Subscribe Us

header ads

थोडा नहीं काफी मजबूत ताला

थोडा नहीं काफी मजबूत ताला

   आप अक्सर पढते है कि ब्लॉग का टेक्स्ट चोरी हो गया | ब्लॉग पर लगाया गया ताला आसानी से टूट गया | ऐसा ही एक ताला लगाने का कोड "हिंदी ब्लॉग टिप्स पर" बताया गया था | लेकिन उस में एक कमी थी कि जो ब्लॉगर मोज़िला फायरफाक्स का इस्तेमाल करते थे उन के लिए टेक्स्ट को कापी करना काफी आसान था |

       आज आपको एक नए कोड के बारे में बताया जा रहा है | ये कोड "हिंदी ब्लॉग टिप्स पर" पर दिए गए कोड से थोड़ा सा ज्यादा मज़बूत है | यदि आप अपने ब्लॉग के किसी खास पेज के टेक्स्ट को लाक करना चाहते हैं तो ये कोड अपने ब्लॉग के उस पेज पर लगा दें | यदि आप पाने ब्लॉग के सभी पेजों को लाक करना चाहते हैं तो ये कोड अपने ब्लॉग के साइड बार में लगा लें | कोड निम्न बक्से में दिया गया है


   यदि आपने ये कोड अपने ब्लॉग के एक पेज या साइड बार में लगाया है तो उस सेव करते ही निम्न तस्वीर नज़र आने लगे तो समझिए कि आपके ब्लॉग का टेक्स्ट सुरक्षित हो गया है | अब इसे आसानी से कापी नहीं किया जा सकता

माफी चाहूँगा पुराना कोड हटाकर नया कोड लगाया जा रहा है | आप निम्न लिंक पर कलिक करके इसी कोड को एक विजेट के रूप में पाकर अपने ब्लॉग को सुरक्षित कर सकते हैं |
यदि आपको इस प्रकार से कोड को कापी कर के पेस्ट करना कठिन लगता है तो आप इस लिंक पर कलिक करके बस एक बटन पर कलिक करें व "मेरा ब्लॉग सुरक्षित है" का विजेट अपने ब्लॉग पर लगाएं

   इस पेज पर इस कोड का इस्तेमाल नहीं किया गया है वो इसलिए कि यदि इस कोड का इस्तेमाल इस पेज या साइडबार में कर लिया जाता तो आप उपरोक्त बाक्स में दिखाए गए कोड को कापी नहीं कर सकते थे | इससे पिछली पोस्ट पर ये कोड इस्तेमाल किया गया है | वहाँ पर आप देख सकते हैं कि टेक्स्ट को कापी किया जा सकता है या नहीं पिछली पोस्ट पर जाने के लिए यहाँ पर कलिक करें |


यदि आपको ये लेख पसंद आये तो कृपया टिप्पणी जरूर करें | (किसी भी मुश्किल दरवेश होने पर आप मुझसे संपर्क करें)

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

  1. Wow… This is great! I can say that this is the first time I visited the site and I found out that this blog is interesting to read. Thanks for this awesome monitor.

    जवाब देंहटाएं

आपकी टिप्पणी मेरे लिए मेरे लिए "अमोल" होंगी | आपके नकारत्मक व सकारत्मक विचारों का स्वागत किया जायेगा | अभद्र व बिना नाम वाली टिप्पणी को प्रकाशित नहीं किया जायेगा | इसके साथ ही किसी भी पोस्ट को बहस का विषय न बनाएं | बहस के लिए प्राप्त टिप्पणियाँ हटा दी जाएँगी |