टास्क मैनेजर को एनेबल कैसे करें


Task Manager Disable
आपने बहुत बार "Task Manger has been disabled by your administator" इस मेसेज को झेला होगा | मेरे साथ भी कई बार ऐसा हो चुका है | कभी-कभी कोई मल्वेयर आपके कंप्यूटर में टास्क मैनेजर को हाइड करके इसे काम करने से रोक देता है |

इस के लिए रजिस्ट्री एडिट करने को कहा जाता है जिसके लिए निम्न प्रकार से रूट में जा कर DisableTaskMgr को डिलीट करने के लिए कहा जाता है |

HKEY_CURRENT_USER\Software\Microsoft\Windows\CurrentVersion\Policies\System

लेकिन जब आप रन कमांड पर Regedit लिख कर एंटर बटन को दबाते है तो निम्न चित्र अनुसार मेसेज उभरता है





task_manager_disabled-1एक और हल करने के बारे में कहा जाता है कि आप इस रजिस्ट्री फ़ाइल को डाउन लोड करके इस पर दो बार क्लिक करके इस समस्या को सुलझा सकते हैं | लेकिन जब इस फ़ाइल को डाउनलोड करने के पश्चात जब आप इस फ़ाइल पर दो बार क्लिक करते हैं तो निम्न चित्र अनुसार मेसेज उभरता है :-




तब माथे पर सलवटें उभरती हैं कि अब क्या किया जाए ? इस समस्या से छुटकारा कैसे पाया जाए ? तो इस समस्या को सुलझाने के लिए पेश है आपके लिए पेश है एक जुगाड़ | ये जुगाड़ WindowXP SP-२ के लिए है |

जो एक नया कम्प्यूटर उपयोक्ता भी इस जुगाड़ को बड़ी आसानी से पूरा कर सकता है | कोई बहुत ज्यादा जानकारी की जरूरत नही है |


पहला कदम

1. सबसे पहले स्टार्ट बटन पर क्लिक करें |

2. अब रन बटन पर क्लिक करें

3. अब यहाँ पर Gpedit.msc टाइप करें |

4. अब एंटर बटन दबाएं | निम्न चित्र अनुसार ग्रुप-पालिसी विंडो खुलेगी | आप निम्न चित्र अनुसार प्रक्रिया अपनाएं |

disable-task-manager-1

इस चित्र को बड़े प्रारूप में देखने के लिए इस चित्र पर क्लिक करें



पांच नंबर आप्शन पर दो बार क्लिक करने पर निम्न चित्र अनुसार विंडो उभरेगी | आप इस चित्र अनुसार प्रक्रिया अपनाएं |

disable-task-manager-1

इस चित्र को बड़े प्रारूप में देखने के लिए इस चित्र पर क्लिक करें



यदि आप इस चित्र अनुसार इस प्रक्रिया को समझ नहीं पाए तो आप निम्न विडियो को देख सकते हैं :-



दूसरा कदम

1. सबसे पहले स्टार्ट बटन पर क्लिक करें |

2. अब रन बटन पर क्लिक करें

3. अब यहाँ पर gpupdate /force टाइप करें | बेहतर होगा कि आप इसे यहाँ से कापी कर लें |

4. अब एंटर बटन दबाएं | निम्न चित्र अनुसार गgpupdae.exe विंडो खुलेगी व फिर अपने आप बंद हो जायेगी |

gpupdate



5. अब आप तुरंत ही CTRL+ALT+DELETE ये तीनों कीज़ एक साथ दबाएं | तुरंत ही निम्न चित्र अनुसार Window Task Manager विंडो दिखाई देगी | इसके बाद जब भी आपको Window Task Manager की जरूरत पड़े आप पहले स्टार्ट बटन पर > फिर रन बटन पर, व gpupdate /force टाइप करने के बाद फिर एंटर बटन को दबाने के बाद तुरंत CTRL+ALT+DELETE तीनों कीज़ एक साथ दबाएं | Window Task Manager विंडो दिखाई देगी

gpupdate





क्या आपको जुगाड पसंद आया ? यदि हां !!! तो अपने विचारों से अवगत कराएं |

"टिप्स हिन्दी में ब्लॉग" की हर नई जानकारी अपने मेल-बॉक्स में मुफ्त पाएं ! Save as PDF

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
  1. Very good Method to enable Task manger in computer , Yes this is normal problem that 's show in many compute. after reading your this post i bookmarked your blog . your all post is too good.

    Learn Computer In Hindi | Computer Tricks in Hindi

    जवाब देंहटाएं

आपकी टिप्पणी मेरे लिए मेरे लिए "अमोल" होंगी | आपके नकारत्मक व सकारत्मक विचारों का स्वागत किया जायेगा | अभद्र व बिना नाम वाली टिप्पणी को प्रकाशित नहीं किया जायेगा | इसके साथ ही किसी भी पोस्ट को बहस का विषय न बनाएं | बहस के लिए प्राप्त टिप्पणियाँ हटा दी जाएँगी |