CSS3 Animation @keyframes Rule
2. सबसे पहले आप निम्न बटन पर कलिक करके इस कोड को अपने ब्लॉग पर स्थापित कर लें |
3. अब निम्न कोड को ध्यान से देखें | आपने भी इसी प्रकार से लिखना है |
<p class="kesri">
<keyframe_animation>टिप्स हिंदी में </keyframe_animation>
<br class="clear"/>
<br class="clear"/>
<text >आज तक आपने टेक्स्ट को या किसी भी चित्र को दाएं से बाएं या बाएं से दाएं या ऊपर से नीचे या नीचे से ऊपर स्लाइड करते देखा है | पर इस प्रकार के इफेक्ट के लिए या तो जावा स्क्रिप्ट का प्रयोग किया जाता है या फिर फ्लैश का | CSS-3 के नए रूल में इस सबको छोड़ दिया गया है | CSS-3 के नए रूल में भरी भरकम कोड को छोड़ कर छोटा सा कोड अपनाने के बाद एनीमेशन के प्रभाव को दिखे जा सकता है | आप इसी पोस्ट पर एनिमेशन के प्रभाव को देख सकते हैं कि कैसे टिप्स हिंदी में को एक आयत में लिख कर एनीमेशन का प्रयोग किया गया है | इस प्रकार के कोड को अपने ब्लॉग पर स्थापित करके इसका प्रयोग करना काफी आसान है | आप इस कोड में अपने मनमुताबिक बदलाव भी कर सकते हैं, जबकि जावा स्क्रिप्ट में अपने मनमुताबिक बदलाव करना नए ब्लॉगर के लिए संभव नहीं था |</text>
</p>
4. आपने ये प्रक्रिया एडिट मोड में करनी है |
5. बस इतना भर करना है |
क्या आपको ये आई-मैजिक अंदाज़ पसंद आया ? यदि हां !!! तो अपने विचारों से अवगत कराएं |
प्रसंसनीय पोस्ट है.और काफी अच्छी जानकारी है.
जवाब देंहटाएंमोहब्बत नामा
मास्टर्स टेक टिप्स
किसी एक लेबल की कुछ पोस्ट को चलते huye or with thumbnail कैसे दिखायेगें
जवाब देंहटाएंbahut acchi jaankaari !!
जवाब देंहटाएंबहुत सुन्दर जानकारी .आभार.तुम मुझको क्या दे पाओगे?
जवाब देंहटाएं\\\nice one///
जवाब देंहटाएंhtml वेब डिजाइनिंग कोड उदाहरण
जवाब देंहटाएंnoframes टैग noframes तत्व html नमूना