Subscribe Us

header ads

how to create a well or water tank in the house through vastushashtar

वास्तुशाश्तर के अनुसार घर में या घर के बाहर कुआँ या पानी की टंकी बनाने का स्थान

1. घर या घर के बाहर कुआँ, हैंडपंप, पानी की टंकी दक्षिण-पश्चिम कोने से दूर पश्चिम में बनाई जाती है तो यह स्थिति ठीक है पश्चिम दिशा वरुण देवता की दिशा है जो वर्षा के दिशा हैं इस दिशा में टैंकी फर्श के स्टार में लगाने में कोई हानि नहीं है |

2. जल टैंकी उत्तर-पश्चिम, पश्चिम, अथवा दक्षिण-पश्चिम में होना चाहिए | ऊपरी टैंकी छत से कम से कम २ फीट के ऊंचाई पर होनी चाहिए या रखी जानी चाहिए | यदि जल टैंकी सीधे छत पर ही रख दी जायेगी तो इसके प्रत्यक्ष भार से इस घर में रहने वालों में तनाव उत्पन्न हो जायेगा |


3. जहाँ तक संभव हो पेयजल व भोजन बनाने वाले टैंक प्लास्टिक के नहीं होने चाहिए | यदि ऐसा हो तो वह काले अथवा नीले रंग के होने चाहिएं, क्योंकि ये रंग सूर्य की किरणों को अधिक मात्रा में सोख लेता हैं

4. दक्षिण-पश्चिम में रखा टैंक किसी भी परिस्थियों में टपकना नहीं चाहिए |

अशुभ स्थिति
1. ऊपरी टैंकीयां (Overhead Tank) कभी भी केन्द्र (ब्रह्म स्थल) में नहीं होनी चाहिए | यदि ऐसा होता है तो जीवन असहाय हो जाता है और किसी की भी उस स्थान में रहने की इच्छा नहीं रहती | (उपाय : ऊपरी टैंकी को ब्रह्म स्थल से हटा कर सही स्थान पर रख दिया जाए तो शीघ्र ही चमत्कारी प्रणाम प्राप्त होते हैं |

2. ऊपरी टैंकी उत्तर-पूर्व में कभी भी नहीं लगानी चाहिए इस स्थिति में जल टैंकी विभिन्न प्रकार की वित्तीय हानि और दुर्घटनाओं को जन्म देती है }


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ