Welcome to "Tip Hindi Mein"
मेरा नाम वनीत नागपाल है |
आप ये ट्रिक्स टिप्स हिंदी में ब्लॉग पर पढ़ रहे हैं |
उम्मीद है आपको ये ट्रिक पसंद आएगी |
1. सबसे पहले निम्न कोड कापी कर लें, व अपनी पोस्ट के एडिट मोड में जाकर इसे पेस्ट कर दें |
<style type="text/css">
.vn:first-letter{
font-size:200%;
color:#f40;}
</style>
2. अब जहाँ पर अपना टेक्स्ट यहाँ पर लिखें लिखा है, वहाँ पर आप अपनी पोस्ट के बारे में विस्तार से लिखें |
<p class="vn">अपना टेक्स्ट यहाँ पर लिखें </p>
क्या आपको ये आई-मैजिक अंदाज़ पसंद आया ? यदि हां !!! तो अपने विचारों से अवगत कराएं |
acchee jaanakaari dhanyavaad.
जवाब देंहटाएंबहुत अच्छी जानकारी है ,और सबसे बड़ी बात ये है की ये हमारे जैसे काफी लोगों के लिए नयी है.शेयर करने का बहुत शुक्रिया.
जवाब देंहटाएंविनीत भाई ,अगर किसी पुरानी पोस्ट को दुबारा भेजना चाहें तो इसका क्या तरीका है ? क्यों की पहले वाली डिलेट करनी पड़ती है.पहले वाली डिलेट भी ना करनी पड़े.वही पोस्ट नयी बनकर आ जाये ऐसा कोई तरीका है तो बताइए.
जवाब देंहटाएंमोहब्बत नामा
मास्टर्स टेक टिप्स
[co="crimsonred"]बहुत ही आसान है | नई पोस्ट अपर कलिक करें | टाइटल पर उस पोस्ट का नया नाम लिखें व उस पोस्ट के सारे टेक्स्ट को कापी करके इस नई पोस्ट पर कापी करने के पश्चात इस नई पोस्ट को पब्लिश कर दें |[/co]
हटाएंकोई भी पुरानी पोस्ट डिलीट करने की जरूरत नहीं है |
हटाएंसर फिर इस तरह तो एक जैसी दो पोस्ट हो जाएगी ना ? पहले वाली अगर डिलेट नही करते ,और नयी वाली भेज दी जाती है तो एक जैसी २ हो जाती है.
हटाएंनई जानकारी देने के लिए ,,,,,आभार विनीत जी,
जवाब देंहटाएंRECENT POST...: जिन्दगी,,,,
काफी दिनो बाद पोस्ट जैसे चकोर को बारिस की बूदे
जवाब देंहटाएंआपको जन्माष्टमी की शुभकामनाये
यूनिक तकनीकी ब्लाग
html भाषा का नमूना कोड स्निपेट
जवाब देंहटाएंपैराग्राफ टैग प्रथम-अक्षर फ़ॉन्ट-आकार कोड नमूना