अब "Project Hosting section" पर कलिक करें तो निम्न अनुसार से पेज़ लोड होगा |
अब आप Sign in to create a project पर कलिक करेंगे तो लाग इन स्क्रीन लोड होगी | यदि आपके पहले से ही जीमेल अकाउंट है तो अपना यूज़र नेम व पासवर्ड भरें अन्यथा आपको यहाँ पर नया अकाउंट बनाना पड़ेगा | यूज़र नेम व पासवर्ड भरने के बाद निम्न तस्वीर के अनुसार स्क्रीन उभरेगी |
इस स्क्रीन पर दिखाई दे रहे "Create a new project" अनुसार यहाँ पर कलिक करें | निम्न तस्वीर अनुसार नयी स्क्रीन लोड होगी
यहाँ पर प्रोजेक्ट नेम पर अपने प्रोजेक्ट का नाम रखें इस बात का ध्यान रखें अपने प्रोजेक्ट का नाम स्माल लैटर में बिना स्पेस दिए लिखना है यदि बड़े लैटर्स में लिखेंगे तो निम्न तस्वीर अनुसार एरर मैसेज आएगा |
प्रोजेक्ट समरी व प्रोजेक्ट डिस्क्रिप्शन पर आप अपनी मर्जी से कुछ भी लिखें |
सोर्स कोड लाइसंस को अपनी मर्जी से चुनिए |
प्रोजेक्ट लेबल पर अपनी मर्जी का लेबल सेलेक्ट कीजिये |
व क्रिएट बटन पर कलिक करें | इसके बाद निम्न तस्वीर के अनुसार स्क्रीन लोड होगी
अब आप इस स्क्रीन पर दिखाई दे रहे "डाउनलोड्स" पर कलिक करें व इसके बाद "न्यू डाउनलोड" पर कलिक करें | निम्न तस्वीर अनुसार स्क्रीन दिखाई देगी
यहाँ समरी पर आप अपनी अपलोड की जाने वाली स्क्रिप्ट का नाम लिखें | डिस्क्रिप्शन पर कुछ भी लिखें | ब्राउज़ बटन पर कलिक करके उस स्क्रिप्ट को चुने व सबमिट फ़ाइल पर कलिक कर दें | आप द्वारा सेलेक्ट की हुई फ़ाइल अपलोड हो जायेगी |
निम्न तस्वीर में आप देख सकते हैं कि मेरे द्वारा "twitter.min.js" यहाँ पर अपलोड की गई थी | आप इस स्क्रिप्ट के लिंक को अपने ब्लॉग के किसी भी पेज़ पर प्रयोग कर सकते हैं |
|
आपने मुझे माडरेसन हटाने की सलाह दी है,कृपया हटाने की पूरी जानकारी देकर मेरी सहायता करे,
जवाब देंहटाएंधन्यवाद वनीत जी यह पोस्ट अब मेरे काम में आई.
जवाब देंहटाएं