आप भी लगाएं निओन लाईट की तरह चलता हुआ मेसेज अपने ब्लॉग पर

     आप ऊपर देख रहे हैं कि मेरे द्वारा लिखा गया मेसेज "Neon Light" की तरह चलता हुआ दिखाई दे रहा है | यदि आप भी इस का प्रयोग करना चाहते है तो आप भी ऐसा कर सकते है | "साइड बार में", "पेज के बीच में" "किसी भी पोस्ट के बीच में" जहाँ आप चाहें इस का प्रयोग कर सकते हैं, इस छोटे से "HTML Code" को अपनी पोस्ट, साइडबार, या पोस्ट के बीच में | कोड निम्नलिखित है | पहले कोड में आपने अपने मेसेज को चेंज करना है | आप निम्नलिखित तस्वीर में देख सकते हैं कि कहाँ पर चेंज करना है | दूसरे "HTML Code" में आपने कोई भी चेंज नहीं करनी है |
कहीं भी "Edit HTML" पर जाने का झंझट नहीं, कभी भी टेम्पलेट का बैकअप लेने की जरूरत नहीं


यदि आपको ये लेख पसंद आये तो कृपया टिप्पणी जरूर करें | (किसी भी मुश्किल दरवेश होने पर आप मुझसे संपर्क करें)
Welcome to Tip Hindi Mein

एक टिप्पणी भेजें

4 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

आपकी टिप्पणी मेरे लिए मेरे लिए "अमोल" होंगी | आपके नकारत्मक व सकारत्मक विचारों का स्वागत किया जायेगा | अभद्र व बिना नाम वाली टिप्पणी को प्रकाशित नहीं किया जायेगा | इसके साथ ही किसी भी पोस्ट को बहस का विषय न बनाएं | बहस के लिए प्राप्त टिप्पणियाँ हटा दी जाएँगी |