किसी भी "GIF"फ़ाइल को इंटरनैट से डाउनलोड करने का सबसे आसान तरीका
1tips hindi meशनिवार, मार्च 10, 2012
किसी भी "GIF" फ़ाइल को इंटरनैट से डाउनलोड करने का सबसे आसान तरीका विनीत नागपाल
इस पोस्ट का टाइटल देख कर चौंक गए क्या ? जी हाँ ये सच है किसी भी "GIF" को बड़ी आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है | बस आप उस "GIF" फ़ाइल को अपने माउस के लेफ्ट बटन को दबा कर ड्रैग करके अपने कंप्यूटर के डेस्कटॉप पर ला कर लेफ्ट बटन को छोड़ दे | आप द्वारा ऐसी प्रक्रिया करने पर "GIF" फ़ाइल डाउनलोड हो कर आपके कंप्यूटर दे डेस्कटॉप दृश्यमान होगी | प्रयोग करके देखें | आप इसका एक विडियो निम्न देख सकते हैं |
आपकी टिप्पणी मेरे लिए मेरे लिए "अमोल" होंगी | आपके नकारत्मक व सकारत्मक विचारों का स्वागत किया जायेगा | अभद्र व बिना नाम वाली टिप्पणी को प्रकाशित नहीं किया जायेगा | इसके साथ ही किसी भी पोस्ट को बहस का विषय न बनाएं | बहस के लिए प्राप्त टिप्पणियाँ हटा दी जाएँगी |
अच्छी जानकारी
जवाब देंहटाएं