस प्रकार की बैकग्राउंड अपने ब्लॉग के पैराग्राफ पर प्रयोग करना ! तो बहुत ही आसान है इस का प्रयोग | HTML की कोई ज्यादा जानकारी की जरूरत नहीं |
पहला स्टेप : बस आप निम्नलिखित कोड कापी कीजिये | आप इस निम्न बाक्स में दिखाई दे रहे कोड को टेम्पलेट के एडिट मोड में जाए बिना भी लगा सकते हैं |
दूसरा स्टेप : यदि आप इस कोड को टेम्पलेट के एडिट मोड में जाए बिना प्रयोग करना चाहते हैं तो इस कोड को कापी करने के बाद "HTML/JAVA SCRIPT" विजेट का चयन करें व ये कोड इस विजेट में पेस्ट कर दें | "HTML/JAVA SCRIPT" का स्क्रीनशाट आप निम्न तस्वीर में देख सकते हैं | यदि ये प्रक्रिया आपने आसानी से पूरी कर ली तो बस आपको एक और स्टेप और पूरा करना होगा |
तीसरा स्टेप :
अब आप पर्पल रंग की बैकग्राउंड के लिए इस कोड का इस्तेमाल करेंगे :-
<p class="nagpal rounded">अपना टेक्स्ट यहाँ पर लिखें </p>
व हरे रंग की बैकग्राउंड के लिए निम्न कोड का इस्तेमाल करेंगे :-
<p class="vaneet rounded">अपना टेक्स्ट यहाँ पर लिखें </p>
ई-मेल मी |
क्या आपको ये आई-मैजिक अंदाज़ पसंद आया ? यदि हां !!! तो अपने विचारों से अवगत कराएं | हैपी ब्लॉगगिंग !!!!!
blockquote की बजाय इसका इस्तेमाल ज्यादा बढ़िया लगा| कुछ और भी कलर के कोड इसी पोस्ट पर उपलब्ध कराएँ ताकि लोग अपनी थीम अनुसार इसका प्रयोग कर सकें
जवाब देंहटाएंमान्यवर रतन सिंह शेखावत जी शीघ्र ही इस से सम्बंधित इस विषय पर एक पोस्ट और लिख कर वहाँ पर अन्य रंगों से सम्बंधित कोड पेश किया जायेगा | यदि कोई ब्लॉगर कोर्नर की गोलाई नहीं चाहता तो इसके बारे में भी विस्तार से बताया जायेगा |
जवाब देंहटाएंवनीत जी रंग और चाहिए जैसे पीला,नीला,गुलाबी,क्रीम-कलर इत्यादि.
जवाब देंहटाएंइससे हम पोस्ट में अपनी इच्छा अनुसार प्रयोग कर सकते है.
वैसे यह भी ठीक ही है. परन्तु आप कुछ और रंगों का प्रयोग करे.
जानकारी के लिए धन्यवाद.
नवज्योत कुमार जी,
जवाब देंहटाएंआप इस ब्लॉग पर आये व अपने विचारों से अवगत कराया | धन्यवाद |
और रंग संबंधी आगामी लेख में जानकारी दी जायेगी |