बबल टूल टिप बबल टूल टिप स्क्रिप्ट को अपने ब्लॉग पर कैसे स्थापित करें ?स्क्रिप्ट को अपने ब्लॉग पर कैसे स्थापित करें ?
आप सभी ने टिप्स हिंदी में ब्लॉग पर पेश सभी ट्रिक्स को सराहा है | आप सभी का तहे दिल से शुक्रिया |
आज आपके लिए पेश है बबल टूल स्क्रिप्ट
अब आप ये जानना भी चाहेगे कि इसका फायदा क्या है ? तो लगे हाथो एक छोटा सा उदाहरण आपको बता देते हैं |
मान लीजिए कि आप कोई गज़ल लिखते हैं | आप उस गज़ल में कुछ उर्दू के शब्दों का प्रयोग करते हैं | गज़ल लिखने के पश्चात आप को लगता है कि कुछ शब्दों के अर्थ भी लिखने चाहिए | तो इसके लिए आप सब एक ही फार्मूला अपनाते हैं कि गज़ल के अंत में उन शब्दों के अर्थ लिखते हैं | शब्दों के अर्थ को गज़ल के अंत में लिखने में कोई बुराई नहीं है | लेकिन पढ़ने वालो को उन शब्दों के अर्थ के लिए बार-बार उस गज़ल के नीचे जा कर अर्थ को देखना पड़ता है |
आप एक उदाहरण मोहब्बतनामा ब्लॉग पर देख सकते हैं |
तसव्वुरजागती आँखों का सपना में नजर आये ख्यालों में नजर आये ,
मुझे तो हर जगह दिलबर तेरा चेहरा नजर आये |
अब आप उपरोक्त दो लाइनों पर गौर करें, जहाँ पर तसव्वुर लाल रंग में नज़र आ रहा है मैंने इसी शब्द पर इस स्क्रिप्ट का प्रयोग किया है |
जब आप इस शब्द पर माउस को ले कर जायेंगे तो तुरंत ही एक बबल उभरेगा | आप इसी बबल में अपना वो छोटा सा सन्देश लिख सकते हैं | इसी का एक उदाहरण आप निम्न तस्वीर में देख सकते हैं |
आइये अब ये जानते हैं कि ये स्क्रिप्ट काम कैसे करती है, व इसे अपने ब्लॉग पर स्थापित कैसे किया जाये ?
पहला कदम : आप निम्न बटन पर कलिक करके CSS कोड को अपने ब्लॉग पर स्थापित कर लें |
दूसरा कदम : अब जाने कि इसका उपयोग कैसे करना है ? निम्न कोड को ध्यान से देखें |
<a class="tt" href="#">तसव्वुर<span class="tooltip"><span class="triangle-obtuse">जागती आँखों का सपना </span></span></a>
अब उपरोक्त कोड में जहाँ पर तसव्वुर लिखा है ये वो शब्द है जिस शब्द पर आप उस बबल स्क्रिप्ट का प्रयोग करना चाहते हैं | इस शब्द की जगह आप अपना कोई भी शब्द लिख सकते हैं | जहाँ पर जागती आँखों का सपना लिखा है ये वो टेक्स्ट है जो आप बबल स्क्रिप्ट में डिस्प्ले करना चाहते हैं | इस टेक्स्ट के जगह आप अपना सन्देश लिख सकते हैं |
स्पेशल सूचना
इस ब्लॉग पर एक नया कालम शुरू किया जा रहा है नाम है
पकी पकाई खाने वाले इस कालम में उन ब्लॉगस की कारगुजारियों को उजागर करने की कोशिश की जायेगी जो कुछ नया न पेश करके आपकी पोस्ट को कापी करके सिर्फ चिपकाने का काम करते हैं | यदि आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी है ऐसे किसी ब्लॉग के बारे में तो, आप मुझे मेल कर सकते हैं |
क्या आपको ये आई-मैजिक अंदाज़ पसंद आया ? यदि हां !!! तो अपने विचारों से अवगत कराएं |
शानदार
जवाब देंहटाएंपकी पकाई खाने वाले लोग | इसी जावा विडियो के लिंक 16 सितम्बर 2012 को इस ब्लॉग पर Java Video Tutorial in Hindi पर लगाये गए थे | इन विडियो को सर्च करने में काफी वक्त जाया किया गया था | लेकिन अब इन लिंक को ज्यों का त्यों कापी करके तकनीकी Gyan 9 अक्टूबर 2012 को पब्लिश कर दिया गया है | कुछ नया पेश न करके कापी करने के तकनीक को बड़ी आसानी पेश किया जा रहा है | आप इसका एक स्क्रीन शाट निम्न तस्वीर में देख सकते हैं |
जवाब देंहटाएं[im]http://1.bp.blogspot.com/-9y_ljWRKlmU/UHeHUicRfRI/AAAAAAAAECo/F7XzFXtkE6Y/s1600/navjyotkumar1.blogspot.in%2Bscreen%2Bcapture%2B2012-10-12-8-10-20.png[/im]
इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
हटाएंइस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
हटाएंअब गलती करने के पश्चात आपने मुझ पर
हटाएंThis blog is open to invited readers only
उपरोक्त प्रतिबंध लगा दिया है कि मैं आपके ब्लॉग देख न पाऊं |
क्या आप ऐसा संभव मानते हैं कि मैं आपके ब्लॉग को कबी देख ही न पाऊं |
इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
हटाएं[CO="GREEN"] [SI="3"]सर मैंने ब्लॉग ही पाठकों के लिए बंद कर दिया है.... अब तो खुश हो जाईये.... [/SI][/CO]
जवाब देंहटाएं[co="crimsonred"]ब्लॉग बंद मत करो | इस पोस्ट को डिलीट कर दो | एक मशवरा है मानो या न मानो आपकी मर्जी | किसी भी पोस्ट के अंश उठाओ अपने ब्लॉग पर लगाने के लिए, लेकिन ! उस पोस्ट लेखक से उसकी इजाजत लेकर व मूल पोस्ट के लेखक का नाम व लिंक दे कर उन अंश का इस्तेमाल करें अन्यथा नहीं | [/co]
हटाएंअच्छी जानकारी !!
जवाब देंहटाएंजानकारी जबरदस्त लगी.लेकिन थोड़ी कठिन लगी.इसके लिए काफी समय खर्च करना पड़ेगा.और मोहब्बत नामा का लिंक देने का ख़ास आभार.
जवाब देंहटाएंदूसरा आपके नए कॉलोम के बारे में मै यही कहूँगा की किसी को सार्वजनिक नही समझाया जाता.बल्कि उसे अकेले में ये अहसास दिलाना चाहिए की उसने क्या गलती की है.नवज्योत कुमार अच्छे ब्लोगर हैं.इनके ब्लॉग को बंद करने का मुझे बहुत दुःख हुआ.गलती इंसान से ही होती है.जब वो सार्वजनिक स्वीकार कर रहे हैं ,तो उन्हें माफ़ किया जा सकता है.
जानकारी जबरदस्त लगी.लेकिन थोड़ी कठिन लगी.इसके लिए काफी समय खर्च करना
जवाब देंहटाएंपड़ेगा.और मोहब्बत नामा का लिंक देने का ख़ास आभार.
दूसरा आपके नए कॉलोम के बारे में मै यही कहूँगा की किसी को सार्वजनिक नही
समझाया जाता.बल्कि उसे अकेले में ये अहसास दिलाना चाहिए की उसने क्या गलती की
है.नवज्योत कुमार अच्छे ब्लोगर हैं.इनके ब्लॉग को बंद करने का मुझे बहुत दुःख
हुआ.गलती इंसान से ही होती है.जब वो सार्वजनिक स्वीकार कर रहे हैं ,तो उन्हें
माफ़ किया जा सकता है.
मैंने इससे पहले ही ब्लॉग बंद न करने के बारे उपरोक्त टिप्पणी की है |
हटाएंकिसी भी स्क्रिप्ट को पेश करने में कोई बुराई नहीं | लेकिन उसे अपने अंदाज में पेश करना चाहिए | जावा विडियो के लिंक दूंढ में पूरा दिन जाया किया गया था |
यहाँ पर एक बात और स्पष्ट करना चाहूँगा कि बबल टूल टिप के लिए पहले से बहुत से स्क्रिप्ट मौजूद हैं, लेकिन इन ट्रिक्स में GIF या PNG इमेज का इस्तेमाल किया जाता था | इस स्क्रिप्ट में ऐसा नहीं किया गया है ये कोड आधारित स्क्रिप्ट है |
जवाब देंहटाएंविनित जी इतने सारे पकवान एक साथ समझ नही पा रहा हूँ कि पहले कौन सा खाऊ आपको हार्दिक.......धन्यवाद
जवाब देंहटाएंभारत मे लिबर्टी रिजर्व / liberty reserve in india