बच्चा बुध की मदद से सूरज और शनि को जुदा रहने या इकठ्ठे ही दम मारने की ताकत बख्श देगा गोया बुध का शीशा ही बृहस्पति के दोनों जहानों में गांठ लगा देगा और वह गाँठ ही ग्रह गिरह है जिससे आकाश सब ही के लिए इकठ्ठा गांठा हुआ मैदान है या यूँ कहा कि अक्ल (बुध) सब तरफ गांठे लगा रही है संक्षेप्त: पृथक-पृथक वस्तुओं के इकठ्ठा बाँध देने वाली चीज़ के ताकत या बच्चा की किस्मत के उलझन पैदा करने वाली चीज़ गिरह कहलाती है संक्षपित और हथेली के परस्पर मिलाने वाली गांठें हथेली की अपनी हर गाँठ या बच्चे की अपने माता के पेट के सफर की 9 मंजिलों की हर एक गाँठ को ग्रह के नाम से याद करते हैं गोया कुदरत की ताकत का असल नाम गांठ या ग्रह है जिससे कि कारण से सामुद्रिक विद्या में ही हर बुर्ज की बुनियाद उंगलिओं जड़ और हथेली की गांठ पर ही मानी गई हैं |
ग्रह तादाद में 9 हैं और वह कुंडली के 12 खानों में घूम जाने की ताकत के मालिक माने गए हैं इन्सान की तरह उनमें भी परस्पर मित्र दुश्मनी उंच या नीच हालत और उत्तम या मंदा असर देने की शक्ति मानी गई है
हर एक ग्रह अपना भला या बुध असर खास-खास अवधियो पर दिया करता है
|