2. जल टैंकी उत्तर-पश्चिम, पश्चिम, अथवा दक्षिण-पश्चिम में होना चाहिए | ऊपरी टैंकी छत से कम से कम २ फीट के ऊंचाई पर होनी चाहिए या रखी जानी चाहिए | यदि जल टैंकी सीधे छत पर ही रख दी जायेगी तो इसके प्रत्यक्ष भार से इस घर में रहने वालों में तनाव उत्पन्न हो जायेगा |
3. जहाँ तक संभव हो पेयजल व भोजन बनाने वाले टैंक प्लास्टिक के नहीं होने चाहिए | यदि ऐसा हो तो वह काले अथवा नीले रंग के होने चाहिएं, क्योंकि ये रंग सूर्य की किरणों को अधिक मात्रा में सोख लेता हैं
4. दक्षिण-पश्चिम में रखा टैंक किसी भी परिस्थियों में टपकना नहीं चाहिए |
अशुभ स्थिति
2. ऊपरी टैंकी उत्तर-पूर्व में कभी भी नहीं लगानी चाहिए इस स्थिति में जल टैंकी विभिन्न प्रकार की वित्तीय हानि और दुर्घटनाओं को जन्म देती है }